After the mysterious attacks, the US called back half their diplomats from Cuba

0
137

DAILY CURRENT GK

1.80 लाख से अधिक लोगों ने शहरों और कस्बों में स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लिया :-

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित किए गए स्वच्छता विषय पर स्थल पर चित्रकला प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के 200 से भी अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया और रंगों के माध्यम से स्वच्छता विषय पर अपने विचारों और दृष्टिकोण को उकेरा।

ज्ञान भारती स्कूल साकेत ने 8-10 और 11-14 आयु वर्ग की दोनों श्रेणियों में पहला स्थान हासिल किया। इन दोनों श्रेणियो में मास्टर सुभम समंतरे और सुश्री श्रेया समंतरे ने पुरस्कार हासिल किया है।

 

Over 80 lakh people took part in Swacchat Hi Sewa campaign in cities and towns  :-

The on the spot painting competition on the theme of Swacchataorganized by CPWD witnessed enthusiastic participation with over 200 students from 15 schools showcasing their ideas and vision about cleanliness in colors.

Students of Gyan Bharti School, Saket won the first prize in both the categories in the age groups of 8-10 and 11-14 years. Master ShubhamSamantaray and Ms.Shreya Samantaray have won in respective categories.

 

2.एफबी ग्रुप को स्वयंसेवी नागरिक कार्य योजना के लिए ‘मेरी दिल्ली इसे साफ रखें’ के लिए स्वच्छता पुरस्कार :-

फर्टिलाइजर समिति क्रिभको को कल स्वच्छ भारत मिशन शहरी की तीसरी वर्षगांठ पर आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित करेगा। क्रिभको ने शहरी क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन के जरिए कम्पोस्ट की मार्किटिंग में अग्रणी स्थान हासिल किया है।

मंत्रालय ने शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में 20 लोगों और 7 एजेंसियों का चयन किया है। इन्हें सम्मानित किया जाएगा।

क्रिभको को कंपनी श्रेणी में भी चुना गया है। क्रिभको ने वर्ष 2016-17 में 22,768 टन उच्च गुणवत्ता की बिक्री की है।

 

FB Group ‘My Delhi Keep It Clean’ gets Swacchata Award for voluntary citizen action :-

Fertilizer Cooperative, KRIBHCO will be conferred the Swacchata Award tomorrow by the Ministry of Housing & Urban Affairs on the occasion of the third anniversary of the launch of Swacch Bharat Mission(Urban) for leading in marketing of compost made from Municipal Solid Waste.

The Ministry will felicitate 20 individuals and agencies in 7 categories for significant contribution towards furthering the Clean India objective in urban areas.

KRIBHCO has been chosen among the Companies category for marketing the highest quantity of 22,768 tons of compost during 2016-17.

 

3.मुख्यालय समन्वित रक्षा स्टाफ ने अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया :-

मुख्यालय समन्वित रक्षा स्टाफ ने अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया। इस स्मारक दिवस के अवसर पर आईडीएस के चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी चेयरमैन (सीआईएससी) लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने नई दिल्ली में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर सशस्त्र सेनाओं के पराक्रमी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आईडीएस के सेना, नौसेना और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

Headquarters Integrated Defence staff celebrates its 17th Raising Day :-

Headquarters Integrated Defence Staff (HQ IDS) celebrated its 17th Raising Day today. To commemorate the momentous occasion, Chief of the IDS to the Chairman Chiefs of Staff Committee (CISC) Lt General Satish Dua paid homage to the valiant martyrs of the Armed Forces by laying a wreath at ‘Amar Jawan Jyoti’, India Gate in New Delhi. Senior officers of the Army, Navy and Air Force of the IDS were present on the occasion. A Tri Services guard was in accompaniment.

 

4.श्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र में वर्धा में सिंडी में 02 अक्तूबर, 2017 को वर्धा ड्राइ बंदरगाह में भूमि पूजन करेंगे :-

वर्धा ड्राइ बंदरगाह 500 करोड़ रूपये की लागत से 350 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा

जहाजरानी, सड़क परिवहन राजमार्ग एवं जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी कल 02 अक्तूबर, 2017 को महाराष्ट्र के वर्धा में सिंडी (रेलवे)  पर वर्धा ड्राइ बंदरगाह में भूमि पूजन करेंगे।

