General Knowledge

0
81
  • 1 जून, 2018 को केन्द्र सरकार के काले धन का पता लगाने और कर चोरी में लाने के आयकर विभाग के प्रयासों में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उदेश्य से आयकर विभाग ने किस नई पुरस्का योजना की शुरुआत की है– संशोधित आयकर मुखबीर पुरस्कार योजना

 

  • 1 जून, 2018 को केन्द्र सरकार ने किन राज्यों के बीच जल संझाकरण विवाद को निपटने हेतु कावेरी जल प्रबंधन प्रधिकरण का गठन किया – तमिलनाडु , कर्णाटक , केरल एवं पुदुचेरी

 

  • 1 जून, 2018 को केन्द्र सरकार ने वित् वर्ष 2018 -19  और 2019 -20 के लिए कुल 325 करोड़ रूपये की लगत से किस योजना की शुरुआत की– सेवा भोज योजना

 

  • 2 जून, 2018 को किस देश के प्रधान मंत्री ने देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच इस्तीफा देने की घोषणा की– जॉर्डन के प्रधानमंत्री हानी अल – मुल्की

 

  • 3 जून, 2018 को भारत ने परमाणु हत्यार ले जाने में सक्षम और स्वदेशी में विकसित लंबी दुरी की किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया– अग्नि -5

 

  • 4 जून, 2018 को कृषि एवं किसान कल्याण ने किसानो को उत्तम तकनीक और आये बढ़ने के बारे में सहायता और सलाह प्रदान करने के उदेशीय से किस अभियान को आरंम्भ किया– कृषि कल्याणअभियान

 

  • 4 जून, 2018 को भारतीय रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गया– महेश कुमार जैन

 

  • 4 जून, 2018 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने लोगों को डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरूक करने के अलावा सुरक्षित बैंकिंग प्रणाली अपनाने के उदेश्य से किस कार्यक्रम को शुरू किया – वित्तीय साक्षरता सप्ताह
  • 4 जून, 2018 को किस देश ने महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना शुरू किया – सऊदी अरब

 

  • 4 जून, 2018 को विमान सेवा कंपनी ‘गो-एयर’ ने किसे अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियक्त किया है– कर्नेलिस रिसविक

 

  • 5 जून, 2018 को केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली में ‘भारत के प्रधानमंत्री’ नमक सग्रहालय की स्थापना हेतु किन तीन उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया है– शक्ति सिंह पैनल , स्वपन दासगुप्तापैनल , शक्ति सिंह पैनल

 

  • 5 जून, 2018 को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया– विश्व पर्यावरण दिवस

 

  • 5 जून, 2018 को को जारी ‘पर्यावरण सूचकांक’ में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त  हुआ  –  177वां(प्रथम–स्वीट्जरलैंड)

 

  • 6 जून, 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2013 से मातृ मृत्यु दर में कितना प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है22%

 

  • 6 जून, 2018 को जारी ‘वैश्विक शांति सूचकांक -2018 ‘ की सूचि में भारत किस स्थान पर रहा137वां(प्रथम– आइसलैंड )

 

  • 6 – 8 जून, 2018 के मध्य ‘महिला राजनितिक नेत्रियों का वैश्विक शिखर सम्मेलन , 2018 ‘ कहाँ आयोजित किया गया– लिथुआनिया में

 

  • 7 जून, 2018 को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2000 रन बनानेवाली पहली भारतीय महिला कौन बनीमितली राज

 

  • 7 जून, 2018 को किस राज्य सरकार ने राज्य में व्यवसाय को सरल बनाने हेतु ‘बिज़नेस फर्स्ट पोर्टल’ लांच किया– पंजाब सरकार

 

  • 7 जून, 2018 को विश्व बैंक ने 6000 करोड़ की लगत से भारत की किस केन्द्रीय क्षेत्र योजना को अनुमति प्रदान की– अटल भूजल योजना
  • 8 जून, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने किसे त्रिपुरा का राजकीय फल घोषित किया– क्वीनपाइनप्पल

 

  • 8 जून, 2018 को विश्व भरमें किस दिवस के रूप में मनाया गया– विश्व महासागर दिवस

 

  • 9 -10 जून, 2018 के मध्य 18वां शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मलेन कहाँ संम्पन हुआ– कविंगडाओ(चीन)

 

  • 10 जून, 2018 को जारी ‘राष्ट्रिय आपदा जोखिम सूचकांक ‘ के तहत किस जिले को सर्वाधिक आपदा जोखिम वाला जिला मन गया है– उत्तर 24 परगना

