कैबिनेट ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश सीमा को 7.5 लाख रुपये से दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दी

0
273

CURRENT GK

 

1.केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी, चेन्‍नई और लखनऊ हवाई अड्डों पर नए टर्मिनल भवन बनाने की तीन बड़ी ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी दी :-

Image result for केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने गुवाहाटीकेन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी, चेन्‍नई और लखनऊ हवाई अड्डों पर नए टर्मिनल भवन बनाने की तीन बड़ी ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन पर पांच हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत आयेगी। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने एक ट्वीट में कहा कि लखनऊ के टर्मिनल भवन के निर्माण पर एक हजार 232 करोड़ रूपये का खर्चा आयेगा और यह उत्‍तर प्रदेश की प्रगति में सहायक होगा।

श्री प्रभु ने कहा कि गुवाहाटी के नये टर्मिनल पर एक हजार 383 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इससे एक्‍ट ईस्‍ट नीति को बढ़ावा मिलने के साथ ही पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। चेन्‍नई के नये टर्मिनल भवन के निर्माण पर दो हजार 467 करोड़ रूपये का खर्च आयेगा।

 

2.कैबिनेट ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश सीमा को 7.5 लाख रुपये से दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दी :-

Related imageप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय समावेश और सामाजिक सुरक्षा के प्रति सरकारी प्रतिबद्धता के अंतर्गत प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत निवेश सीमा को 7.5 लाख रुपये से दोगुना कर 15 लाख रुपये करने के साथ-साथ इसकी सदस्यता की समय सीमा को 4 मई, 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 करने की भी मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पहलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मौजूदा योजना में प्रति परिवार 7.5 लाख रुपये की निवेश सीमा को बढ़ाकर संशोधित पीएमवीवीवाई में प्रति वरिष्ठ नागरिक 15 लाख रुपये कर दिया गया है। इस तरह वरिष्ठ नागरिकों को व्यापक सामाजिक सुरक्षा कवर सुलभ करा दिया गया है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 10,000 रुपये तक पेंशन मिल सकेगी।

 

3.मंत्रिमंडल ने इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया और साउथ अफ्रीकन इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स के बीच आपसी मान्‍यता समझौते को मंजूरी दी :-

Image result for Institute of Chartered Accountants of Indiaप्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्डअकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) और साउथ अफ्रीकन इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स (एसएआईसीए) के बीच आपसी मान्‍यता समझौते को मंजूरी दी है। 

ब्‍यौरा :लेखा ज्ञान के उन्‍ययन, पेशेवर एवं बौद्धिक विकास, उनकी संख्‍या में वृद्धि एवं भारत और दक्षिण अफ्रीका में लेखांकन पेशे के विकास में सकारात्‍मक योगदान के लिए आपसी सहयोग ढांचे की स्‍थापना के लिए आईसीएआई और एसएआईसीए के बीच आपसी मान्‍यता समझौते (एमआरए) के संदर्भ में मंत्रिमंडलने यह मंजूरी दी है।

 

4.भारत-दक्षिण अफ्रीका व्यावसायिक शिखर सम्मेलन जोहान्सबर्ग में संपन्न :-

Indian Prime Minister Narendra Modi, talks to African Union Commission chairperson Nkosazana Dlamini-Zuma, as other African leaders look upon the India Africa Forum Summit in New Delhi, India, Thursday, Oct. 29, 2015. More than 40 African leaders are in New Delhi to attend the IAFS 2015. Express photo by Renuka Puri.

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु भारत-दक्षिण अफ्रीका व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में बोलते हुए वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्ययन मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने 29-30 अप्रैल के दौरान दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित भारत-दक्षिण अफ्रीका व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरे का शुभारंभ अनेक द्विपक्षीय बैठकों के साथ हुआ। श्री सुरेश प्रभु ने दक्षिण अफ्रीका के व्यापार एवं उद्योग मंत्री डॉ. रॉब डेविस और स्वाजीलैंड, बोत्सवाना एवं लेसोथो के मंत्रियों से भेंट की। 

 

5.रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 4 रनों से हराया :-

Image result for Delhi thrash Rajasthan by 4 runs in exciting encounterआइपीएल सीजन 11 के 32वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया। फिरोजशाह कोटला में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन बारिश की खलल के चलते यह मैच 20-20 ओवरों की बजाए 18-18 ओवर का कर दिया गया। जब दिल्ली की टीम का स्कोर 17.1 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन था तभी बारिश ने एक बार फिर खेल में बाधा डाली।  जिसके चलते थोड़ी देर तक फिर से खेल बाधित रहा और दोबारा खेल शुरू होने पर डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक राजस्थान को जीत के लिये 12 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया।

