DAILY CURRENT GK

0
175

1.उत्तराखंड: तीन दिन में पीएम मोदी की चार रैली से भाजपा को ताकत मिलना तय –
गढ़वाल और कुमाउं में एक ही दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो चुनावी रैली का प्रभाव आंकने में सिर्फ भाजपाई जुटे हैं ऐसा नहीं है। कांग्रेस में मंथन ज्यादा तेज है। प्रदेश की आधी से ज्यादा सीटें ऐसी हैं जहां हार जीत का अंतर चार हजार से कम रहा है और लगभग एक दर्जन ऐसी सीटें हैं जहां यह अंतर हजार से भी कम रहा है

2. 67 सीटों पर आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, 15 को होगा मतदान –दूसरे चरण में 15 फरवरी को होगा मतदानयूपी विधानसभा की 403 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पश्चिमी यूपी की 73 सीटों के लिए मतदान संपन्न होने के बाद जोर पकड़ चुके दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए प्रचार अभियान आज शाम थम जायेगा।

3.कुलगाम मुठभेड़ के बाद सेना का दावा, कश्मीर में 30 आतंकी अभी भी सक्रिय-
कश्मीर में लगभग 30 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं। उन्हें मार गिराने से कहीं ज्यादा उन्हें जिंदा पकड़ने या फिर आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए मनाने का हर संभव प्रयासकिया जा रहा है। रविवार को अनंतनाग में आरआर के प्रथम सेक्टर कमांडर ने यह दावा किया।

4.नया इतिहास रचने उतरेंगे विराट, जीत से बस 7 विकेट दूर भारत –
हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने अपराजित क्रम को बरकरार रखने उतरेगी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारीमें 103 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। बांग्लादेश के सामने 459 रनों की चुनौती है और वोअब भी 356 रन पीछे हैं। भारत को आज अंतिम दिन जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की जरूरत है

5.जॉली एलएलबी 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका शुरू, दो ही दिन में कमाई 30 करोड़ पार –
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फ़िल्म जॉली एलएलबी2 ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अक्षय कुमार की फ़िल्मों से जैसी उम्मीद रहती है फ़िल्म उस पर खरी उतरी है और फ़िल्म ने दो दिनों में ही 30 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है।

6.जयपुर नगर निगम में 1,716 करोड़ रुपए का बजट पारित –
जयपुर नगर निगम में हुई साधारण सभा बैठक में शहरी सरकार का बजट पेश किया गया। निगम महापौर अशोक लाहोटी ने 2017 से 2018 के लिए एक हजार 716 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो कि पिछले बजट से 363 करोड़ 39 लाख रुपए ज्यादा है।

7.अमेरिकी शेयर बाजार सर्वोच्च स्तर पर, डाओ जोंस ने पहली बार छुआ 20,000 का स्तर –
प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस ने पहली बार 20,000 के आंकड़े को छुआ। भारतीय समयानुसार करीब 10 बजे डाओ जोंस 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 20072.92 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरे सूचकांक नैस्डेक 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 5647.05 के स्तर पर और एसएंडपी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 2295.76 के स्तर पर कारोबार करते दिखे।

8.करदाताओं को ऑनलाइन जवाब देने को 5 दिन की मोहलत, SMS और e-mail भेजने के लिए 15 फरवरी आखिरी दिन –
सरकार ने आयकर विभाग की ओर से एसएमएस और ईमेल के जरिये पूछे सवालों के जवाब देने के लिए करदाताओं को पांच दिन का अतिरिक्त समय दे दिया है। करदाता इन सवालों के जवाब 15 फरवरी तक दे सकेंगे। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने बड़ी संख्या में करदाताओं से उनकी आय के संबंध में सवाल पूछे हैं।

9.वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 में मिलेगा 8 फीसदी का रिटर्न, कैबिनेट ने दी मंजूरी –
केंद्रीय कैबिनेट ने आज सीनियर सिटीजन के लिए पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन (एलआईसी-LIC) 10 साल की अवधि के लिए 8 फीसदी का गारंटीशुदा रिटर्न देगी। यह योजना सरकार की सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय समावेशन कार्यक्रम का एक हिस्सा है।

10.Langer backs Shaun Marsh to bat at six in India –
Shaun Marsh has valuable experience in the subcontinent and should slot into the vacant number six spot in Australia’s batting order for the upcoming tour of India, his state coach Justin Langer has said.

11.North Korea says test launch of new missile type a success –
North Korea said it had successfully test-fired a new type medium-to-long-range ballistic missile on Sunday.

12.Single-point military adviser soon? –
The government is keen on appointing a single-point military adviser within the year to promote synergy among the Services. The issue was discussed in detail during the recent combined commanders’ conference chaired by Prime Minster Narendra Modi.

13.U.S. denies visa to Pakistan Senate’s deputy chairman –
Pakistan’s Senate deputy-chairman and leader of one of the largest Islamic parties in the country was denied a U.S. visa, leading to the cancellation of a two-member delegation’s planned visit to New York to attend a meeting of the Inter-Parliamentary Union at the U.N. headquarters.

14.North Korea test fires ballistic missile –
North Korea fired a ballistic missile into the sea early on Sunday, the first such test since U.S. President Donald Trump was elected, and his administration indicated that Washington would have a calibrated response to avoid escalating tensions.

:- New Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Anushka Academy Subhas Nagar Branch.
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM
:- ” BANK/ SSC” at 3 PM
:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM
:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –
http://www.anushkaacademy.com/

Home