यह ड्राइ बंदरगाह विदर्भ क्षेत्र में उद्योगों को प्रभावी संचालन तकनीक मुहैया कराने के लिए जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह ट्रस्ट ए.एंड.पी.टी द्वारा विकसित किया गया है। इससे बंदरगाह क्षेत्र में कार्गो की सुविधाएं भी बेहतर होंगी।

प्रस्तावित वर्धा ड्राइ बंदरगाह कुल 500 करोड़ रुपये के निवेश से 350 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से बनाए जाने वाले इस बंदरगाह के पहले चरण में 103 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसमें 79 करोड़ रुपये का निजी निवेश शामिल है।

 

Shri Nitin Gadkari will perform Bhoomi Poojan for Wardha Dry Port on 2nd October, 2017 at Sindi in Wardha, Maharastra :-

Wardha Dry Port will be constructed over an area of 350 Acres with an investment of Rs.500 Crore.

The Union Minister of Shipping, Road Transport and Highways and Water Resource, River Interlinking and Ganga Rejuvenation Shri Nitin Gadkari will perform the Bhoomi Poojan ceremony of the Wardha dry port at Sindi (Railway) in Wardha, Maharashtra on 2nd October, 2017.

The Dry Port is being developed by the Jawaharlal Nehru Port Trust (JNPT) in a bid to cater effective logistics services to the industries in Vidarbha region and improve cargo throughput at the Port.

 

5.जेट फ्यूल की कीमतों में हुआ इजाफा, LPG सिलेंडर भी हुआ महंगा :-

जेट फ्यूल यानी कि एविएशन टर्बाइन फ्यूस (एटीएफ) की कीमत में 6 फीसद का इजाफा कर दिया गया है। अगस्त महीने से अब तक कीमतों में यह लगातार तीसरा इजाफा है।

इस इजाफे के साथ ही अब दिल्ली में एटीएफ की कीमत 53,045 रुपए प्रति किलो लीटर, जबकि इससे पहले यह 50,020 रुपए प्रति किलो लीटर पर बिक रहा था यानी यह सीधे सीधे 3,025 रुपए प्रति किलो लीटर का इजाफा है।

कीमतों में लगातार तीसरे महीने हुआ इजाफा: एक सितंबर को कीमतों में 4 फीसद का इजाफा किया गया था यानी 1,910 रुपए प्रति किलो लीटर का इजाफा।

एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़े: एटीएफ के साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। रसोई गैस (एलपीजी) के दाम 1.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं। सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी समाप्त करने के लिए हर महीने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है।

 

Jet fuel prices rise, LPG cylinders costlier :-

he price of Jet Fuel i.e. aviation turbine fuse (ATF) has been increased by 6%. This is the third consecutive increase in prices since August. Along with this increase, the price of ATF in Delhi was Rs 53,045 per kg, compared to Rs 50,020 per kilo liter, which means that it has increased directly by Rs 3,025 per kg.

Prices increased:On September 1, prices were up 4 per cent, i.e. Rs 1,910 per kg liter.

Prices of LPG cylinders also increased: LPG cylinders have also increased with ATF. The price of LPG (LPG) has been increased to Rs 1.50 per cylinder. Government has decided to increase its prices every month to end subsidy on LPG.

 

6.रहस्यमय हमलों के बाद अमेरिका ने क्यूबा से अपने आधे राजनयिकों को वापस बुलाया :-

क्यूबा में अमेरिकी दूतावास कर्मियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। ऐसे में अमेरिका ने क्यूबा स्थित अपने दूतावास के लगभग आधे कर्मचारियों को स्वदेश बुला लिया है। साथ ही अमेरिकियों को चेतावनी दी है कि क्यूबा ना जाएं।

दरअसल, पिछले कुछ समय से क्यूबा में रहस्यमय हमले के कारण अमेरिकी राजनयिकों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा है।

कई राजनयिकों की सुनने की शक्ति ही हमेशा के लिए चली गई है। इसके अलावा भी राजनयिकों को कई अजीब-अजीब परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए अमेरिका ने अपने राजनयिकों को क्यूबा छोड़ने का आदेश दिया है।

 

After the mysterious attacks, the US called back half their diplomats from Cuba :-

Washington, Reuters American embassy personnel in Cuba are constantly attacking.

In this way, the United States has called almost half of its embassy staff in the Cuban country. Along with this, the Americans have warned not to go to Cuba.

In fact, for the past some time, the mysterious attack in Cuba has harmed the health of American diplomats.

The power of listening to many diplomats has gone forever. Apart from this, diplomats are facing many strange problems. Given this, the US has ordered its diplomats to leave Cuba.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com