GST की कर दरों में आ सकती है कमी,वित्त मंत्री ने दिए संकेत

0
125

CURRENT GK

1.GST की कर दरों में आ सकती है कमी,वित्त मंत्री ने दिए संकेत :-

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संकेत दिए हैं कि एक बार रेवेन्यू में इजाफा होने के बाद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत स्लैब (टैक्स स्लैब) को कम किया जा सकता है। वस्तु एवं सेवा कर के अंतर्गत वस्तुओं एवं सेवाओं को चार टैक्स स्लैब 5 फीसद, 12 फीसद, 18 फीसद और 28 फीसद में बांटा गया था। इसके अलावा कुछ उत्पादों पर अतिरिक्त मुआवजा उपकर भी लागू है।

 

2.आरकॉम और एयरसेल के बीच विलय समझौता हुआ रद्द :-

टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल ने अपनी बिजनेस मर्जर डील को रद्द कर दिया है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपनी एक रिलीज में कहा, “आर-कॉम और एयरसेल के बीच मोबाइल कारोबार के विलय (मर्जर) का सौदा आपसी सहमति से रद्द कर दिया गया है।” इन दोनों कंपनियों ने मिलकर आर कॉम के मोबाइल कारोबार का एयरसेल के साथ विलय को लेकर सितंबर 2016 में एक समझौता किया था।

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली फर्म ने कहा कि कानूनी और नियामकीय अनिश्चितताएं और निहित स्वार्थ के तहत हस्तक्षेप से प्रस्तावित सौदे के लिए जरूरी मंजूरी प्राप्त करने में काफी देरी हुई है।

कंपनी ने कहा, “भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में काफी प्रतिस्पर्धा के साथ ताजा नीति संबंधी दिशा-निर्देश से क्षेत्र के लिये बैंक वित्त पोषण पर नकारात्मक असर पड़ रहा था। इन वजहों से विलय समझौता रद्द हो गया है। निदेशक मंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है।”

 

3.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में शिरडी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया :-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिरडी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। श्री कोविंद ने शिरडी से मुंबई के लिए अलायंस एयर की पहली उड़ान को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा इस हवाई अड्डे से मुम्बई और शिरडी के बीच दो अन्य कंपनियों की उड़ानें भी शुरू होंगी।

शुरूआत में मुंबई के लिए चार उड़ानें और दिल्ली तथा हैदराबाद से एक-एक उड़ान सेवा उपलब्ध होगी।राष्ट्रपति ने शिरडी में साईंबाबा की समाधि के शताब्दी समारोह का भी उद्घाटन किया।शिरडी से मुंबई तक इस उड़ान को 45 मिनट लगेंगे।

करीबन 350 करोड़ की लागत से बने इस एयरपोर्ट की हवाईपट्टी ढाई हजार मीटर लंबी है तथा उसपर एयर बस ए320 और बोइंग 737 जैसे नैरो बॉडी वाले विमान उतर सकते हैं।

शिरडी के श्री साईंबाबा संस्थान ने इस हवाईअड्डे के निर्माण में 50 करोड़ रूपयों का योगदान दिया है।

 

4.भारत ने म्यांमा और बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर दो आव्रजन चौकियां शुरू की :-

भारत ने म्यामां और बंगलादेश की सीमाओं पर अप्रवासियों के लिए दो जांच चौकियां खोली हैं। गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने मिजोरम के लांगतलाई जिले में ज़ोरिनपुई की चौकी को भारत और म्यामां आने- जाने वालों की जांच के लिए अधिकृत किया है।

केंद्र सरकार ने भारत और बंगलादेश के बीच आवाजाही के लिए मिजोरम के लुंगलेई जिले की कोरपुईछुआ जांच चौकी को अधिकृत किया है।

इन दोनों चौकियों का उपयोग वैध यात्रा दस्तावेजों वाले हर श्रेणी के यात्री कर सकेंगे।मिजोरम में कलादान परियोजना के लिए भारत-म्यामां सीमा पर एक नया सीमा-शुल्क केंद्र बनाने के लिए जोरिनपुई का चयन किया गया है। कवारपुचिया मिजोरम और बंगलादेश की सीमावर्ती नदी के तट पर स्थित है।

 

5.रूस और चीन सहित नौ देशों पर विश्व भारत्तोलन प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर एक वर्ष का प्रतिबंध :-

अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तलन महासंघ ने रूस और चीन सहित नौ देशों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है।

2008 और 2012 ओलंपिक खेलों के डोप परीक्षणों का दोबारा विश्लेषण करने पर महासंघ ने यह कदम उठाया है। रूस और चीन के अलावा आर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, मोल्दोवा, कजाकिस्तान, तुर्की और यूक्रेन पर रोक लगाई गई है।

 

