Army takes Swachch Bharat Abhiyan to the Highest Battle Field

0
143

DAILY CURRENT GK

1.सेना ने उच्चतम युद्ध क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान प्रारंभ किया :-

सियाचिन, दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां प्रत्येक वस्तु को आंतरिक क्षेत्र से लाया जाता है। ग्लेशियर से सभी प्रकार के कचरे को हटाना एक बडी चुनौती है, क्योंकि ये पर्यावरणीय खतरा बन सकते हैं।

स्वच्छ भारत अभियान अक्तूबर 2014 में प्रारंभ हुआ था। तब से लेकर आज तक सियाचिन में सेना 63 टन से अधिक कचरा अपने बेस स्टेशन को भेज चुकी है।

 

 

Army takes Swachch Bharat Abhiyan to the Highest Battle Field  :-

Siachen, the highest battlefield in the world, is a place where everything is ferried from the hinterland. It is a logistics challenge to move all types of waste out of the glacier so that these do not become environmental hazard.

Since October 2014, when Swachch Bharat Abhiyan commenced, Siachen troops have removed and sent back more than 63 tons of garbage to the Base.

 

2.उपराष्ट्रपति ने डॉ. एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी पर स्मारक सिक्का जारी किया औरकुराई ओनरुम इलाईएमएस : लाइफ इन म्यूजिकविषय पर आयोजित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया :-

उप-राष्ट्र पति श्री एम. वेंकैया नायडू ने यहां भारत रत्नि डॉ. एम. एस. सुब्बुकलक्ष्मीी के जन्मकशती के अवसर पर एक स्मा्रक सिक्का  जारी किया और ‘कुराई ओनरुम इलाई-एमएस : लाइफ इन म्यूजिक’ विषय पर आयोजित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। केन्द्री य संस्कृ ति मंत्री (स्वनतंत्र प्रभार) श्री महेश शर्मा कार्यक्रम के मुख्यो अतिथि थे।

 

 

Vice President releases Commemorative Coin on Dr. M.S. Subbulakshmi and inaugurates exhibition ‘Kurai Onrum Illai-MS : Life in Music’  :-

The Vice President of India Shri M. Venkaiah Naidu released a Commemorative Coin on Bharat Ratna Dr. M.S. Subbulakshmi and inaugurated an exhibition entitled “Kurai Onrum Illai-MS: Life in Music” on the occasion of Birth Centenary Commemoration of Dr. M.S. Subbulakshmi here today. Minister of State (Independent charge) for Culture Dr. Mahesh Sharma was the Guest of Honour.

 

3.4 राष्ट्रों के राजदूतों ने राष्ट्रपति के समक्ष अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए :-

तंजानिया, घाना, बुरूंडी एवं पाकिस्तान के राजदूतों ने (19 सितंबर, 2017) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के समक्ष अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।

परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजदूत इस प्रकार है : –

1.महामहिम श्री बराका हरन लुवांडा, तंजानिया के उच्चायुक्त।

2.महामहिम श्री माइकल आरोन नी नोटे ओक्वाई, घाना के उच्चायुक्त।

3.महामहिम श्रीमती स्टेला बडीरीगानिया, बुरूंडी की राजदूत।

4.महामहिम श्री सोहेल महमूद, पाकिस्तान के उच्चायुक्त।

 

Envoys of four nations present credentials to President of India  :-

Envoys of Tanzania, Ghana, Burundi and Pakistan presented their credentials to the President of India, Shri Ram Nath Kovind, at a ceremony held at Rashtrapati Bhavan today (September 19, 2017).

The envoys who presented their credentials were: –

1.His Excellency Mr. Baraka Haran Luvanda, High Commissioner of Tanzania

2.His Excellency Mr. Michael Aaron Nii Nortey Oquaye, High Commissioner of Ghana

3.Her Excellency Mrs. Stella Bdiriganya, Ambassador of Burundi

4.His Excellency Mr. Sohail Mahmood, High Commissioner of Pakistan

 

4.डॉ. जितेन्द्र सिंह पहलीपेंशन अदालतका उद्घाटन करेंगे :-

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) , प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री,कार्मिक लोकशिकायत एवं पेंशन तथा अंतरिक्ष व परमाणु ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह पहली लोक अदालत का उद्घाटन करेंगे।

वे ‘अनुभव’ के तहत उल्लेखनीय योगदान देने वाले पेंशनरों को भी सम्मानित करेंगे।‘अनुभव’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सेवानिवृत्त कर्मचारी सरकार के साथ अपनी कार्य के ‘अनुभव’ को बांटते हैं।

ई- गर्वेनेंस से एम गर्वेनेंस की ओर बढ्ते हुए एक मोबाइल ऐप भी बनाया गया है जिसमें जिसमें पेंशनर्स अपनी सेवाएं व ‘अनुभव’ प्रदान कर सकेंगी। इस संदर्भ में एक पोर्टल भी लॉंच किया जाएगा। माननीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह कल इनका उद्घाटन करेंगे।

 

Dr Jitendra Singh to inaugurate first ‘Pension Adalat’:-

The Union Minister of State (Independent Charge) Development of North-Eastern Region (DoNER), MoS PMO, Personnel, Public Grievances & Pensions, Atomic Energy and Space, Dr Jitendra Singh will inaugurate the first ‘Pension Adalat’ here.

He will also award the Pensioners for their outstanding contribution towards ‘Anubhav’ – a platform for retiring employees for sharing their experience of working with Government.

Moving ahead from e-governance to m-governance, a Mobile App has been created to avail the services of Pensioners’ Portal which will also be launched by Dr Jitendra Singh.

 

5.पेट्रोलियम मंत्री कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित अंतरसरकारी आयोग की 13वीं बैठक के सहअध्यक्ष :-

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्रr प्रधान 19 से लेकर 20 सितंबर, 2017 तक कजाकिस्ताउन के अस्ता ना के दौरे पर रहेंगे।

इस दौरान वह कजाकिस्तावन के अस्ता ना में आयोजित अंतर-सरकारी आयोग (आईजीसी) की 13वीं बैठक के सह-अध्यिक्ष होंगे। कजाकिस्ताकन की तरफ से कजाकिस्ताान के ऊर्जा मंत्री श्री कानत बोजुमबेयेव इस बैठक के सह-अध्यिक्ष होंगे।

आईजीसी की बैठक का उद्देश्य् जुलाई, 2015 और जून, 2017 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रठ मोदी द्वारा की गई कजाकिस्ता न की यात्राओं के दौरान भारत और कजाकिस्तासन के बीच तय किए गए एजेंडे पर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करना है।

 

Petroleum Minister co-chair 13th Inter-Governmental Commission meeting at Astana, Kazakhstan :-

Union Minister for Petroleum and Natural Gas and Skill Development and Entrepreneurship, Shri Dharmendra Pradhan will be visiting Astana, Kazakhstan from 19 – 20 September 2017 to co-chair the 13th Meeting of Inter-Governmental Commission (IGC) with Kazakhstan.

Mr Kanat Bozumbayev, Minister of Energy of Kazakhstan will co-chair the meeting from Kazakhstan side.

The IGC meeting aims to follow up on the agenda set between India and Kazakhstan during the two visits of Prime Minister Shri Narendra Modi to Kazakhstan in July 2015 and June 2017.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com