मलेशिया के आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के गठबंधन की जीत

0
140

CURRENT GK

 

1.राष्ट्रपति कोविंद 14 वर्षों के बाद सियाचिन की यात्रा करने वाले पहले राष्ट्रपति बने :-

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज (10 मई 2018) सियाचिन बेस कैम्प की यात्रा की तथा वहां तैनात जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कुमार पोस्ट का भी दौरा किया। राष्ट्रपति कोविंद सियाचिन की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय राष्ट्रपति हैं। पिछली सियाचिन यात्रा अप्रैल 2004 में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने की थी। इस प्रकार राष्ट्रपति कोविंद 14 वर्षों के बाद सियाचिन की यात्रा करने वाले पहले राष्ट्रपति हैं।

 

2.श्री रविशंकर प्रसाद ने 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन 2018 में ‘मीडिया विनियमन नीतियां : नैतिकता, नियम और कानून’ पर पूर्ण सत्र को संबोधित किया :-

Image result for Shri Ravi Shankar Prasad.केन्‍द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी तथा विधि एवं न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि भारत सरकार के लिए मीडिया की स्‍वतंत्रता व्यवस्थित समाज का अभिन्न अंग है, जिसे संविधान द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त है और न्यायपालिका के विभिन्‍न निर्णयों में इसे सुदृढ़ किया गया है। आज यहां 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि मीडिया को जानकारी, सलाह और परामर्श देने, प्रसार, आलोचना करने का पूरा अधिकार है। संविधान के तहत मीडिया के अधिकार भी उचित प्रतिबंधों के अधीन हैं।

 

3.अटल टिंकरिंग मैराथन के सर्वेश्रेष्ठ 30 नवोन्मेषों को प्रदर्शित किया गया :-

Related imageभारत के सर्वश्रेष्ठ छात्र नवोन्मेषों की पहचान के उद्देश्य से नीति आयोग के अटल नवोन्मेष मिशन के अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) ने अटल टिंकरिंग मैराथन का आयोजन किया। छह महीने तक चलने वाली यह प्रतियोगिता छह विभिन्न क्षेत्रों पर आधारित है- स्वच्छ ऊर्जा, जल संसाधन, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वास्थ, स्मार्ट आवागमन तथा कृषि प्रौद्योगिकी।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर एटीएल मैराथन के सर्वश्रेष्ठ 30 नवोन्मेषों को एक पुस्तिका के जरिए प्रदर्शित किया गया। इस पुस्तिका में बच्चों, उनके परामर्शदाताओं, शिक्षकों और विद्यालयों के कार्यों का उल्लेख है। इस पुस्तिका को अटल नवोन्मेष मिशन के मिशन निदेशक श्री रमानन रामनाथन के साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने जारी किया।

 

4.दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने 2017-18 में ट्रेनों के परिचालन से संबद्ध सुरक्षा शील्ड हासिल की :-

Image result for South-Western Railwayवर्ष 2017-18 के दौरान दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों के संचालन से संबद्ध सुरक्षा के प्रमुख क्षेत्रों में सभी मंडलीय रेलवे के बीच सर्वश्रेष्ठ आंकड़े और जबरदस्त सुधार दर्ज किया। बेहतर सुरक्षा के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रयासों को मान्यता देते हुए रेल और कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने वार्षिक पुरस्कार समारोह में दक्षिण पश्चिम रेलवे को 2017-18 के लिए रेल मंत्री की सुरक्षा शील्ड प्रदान की। दक्षिण पश्चिम रेलवे में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है। 2014 में इस मंडल में 11, 2015-16 में 8, 2016-17 में 3 और 2017-18 में 1 दुर्घटना हुई।

 

5.नेपाल दे गारंटी तभी भारत 500 और 1000 के पुराने नोट बदलेगा :-

Image result for नेपाल दे गारंटी तभी भारत 500 और 1000 के पुराने नोट बदलेगानवंबर, 2016 में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को प्रतिबंधित करने के बाद भारत काफी आगे बढ़ चुका है, लेकिन नेपाल के लिए यह मुद्दा अभी भी सुलझा नहीं है। नेपाल के बैंकों में और आम जनता के पास अभी भी हजारों करोड़ रुपये के प्रतिबंधित भारतीय नोट हैं। नेपाल सरकार पहले भी भारत सरकार से आग्रह कर चुकी है कि इन नोटों के बदले नए चलन वाले नोट जारी करने की व्यवस्था की जाए। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जब नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली से द्विपक्षीय वार्ता के लिए बैठेंगे तब यह मुद्दा उठाया जाएगा। नेपाल में तकरीबन 1500 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित भारतीय नोट हैं।

इन्हें बदलने के लिए भारत की तरफ से दो शर्त रखी जाएंगी। पहली शर्त यह है कि नेपाल को इस बात की गारंटी देनी होगी कि जो भी व्यक्ति नोट बदले उसकी पहचान बतानी होगी। दूसरा, एक निश्चित सीमा के बाद नोट बदलने के लिए उक्त व्यक्ति को अपनी आय के स्त्रोत का खुलासा करना होगा। अगर नेपाल सरकार इन दोनों बातों के लिए तैयार हो जाती है और इसकी व्यवस्था कर देती है तो भारत की तरफ से वहां प्रतिबंधित नोटों के बदले नए नोट जारी करने की व्यवस्था की जा सकती है।