 

6.मंगल पर नए अभियान के लिए तैयार नासा का इनसाइट यान :-

क्यूरियोसिटी रोवर के मंगल पर उतरने के छह साल बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने नए अंतरिक्ष यान इनसाइट को लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कैलिफोर्निया के वैंडनबर्ग एयर फोर्स स्टेशन से शनिवार को इसे लांच किया जाएगा। इस अभियान में एक रोबोटिक जियोलॉजिस्ट (रोबोट भूविज्ञानी) भी भेजा जा रहा है जो लाल ग्रह पर गहरी खोदाई कर सतह पर होने वाले कंपनों को मापेगा। इसके साथ ही मंगल के आकार और संरचना का भी गहरा अध्ययन किया जाएगा।

 

7.पांच वर्षो में बैंकों के एक लाख करोड़ रुपये चढ़े घपलों की भेंट, RBI ने दी जानकारी :-

Image result for Right to Informationपिछले पांच वर्षो के दौरान घपलेबाजों ने बैंकिंग सेक्टर की नाक में दम कर रखा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने सूचना का अधिकार (आरटीआइ) के जरिये मांगी गई जानकारियों के तहत कहा है कि पिछले पांच वर्षो में घपलों-घोटालेबाजों ने बैंकों को 23,000 से ज्यादा बार निशाना बनाया है। इन सभी घपलों-घोटालों में बैंकों की एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम फंसी हुई है। 

 

8.भारत और चीन के बीच नाथू ला सीमा से आपसी व्‍यापार फिर शुरू :-

Image result for Mutual trade between India and Chinaभारत और चीन के बीच नाथू ला सीमा के जरिए आपसी व्‍यापार फिर शुरू हो गया है। भारत-चीन सीमा व्‍यापारी कल्‍याण संगठन के महासचिव तेनजिंग सेपेई ने बताया कि डोकलाम गतिरोध के कारण पिछले साल नाथू ला के जरिए केवल दो हफ्ते तक ही कारोबार हो पाया था।

कल दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई जिसमें इस साल व्‍यापार में तेजी और सद्भाव बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई। सिक्कम के नाथू ला बॉर्डर पर आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में दोनों देशों के व्यापारियों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी और आपस में हर संभव सहयोग करने का विश्वास जताया।

 

9.विमान यात्रियों को जल्‍द ही देश में उड़ानों में वाई-फाई की सुवधिा मिलेगी :-

विमान से यात्रा करने वाले लोगों को जल्द ही यात्रा के दौरान वाई-फाई कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। दूरसंचार आयोग ने इस संबंध में आज एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। एक ट्वीट में नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि वे प्रस्ताव के शुरुआती कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेंगे। दूरसंचार विभाग ने पिछले वर्ष भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से उड़ान के दौरान इंटरनेट डेटा और वॉइस सेवाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंसिंग नियमों और विधियों पर अपनी सिफारिशें देने के लिए कहा था। इसके बाद प्राधिकरण ने यह सुझाव दिया कि उड़ान के दौरान मोबाइल संचार की अनुमति कम से कम तीन हजार मीटर की उंचाई तक मान्‍य होनी चाहिए। नियामक ने कहा कि उड़ान के दौरान एयरप्‍लेन मोड में वाईफाई के जरिए इंटरनेट सेवाएं उपलब्‍ध कराई जानी चाहिए।

 

10.EPFO ने जन सुविधा केंद्र की सेवाएं रोकी, डाटा चोरी से किया इन्कार :-

Image result for EPFOकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने ऑनलाइन जन सुविधा केंद्र (सीएससी) के जरिये दी जाने वाली सुविधाएं रोक दी हैं। ईपीएफओ का कहना है कि उसने सीएससी की संवेदनशीलता की जांच लंबित रहने तक इन सेवाओं पर रोक लगाई है। हालांकि ईपीएफओ ने सरकार की वेबसाइट से अंशधारकों के डाटा लीक होने की किसी संभावना को खारिज किया है।

ईपीएफओ का यह बयान 23 मार्च को ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वीपी जॉय द्वारा सीएससी के सीईओ दिनेश त्यागी को डाटा चोरी के संबंध में लिखे पत्र के वायरल होने के बाद आया है। पत्र में कहा गया है कि डाटा चोरी हुआ है।