शिखर वार्ता के लिए शुक्रवार को युद्ध विराम गांव पहुंचेंगे किम जोंग

0
136

CURRENT GK

 

1.प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वराज अभियान की शुरूआत की; जनजातियों  के समस्‍त विकास के लिए रोडमैप का अनावरण किया :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने मध्‍यप्रदेश के मंडला में एक सार्वजनिक सभा में आज राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वराज अभियान की शुरूआत की। उन्‍होंने अगले पांच वर्ष के दौरान जनजातियों के सम्‍पूर्ण विकास के लिए एक रोडमैप का अनावरण किया।

प्रधानमंत्री ने मंडला जिले के मनेरी में भारतीय रेल निगम के एक एलपीजी बॉटलिंग प्‍लांट की आधारशिला रखीं। उन्‍होंने एक स्‍थानीय सरकारी डायरेक्‍टरी भी लांच की।

प्रधानमंत्री ने गांवों के उन सरपंचों का स्‍वागत किया, जिन्‍होंने शत-प्रतिशत धुआं रहित रसोइयों, मिशन इन्‍द्रधनुष के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण और सौभाग्‍य योजना के तहत शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्‍य हासिल किया है।

 

2.CBSE पेपर लीक: आज दोबारा होगी अर्थशास्त्र की परीक्षा, देशभर में बनाए गए 4000 परीक्षा केंद्र :-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षा के तहत 25 अप्रैल बुधवार को 12वीं कक्षा के कुल छह लाख छात्र अर्थशास्त्र की परीक्षा देंगे। इसके लिए देशभर में चार हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मालूम हो कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद इस विषय की परीक्षा सीबीएसई ने रद कर दी थी।

इस परीक्षा से सीबीएसई ने विदेश में संबद्धता प्राप्त स्कूलों के छात्रों को छूट दी है। सीबीएसई के अनुसार यह परीक्षा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित होगी।

 

3.ईडी ने जब्त की बैंक को चूना लगाने वाली फर्म की 1122 करोड़ की संपत्ति :-

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंकों से 2654 करोड़ रुपये का लोन लेकर घोटाला करने के आरोप में पकड़े गए डायमंड पावर इन्फ्रास्टचकर लिमिटेड के निदेशकों व कंपनी की आज 1122 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। 

ईडी ने डायमंड पावर व इसके प्रमोटर की वडोदरा में माई फेयर, माईफेयर अट्रियम, होटल, डुप्लेक्स, बंगले व फ्लैट मिलाकर कुल एक हजार 122 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। 19 विविध बैंकों को 2654 करोड़ का चूना लगाकर ये तीनों फरार हो गए थे। डायमंड पावर के चैयरमेन व प्रमोटर एसएन भटनागर व उनके पुत्र व कंपनी के निदेशक सुमित भटनागर, अमित भटनागर को गत दिनों सीबीआइ व एटीएस ने एक संयुक्त अॉपरेशन कर राजस्थान के उदयपुर से पकड़ कर लाई थी। सीबीआइ की कार्रवाई के बाद से तीनों आरोपी उदयपुर के होटल पारस महल में छिपे थे।

 

4.मोदी-चिनफिंग वार्ता का एजेंडा तय नहीं, चीन में प्रधानमंत्री का होगा जोरदार स्वागत :-

तीन दिनों बाद केंद्रीय चीन के औद्योगिक शहर वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात को वैसे तो अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। लेकिन यह तय हो गया है कि दोनो नेताओं के बीच की यह मुलाकात पूरी तरह से अनौपचारिक होगी। इसमें दोनो देशों के रिश्तों में चुभने वाले मुद्दों का तत्काल हल निकालने की कोशिश से ज्यादा इन मुद्दों पर एक दूसरे के रुख को समझने की होगी। अगर सब कुछ ठीक रहा है तो दोनो देश अनौपचारिक तौर पर इस तरह की मुलाकात का सिलसिला आगे भी जारी रख सकते हैं।

 

