DAILY CURRENT GK

0
204

1.RBI keeps key rates unchanged in 6th bi-monthly monetary policy review :-
The Monetary Policy Committee (MPC) of the Reserve Bank of India (RBI) headed by RBI Governor Urjit Patel has kept the key policy rates unchanged. It was central bank’s sixth bi-monthly and last policy for the financial year 2016-17 and overall the third by the MPC. All six members of the MPC voted in favour of holding rates.

2.Researchers develop battery powered by stomach acid :-
Researchers from MIT have developed a small battery that runs on stomach acids and is capable of powering e-pills to monitor patient health.

3.Arunachal Pradesh becomes first NE State to implement e-Cabinet Solution :-
Arunachal Pradesh became the first state in the northeast to implement e-Cabinet solution for the state cabinet members. It is a powerful governance tool that will be used to streamline its decision-making process. Using this system, state cabinet members can access the cabinet notes before the meeting.

4.81st National Badminton Championship Winners :-
Sourabh Verma has won the men’s singles title in the 81st Senior National Badminton Championships tournament. In the final match, held at Patna (Bihar, he defeated Lakshya Sen by 21-13, 21-12 score.

5.Scientists successfully test male contraceptive on monkeys :-
Scientists from California National Primate Research Centre, US have successfully tested a new male contraceptive ‘Vasalgel’ that blocks sperm flow on monkeys. Now it is waiting for human trials.

6.Narendra Modi hits out at Manmohan, Rahul says PM hurting dignity of Parliament.

7.अब सिर्फ मोबाइल नंबर से खुलेगा बैंक अकाउंट, जल्द शुरू होगी नई सुविधा (i)बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको डॉक्युमेंट्स की लंबी लिस्ट बनाने की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही आप
अपने मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट खोल पाएंगे।
(ii)मोबाइल नंबर के जरिए इंश्योरेंस कराने से लेकर जमीन भी खरीद सकेंगे।
(iii)मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा
(iv)75 लाख आधार कार्डधारक सीधे इससे जुड़ेंगे और हर नागरिक को 1 जीबी का डिजिटल लॉकर मिलेगा।

8.भारतीय तटरक्षक बल ने संयुक्त अरब अमीरात तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभ्यास किया :-
(i)संयुक्त अरब अमीरात के भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने भारतीय नौसेना के जहाज का दौरा किया.
(ii)भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रयास में, भारतीय तटरक्षक
(iii)शिप (आईसीजीएस) समुद्र पावक ने 4 से 7 फरवरी,2017 के बीच मीना अल राशिद (दुबई पोर्ट) में एक सद्भावना यात्रा की शुरुआत की है.

9.आंध्र प्रदेश के पहले स्मार्ट पुलिस थाने का किया जाएगा उद्घाटन :-
(i)आंध्र प्रदेश का पहला स्मार्ट पुलिस थाना काम करने को तैयार है।
(ii)थाने में कॉरपोरेट शैली का कार्यालय, एक हिरासत कक्ष और सीसीटीवी नेटवर्क लगा होगा।
(iii)मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू कल राजधानी क्षेत्र अमरावती के गुुंटूर शहर के नगरमपलेम में राज्य के पहले स्मार्ट पुलिस थाने का उद्घाटन करेंगे।
(iv)यहां प्रवेश करने पर कॉरपोरेट शैली के किसी कार्यालय में होने जैसा महसूस होता है।
(v)थाने में तैनात कर्मचारी सामान्य खाकी वर्दी नहीं पहनेंगे बल्कि इसकी जगह गहरे नीले रंग की पैंट और हल्के
नीले रंग की कमीज पहनेंगे।

10.अंडमान में पहली बार सरपट दौड़ेगी ट्रेन,240 किलोमीटर लंबी लाइन को हरी झंडी :-
(i)अंडमाननिकोबार के पोर्ट ब्लेयर और डिगलीपुर के बीच रेलवे मंत्रालय 240 किलोमीटर लंबी महत्वाकांक्षी रेल
लाइन बनाने जा रहा है।यह रेल लिंक अंडमान के खूबसूरत बीच और हरे भरे इलाकों के बीच से निकलेगी।
(ii)स्टेशन और पुलों से जोड़कर यह रेल लाइन इस द्वीप समूह को रेलवे के मैप पर लाएगी। ऐसा करने वाली यह
पहली रेलवे लाइन होगी।
(iii)रेलवे मंत्रालय जल्द ही इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी देने वाला है।
(iv)रोड से पोर्ट ब्लेयर और डिगलीपुर के बीच की दूरी 14 घंटों में पूरी होती है और पानी के जहाज से यह दूरी पूरी
करने में 24 घंटे लगते हैं।

11.उबेर की उबेरहायर सेवा लांच :-
(i)वैश्विक ऑनलाइन कैब कंपनी उबेर ने सोमवार उबेरहायर सेवा की शुरूआत की, जो एक शहर से दूसरे शहर तक कैब सेवा मुहैया कराएगी।
(ii)कंपनी ने कोच्ची में पायलट लांचिंग के बाद यह सेवा नई दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद,
(iii)विजाग और नागपुर में शुरू कर दी है और जल्द ही नए शहरों में भी इस सेवा की शुरुआत की जाएगी।
(iv)इसमें विशेष रूप से पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों, वरिष्ठ नागरिकों और कार्यरत पेशेवरों की जरुरतों का ध्यान
रखा गया है जो बुकिंग के बाद 12 घंटों तक उबेर कैब का प्रयोग कर सकेंगे।”
(v)इस सेवा के तहत यात्रा की समाप्ति पर भाड़े का आकलन दूरी और यात्रा समय को मिलाकर किया जाएगा। यात्री नकद भुगतान करेंगे और उन्हें ई-रसीद दी जाएगी।

:- New Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Anushka Academy Subhas Nagar Branch.
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM
:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM
:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –
http://www.anushkaacademy.com/

Home