CURRENT AFFAIRS

0
102

• केंद्र सरकार ने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम करने के लिए जारी निर्देशों को जितने तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है-31 दिसंबर 2020

• जिस मशहूर मंदिर ने आदि महोत्सव (जुलाई-अगस्त) के उपलक्ष पर झंडा फहराया– मीनाक्षी मंदिर

• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जिस देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 आयोजित करना चाहता है- संयुक्त अरब अमीरात

• डीआरडीओ द्वारा भारतीय सेना हेतु स्वदेशी विकसित ड्रोन का यह नाम है- भारत

• ओडिशा सरकार ने जिस लोकप्रिय लोक गीत के नाम पर संबलपुर जिले के ‘बिलुंग गाँव’ का नाम बदल दिया है- रंगबती

• हाल ही में जिस देश ने एक बार पुनः वर्ष 1996 के भू-हस्तांतरण के प्रस्ताव की ओर संकेत देते हुए सीमा विवाद को सुलझाने हेतु भूटान को एक समाधान पैकेज का प्रस्ताव दिया है- चीन

• विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने देश की राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) के निलंबन को जितने और महीने के लिए बढ़ा दिया है- छह महीने

• प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रमिकों की मदद के लिए जिस ऐप को लॉन्च किया है- प्रवासी रोजगार ऐप

• अमेरिका ने जिस देश को ह्यूस्टन में अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया है- चीन

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘वेस्ट टू एनर्जी’ नाम से एक पहल की शुरुआत की है- उत्तराखंड

• हाल ही में जिस बैंक ने देश के सभी जिलों में सैनिटाइजर और मास्क बाँटने का अभियान लॉन्च किया है- पंजाब नेशनल बैंक

• वह देश जिसने चीन से भारत के साथ तनाव कम करने की अपील संबंधी प्रस्ताव पारित किया है- अमेरिका

• ब्रिक्स सीसीआई के लिए सलाहकार के रूप में हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- साहिल सेठ

• हाल ही में जिस देश ने पहले मंगल जांच तियानवेन-1 को वेनचांग अंतरिक्ष यान लॉन्च साइट से लॉन्च किया- चीन

• हाल ही में जिस राज्य के काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों ने इस संयत्र की तीसरी इकाई में पहली बार क्रांतिकता (Criticality) प्राप्त की है- गुजरात

• राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- सुमित देब

• राष्ट्रीय प्रसारण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 जुलाई

• झारखंड में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों को जितने साल तक की जेल हो सकती है- दो साल

• पुडुचेरी सरकार ने कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को जितनी आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है- एक लाख

• जिस राज्य सरकार ने पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले विधेयक पेश करने वाली है- हरियाणा

• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में मधु बाबू पेंशन योजना के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय को शामिल किया है- ओडिशा

• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मनोसामाजिक सहायता प्रदान करने हेतु जिस पहल की शुरुआत की- मनोदर्पण

• जिस देश का नागरिक उड्डयन प्राधिकरण “रावण के उड्डयन मार्गों” पर शोध करेगा- श्रीलंका

• केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिस राज्य में ज़ोरम मेगा फूड पार्क (Zoram Mega Food Park) का उद्घाटन किया- मिज़ोरम

• हाल ही में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की अधिग्रहण विंग ने टी-90 टैंकों के लिये 1512 माइन प्लाउ की खरीद हेतु ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ के साथ जितने करोड़ रुपए के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये-557 करोड़ रुपए

• यूरोपीय संघ ने कोरोना संकट से निपटने हेतु हाल ही में जितने अरब यूरो का फंड बनाने की घोषणा की है-750 अरब यूरो

• रिफ्यूजी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी ने दुनिया में जितने लोगों का रहने का ठिकाना छिन लिया है-16 करोड़

• आईसीसी के लार प्रतिबन्ध का उल्लंघन करने वाले पहले क्रिकेटर जो बन गए हैं- डॉम सिब्ले

• आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जेसन होल्डर को पछाड़कर हाल ही में जो नम्बर वन ऑलराउंडर बन गया है- बेन स्टोक्स

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया है- दिल्ली

• असम सरकार ने घोषणा की कि राज्य में हाल ही में आई बाढ़ में जिस राष्ट्रीय उद्यान के 108 जानवरों की मौत हो गई- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

• जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के सभी निर्वाचित सदस्यों को जितने लाख रुपये के जीवन बीमा कवर की घोषणा की-25 लाख रुपये

• वह देश जिसने हाल ही में हांगकांग के साथ अपने प्रत्यर्पण की व्यवस्था को निलंबित कर दिया है- ब्रिटेन

• हाल ही में जिस देश के शोधकर्त्ताओं ने पूर्वी हिंद महासागर में पहली ‘सुपरजाएंट’ (Supergiant) आइसोपॉड प्रजाति ‘बाथिनोमस रक्सासा’ (Bathynomus Raksasa) की खोज की है- सिंगापुर

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने वाह्य विकास शुल्क और अवसंरचनात्मक विकास शुल्क (Infrastructural Development Charges) की लंबित देयताओं की एकमुश्त वसूली के लिये ‘समाधान से विकास’ नामक  योजना शुरू की है- हरियाणा