5.शिखर वार्ता के लिए शुक्रवार को युद्ध विराम गांव पहुंचेंगे किम जोंग :-

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के कोरियाई शिखर वार्ता में शामिल होने के ऐतिहासिक फैसले के बाद क्षेत्र में शांति की उम्मीद जगी है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के साथ शिखर बैठक के लिए किम जोंग शुक्रवार को असैन्यकृत क्षेत्र में युद्ध विराम गांव पैनमुंजोम पहुंचेंगे। कोरिया युद्ध के 65 वर्षों बाद पहली बार उत्तर कोरिया का शासक दक्षिण में पांव रखेगा।

 

6.इलेक्टोरल बॉण्ड की बिक्री का तीसरा चरण जल्द होगा शुरू, SBI की 11 ब्रांच से कर पाएंगे खरीद :-

राजनीतिक चंदों में पारदर्शिता लाने के इरादे से पेश किए गए इलेक्टोरल बॉण्ड का तीसरा चरण जल्द शुरू होने वाला है। ये बॉण्ड जारी किए जाने की तारीख से अगले 15 दिनों तक के लिए ही वैलिड होंगे। किसी पार्टी की ओर से जमा कराए गए इलेक्टोरल बॉण्ड को उसी दिन उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

एसबीआई को तीसरे चरण की बिक्री के लिए इलेक्टोरल बॉण्ड को इश्यू करने और इनकैश कराने के लिए अधिकृत किया जा चुका है। इन बॉण्ड की खरीद एसबीआई की अधिकृत 11 शाखाओं से ही की जा सकेगी। वहीं आप इन बॉण्ड को 1 मई 2018 से 10 मई 2018 के बीच खरीद सकते हैं।

 

7.Google के सीईओ सुंदर पिचाई को इस हफ्ते मिलेंगे 2500 करोड़ रुपये, जानें क्या है वजह :-

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई को इस बुधवार 2,524 करोड़ कैश मिलने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2014 में हुए उनके प्रमोशन के बाद उन्हें 3,53,939 का रिस्ट्रिक्टेड शेयर का अवॉर्ड दिया गया था। आपको बता दें, रिस्ट्रिक्टेड शेयर वो शेयर होते हैं जिन्हे कुछ समय बाद ही बेचा जा सकता है। गूगल के सीईओ को जब ये शेयर मै थे उसके बाद से इन शेयरों की कीमत में 90 प्रतिशत तक का उछाल आ चुका है। बता दें, ये शेयर गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने जारी किए थे। अब इन शेयर्स की कीमत 380 मिलियन डॉलर यानि की 2524 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है।

 

8.आइपीएल 11 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन से हराया, तस्वीरों में देखें मैच का रोमांच :-

आइपीएल11 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। 

 

9.उत्‍तराखण्‍ड को ढांचागत विकास के लिए एशियाई विकास बैंक से एक हज़ार सात सौ करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता :-

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ढांचागत विकास और शहरी क्षेत्रों में सीवेज संयंत्र सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड को 17 अरब रुपए की सहायता देने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है। एडीबी के भारत रेजिमेंट मिशन के निदेशक केनिची योकोयामा ने सोमवार को  देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक बैठक में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में ढांचागत विकास उनकी उच्च प्राथमिकताओं में हैं और बैंक की सहायता राशि का शत-प्रतिशत उपयोग इसी उद्देश्य के लिए किया जाएगा।

 

10.अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय छात्रों के लिए शुरू होगी कल्याण संस्था और हॉस्टल योजना :  केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री :-

केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि उन छात्रावासों में रह रहे सभी विद्यार्थी  रियायती दर पर प्रति महीने 15 किलो अनाज के लिए पात्र होंगे जहां दो तिहाई विद्यार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के हैं। उन्होंने कहा कि कल्याण संस्था और हॉस्टल योजना जल्द ही शुरू की जाएगी।

देश में जितने भी हॉस्‍टल्‍स हैं चाहे गवर्मेंट का हो या प्राइवेट हो और उसमें टू-थर्ड शेड्यूल कॉस्‍ट, शेड्यूल ट्राइब्‍स, बेकवर्ल्‍ड और माइनोरिटी इन लोगों को बीपीएल के रेट पर अनाज दिया जाए। उसी तरीके से जो गर्ल्‍स होस्‍टल्‍स हैं उनमें भी लागू होगा।