6.सभी रेलवे स्टेशनों पर पैदल पार पथ अनिवार्य, महाप्रबंधकों को सुरक्षा संबंधी सभी मुद्दों पर निर्णय लेने का अधिकार: पीयूष गोयल :-

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देश में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैदल पार पथों पर विशेष ध्यान देते हुए अनेक उपायों की घोषणा की है। यात्री सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए कल मुम्बई में श्री गोयल ने रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

मुम्बई में एक भीड़ भरे स्टेशन में हुई भगदड़ में 23 लोगों की मौत के बाद बैठक में रेल मंत्री ने कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों पर पैदल पार पथ अब अनिवार्य होंगे। इन पुलों को सुरक्षा मदों के अंतर्गत रखा जाएगा और इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बजट में कोई कमी नहीं की जाएगी।

 

7.ऑस्ट्रिया में बुर्का और नक़ाब जैसे पर्दों पर प्रतिबन्ध लगाने वाला कानून लागू :-

ऑस्ट्रिया में बुर्का और नक़ाब जैसे पर्दों पर प्रतिबन्ध लगाने वाला कानून लागू हो जाएगा। सरकार ने कहा है कि ऑस्ट्रियाई लोगों और अन्य देशों से आकर वहां रहने वाले लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण तालमेल के लिए ऑस्ट्रियाई मूल्यों का सम्मान औऱ उन्हें स्वीकार करना मूल शर्तें हैं।

सरकार ने यह भी कहा कि कुछ परिस्थितियों में कानून में छूट दी जा सकती है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विदूषक का मुखौटा, चिकित्सा कारणों से मास्क पहनना और ठंड के मौसम में स्कार्फ बांधना शामिल है।

 

8.अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा, पद की रेस में दो भारतीय :-

अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री टॉम प्राइस के इस्तीफा देने के बाद अब मीडिया में दो भारतीय अमेरिकियों के उनकी जगह लेने की चर्चा है। आधिकारिक यात्रा पर महंगे निजी विमान के इस्तेमाल के आरोपों के बीच प्राइस ने शुक्रवार को इस्तीफा दिया। प्राइस ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि उन्हें अफसोस है कि हालिया घटनाओं ने उनके स्वास्थ्य विभाग के लिए किए सभी कामों से ध्यान हटा दिया।

मई तक 26 निजी विमानों का इस्तेमाल करने के मामले में प्राइस माफी भी मांग चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्राइस पर आधिकारिक यात्राओं के लिए महंगे चार्टर्ड विमान का इस्तेमाल करने का आरोप था। गुरुवार को उन्होंने इसके लिए 50,000 डॉलर का चेक दिया था।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार पर इस पूरे विमान का खर्च 10 लाख डॉलर आया था। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्राइस का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और डॉन जे राइट को कार्यवाहक मंत्री नियुक्त किया गया है।

 

9.अमरीकी राष्ट्रपति 3 से 14 नवम्बर तक अपनी पहली एशियाई यात्रा करेंगे :-

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प नवम्बर में एशिया की अपनी पहली यात्रा करेंगे जिसमें वे जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपीन्स जाएंगे।

व्हाइट हाउस ने कल इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 3 से 14 नवम्बर की इस यात्रा के दौरान श्री ट्रम्प कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

 

10.रिटर्न न भरने वाले 700 पीएफ ट्रस्टों पर होगी कार्रवाई :-

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने क्षेत्रीय कार्यालयों से 700 पीएफ ट्रस्टों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। इन ट्रस्टों ने ऑनलाइन रिटर्न दाखिल नहीं किए हैं। केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त (सीपीएफसी) द्वारा की गई समीक्षा में 700 से अधिक निजी पीएफ ट्रस्टों द्वारा ऑनलाइन रिटर्न दाखिल नहीं करने की यह बात सामने आयी थी।

ईपीएफओ ने बताया कि आयुक्त ने क्षेत्रीय कार्यालयों को इन ट्रस्टों द्वारा ऑनलाइन रिटर्न भरा जाना सुनिश्चित करने को कहा है।

ऐसा ना करनेवालों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया है। ऐसे ट्रस्टों को मिली छूट रद्द की जा सकती है। ट्रस्टों  से कहा है कि वे 84 लाख सदस्यों को विभिन्न तरीके से अंशदान की जानकारी दें।

 

11.सेनफ्रांसिस्को ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दीपिका पल्लीकल पराजित :-

सेनफ्रांसिस्को ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत की दीपिका पल्लीकल को हार का सामना करना पड़ा। दीपिका को मलेशिया की निकोल डेविड ने सेमीफाइनल में 11-3, 11-0, 11-5 से हराया।

फाइनल में निकोल का मुकाबला इंग्लैंड की सारा जेन पैरी से होगा। पैरी ने सेमी फाइनल में मौजूदा चैम्पियन लौरा मस्सारो को हराया था।