• मध्यप्रदेश के जिस राज्यपाल का हाल ही में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया- लालजी टंडन

• अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में जिस टूर्नामेंट को इस साल स्थगित करने का फैसला लिया है- मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप

• विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अध्यक्ष पद के कार्यकाल को जितने बार के लिए सीमित करने का फैसला लिया है- चार के लिए

• जिस राज्य सरकार ने अनुसूचित जातियों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘नवीन रोजगार छतरी योजना’ शुरू की है- उत्तर प्रदेश

• ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने जिस शहर के चेल्म्सफोर्ड क्लब में भारत के पहले सार्वजनिक ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन किया- दिल्ली

• जिस आईआईटी संस्था ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के साथ मिलकर एक पोर्टेबल हॉस्पिटल यूनिट तैयार किया है- आईआईटी मद्रास

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘Waste to Energy’ नामक एक पहल के तहत राज्य में उत्पन्न कचरे से बिजली बनाने का फैसला किया है- उत्तराखंड

• वह राज्य जो साल 2022 तक प्राकृतिक तरीके से खेती करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा- हिमाचल प्रदेश

• भारत और जिस देश ने साइबर हमलों से निपटने में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल

• फीफा ने घोषणा की कि 2022 विश्व कप जिस देश में आयोजित किया जायेगा- कतर

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल साईट ट्विटर पर 6 करोड़ फॉलोवर के साथ जिस स्थान पर पहुँच गए हैं- तीसरे

• यूएई ने जापानी स्पेस सेंटर से हाल ही में जिस मिशन को लॉन्च किया है- होप मार्स मिशन

• अंतरराष्ट्री य शतरंज दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 जुलाई

• भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर को हाल ही में जिसका चेयरपर्सन चुना गया है- एचसीएल टेक

• उद्योग मंडल फिक्की की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना संकट के कारण जितने प्रतिशत नौकरियां घटने के आसार हैं-20 प्रतिशत

• भारत और जिस देश ने मुक्त व्यापार करार (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई है- ब्रिटेन

• भारतीय रिजर्व बैंक ने श्रीलंका को जितने करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा के लिए यहां आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं-40 करोड़ डॉलर

• संयुक्त अरब अमीरात के बाद हाल ही में जिस देश ने भी अपना मंगल मिशन सफलतापूर्वक लांच कर दिया- चीन

• वह राज्य सरकार जिसने कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग करने हेतु रोपड़ स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- पंजाब

• हाल ही में जिस देश ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त राष्ट्र के लिए औपचारिक घोषणा में बीजिंग के क्षेत्रीय और समुद्री दावों को खारिज कर दिया- ऑस्ट्रेलिया

• हाल ही में जिस मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अमला शंकर

• कारगिल विजय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 जुलाई

• भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने अयोध्या में सिविल वर्क और सौंदर्यीकरण के लिए जितने करोड़ रुपए मंजूर किए हैं-55 करोड़ रुपए

• खेल मंत्रालय और भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने जिस देश के कोच यिन वेई का अनुबंध बढ़ाने का फैसला किया है- चीन

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 परीक्षण की जितने अत्या्धुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया- तीन

• हाल ही में जिस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने एक घंटे में COVID -19 का पता लगाने के लिए रैपिड टेस्टिंग डिवाइस विकसित की है- आईआईटी खड़गपुर

• जिस संस्था के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संकट के चलते दक्षिण एशिया के 2.2 करोड़ बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं- यूनिसेफ

• भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को जितने ब्रॉडगेज डीजल इंजन (broad gauge locomotive) सौंपे हैं-10

• सीआरपीएफ स्थापना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 जुलाई

• छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रमुख शहरों में लॉकडाउन की अवधि को जितने तारीख तक बढ़ा दिया है-6 अगस्त

• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार ने जितने लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है-2.10 लाख करोड़ रुपये

• भारत और जिस देश ने 27 जुलाई 2020 को रक्षा उद्योग और प्रौद्योगिकी साझा करने समेत कई क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया है- इंडोनेशिया

• भारत ने यूरोपीय संघ के साथ वैज्ञानिक सहयोग समझौता को जितने साल के लिए नवीनीकरण करने की घोषणा की है- पांच साल

• रूस ने जिस देश को S-400 मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की आपूर्ति पर रोक लगा दी है- चीन

• अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस जिस दिन मनाया जाता है-29 जुलाई

• संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि जिस राज्य में आईएसआईएस आतंकवादियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है-केरल और कर्नाटक

• मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जिस दिग्गज अभिनेत्री का हाल ही में निधन हो गया है- कुमकुम

• विश्व हेपेटाइटिस दिवस जिस दिन मनाया जाता है-28 जुलाई

• भारत ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ नॉर्थ कोरिया (DPRK) को जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की चिकित्सा सहायता प्रदान की है-1 मिलियन अमेरिकी डॉलर

• हाल ही में जिस क्रिकेट बोर्ड ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुतफुल्लाह स्टेनिकजई (Lutfullah Stanikzai) को पद से बर्खास्त कर दिया है- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड

• संयुक्त राष्ट्र के एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में लॉकडाउन के कारण जितने प्रतिशत नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का स्तर घट गया है-70 प्रतिशत