 

  • 10 जून, 2018 को ‘फ्रेंच ओपन -2018 के तहत पुरुष एवं महिला एकल को ख़िताब किसने जीता – क्रमशः रॉफेल नडाल एवं सिमोना हालेप

 

  • 10 जून, 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार ’11वां विश्व हिंदी सम्मेलन ‘ 18 -20  अगस्त , 2018 के बीच कहाँ आयोजित किया जायेगा – मॉरीशस में

 

  • 11 जून, 2018 को रेलवे मंत्रालय द्वारा यात्रियों की शिकायतों के निवारण हेतु किस ऐप को लांच किया गया – रेल मदद

 

  • 12 जून, 2018 को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेद दिवस

 

  • 12 जून, 2018 को भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा ‘खेलो इंडिया ‘ योजना के अंतर्गत जम्मू एवं कश्मीर राज्य में ब्लॉक स्टार पर खेलों के लिए कितने करोड़ रूपये की अनुदान सहायता स्वीकृत की गई है 14.30 करोड़ रूपये

 

  • 14 जून, 2018 को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – विश्व रक्त दान दिवस

 

  • 14 जून, 2018 को ’21वे फीफा विश्व कप फूटबाल 2018 ‘ का शुभारंभ कहाँ में हुआ – रूस में
  • 14 जून, 2018 को पर्यटन राज्य मंत्री के०जे० अल्फोंस ने भारत को आध्यात्मकता , विरासत, संस्कृति , योग जैसे क्षेत्रों में प्रमुख अनुभवों के इर्द- गिर्द घूमते सर्वांगीण लक्ष्य के उदेश्य के किस वेबसाइट को लांच किया – अतुल्य  भारत   

 

  • 17 जून, 2018 को मेसेडोनिया ने अपने देश का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है – उत्तरीमेसेडोनिया गणराज्य

 

  • 17 जून, 2018 को कोलंबिया के सबसे युवा राष्ट्रपति किसे निर्वाचित किया गया – इवान ड्यूक

 

  • 17 जून, 2018 को ‘यूएस गोल्फ चैम्पियनशिप’ का 118वां संस्करण किसने जीता – ब्रुक्स कोएप्का

 

  • 18 जून, 2018 को ‘बीसीसीआई’ के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर प्रुस्कार से किसे सम्मानित किया गया – विराटकोहली

 

  • 18 जून, 2018 को यूरोपीय सिनेमा पर प्रकाश डालने के लिए ‘यूरोपीय संघ फिल्म महोत्स्व ‘ का शुभारंभ कहाँ किया गया – नई दिल्ली में

 

  • 19 जून, 2018 को किस राज्य मेंभारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद वहां के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया – जम्मू कश्मीर

 

  • 19 जून, 2018 को ‘फेमिना मिस इंडिया 2018 ‘ का ख़िताब किसने जीता – अनुकृति वास (तमिलनाडु)

 

  • 19 जून, 2018 को किस देश ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद छोड़ने की घोषणा की – यूनाइटेड स्टेट

 

  • 19 जून, 2018 को किस राज्य सरकार ने राज्य की पंचयतों को सात सामाजिक मानदंडों के आधार पर स्टार रैंकिंग देने के उदेश्य से ‘7 स्टार ग्राम पंचायत रेनबो योजना की शुरुआत की – हरियाणा सरकार

 

  • 20 जून, 2018 को ‘इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2018 ‘ के तहत परियोजनाओं के कार्यन्वयन में तेज गति प्रदर्शित करने पर किस शहर को सिटी अवार्ड के लिए चुना गया – सूरत

 

  • 20 जून, 2018 को विश्व का पहला मानवतावादी फोरेंसिक केन्द्र का आरंभ कहाँ हुआ – गुजरात में

 

  • 20 जून, 2018 को किस राज्य सरकार ने किसानों की बिजली समस्या के समाधान हेतु ‘सूर्य शक्ति किसान योजना ‘ शुरू की है – गुजरात सरकार ने

 

  • 20 जून, 2018 को किसने मुख्य आर्थिक सलहाकार पद से इस्तीफा दे दिया – अरबिंद सुब्रमण्यन

 

  • 20 जून, 2018 को कौन सा दिवस मनाया गया – विश्व शरणार्थी दिवस

 

  • 21 जून, 2018 को ‘भारत खनिज एवं धातु मंच का 7वां संस्करण का उद्घाटन कहाँ हुआ – नई दिल्ली  में