नेपाल की जनता के पास कितनी प्रतिबंधित राशि है इसका कोई ठोस आकलन तो नहीं है, लेकिन एक वर्ष पहले नेपाल के चैंबर ऑफ कामर्स ने कहा था कि यह राशि एक हजार करोड़ रुपये की हो सकती है। जबकि नेपाल के बैंकों के पास तकरीबन 336 करोड़ रुपये प्रतिबंधित नोट है।

 

6.हैदराबाद का बेहतरीन प्रदर्शन जारी, दिल्ली को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त :-

Image result for हैदराबाद का बेहतरीन प्रदर्शन जारीआइपीएल के 42वें मैच में  हैदराबाद ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी है। यह मुकाबला दिल्ली के घरेलू मैदान  फिरोजशाह कोटला में खेला गया।

 

7.पंजाब के 1127 कॉलेजों के बैंक खाते हुए एनपीए, 100 को नीलामी नोटिस :-

Image result for नॉन परफॉर्मिंग एसेट्सपंजाब के 1127 निजी कॉलेजों के बैंक खाते एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) हो चुके हैं। 100 से ज्यादा कॉलेजों को बैकों की ओर से नीलामी किए जाने का फरमान जारी कर दिया है। ऐसा डॉ. बीआर आंबेडकर छात्रवृत्ति की रकम नहीं मिलने के कारण हो रहा है। राज्‍य के करीब 1650 इंजीनियरिंग, मेडिकल, पॉलीटेक्निक, आर्ट व डिग्री कॉलेजों व आइटीआइ को लगभग तीन साल से डॉ. बीआर आंबेडकर छात्रवृत्ति के 1682 करोड़ रुपये नहीं मिल सका है।

 

8.WTO में अमेरिका का भारत पर आरोप, गेहूं व चावल पर सब्सिडी घटाकर दिखाई :-

Image result for WTOअमेरिका ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसने गेहूं और चावल की सरकारी खरीद में सब्सिडी घटाकर दिखाई है। इस मसले को लेकर उसने भारत के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शिकायत की है। देश में किसानों को उचित आय सुनिश्चित के लिए सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं व चावल की खरीद करती है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और कृषि सचिव सोनी परड्यू ने संयुक्त बयान में कहा कि अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ की कृषि संबंधी समिति के समक्ष भारत के मार्केट प्राइस सपोर्ट (एमपीएस) पर जवाबी प्रतिवेदन दिया है। भारत गेहूं और चावल पर एमपीएस दे रहा है। अमेरिका ने चार मई को यह प्रतिवेदन दिया है। डब्ल्यूटीओ समझौते के तहत पहली बार किसी अन्य देश के उपायों पर किसी देश ने कृषि संबंधी मसले पर जवाबी प्रतिवेदन दिया है।

 

9.अब हिंदी में भी होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, एआईसीटीई की पहल पर सरकार ने दी हरी झंडी :-

Image result for AICTEइंजीनियरिंग की पढ़ाई अब अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी माध्यम में भी होगी। तकनीकी संस्थानों को इससे जुड़े कोर्सो को अब हिंदी माध्यम में पढ़ाने की भी स्वतंत्रता मिलेगी। सरकार ने इसे लेकर तकनीक संस्थानों को सहूलियत दी है। साथ ही इसे प्रोत्साहित करने के लिए इंजीनियरिंग से जुड़ी किताबों को हिंदी में तैयार करने की पहल भी की है। सरकार का मानना है कि इससे छात्रों में इंजीनियरिंग को लेकर रुझान और बढ़ेगा, क्योंकि अभी भाषाई दिक्कत के चलते बड़ी संख्या में छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई से कतराते है।

एआईसीटीई से जुड़े किसी भी कोर्स को हिन्दी में पढ़ाने पर अब कोई प्रतिबंध नहीं है। कोई भी संस्थान हिंदी माध्यम में इसकी पढ़ाई करा सकते है; प्रो. अनिल सहत्रबुद्धे, अध्यक्ष, एआईसीटीई।

 

10.मलेशिया के आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के गठबंधन की जीत :-

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने देश के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। महाथिर के विपक्षी गठबंधन ने 115 सीटें जीती हैं जबकि सरकार बनाने के लिए केवल 112 सीटों की जरूरत है। 60 से अधिक वर्षों से सत्ता में मौजूद बरसीन नैशनल गठबंधन ने 79 सीटें जीतीं हैं और अब कुछ ही सीटों के परिणाम आने बाकी हैं। सत्तारुढ़ होने पर 92 वर्षीय महाथिर दुनिया के सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री होंगे।

 

  1. 31 मई से पहले यातायात के लिए खोलो नवनिर्मित ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रैस-वे : उच्‍चतम न्‍यायालय :-

उच्‍चतम न्‍यायालय ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को 31 मई से पहले नवनिर्मित ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रैस-वे को यातायात के लिए खोलने का निर्देश दिया है ताकि दिल्‍ली में यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सके।

 

12.एशिया प्रशांत पावर इंडेक्स में चौथे स्थान पर भारत :-

Image result for एशिया प्रशांत पावर इंडेक्स में चौथे स्थान पर भारतएशिया और ऑस्ट्रेलिया में फैले एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 25 देशों की सूची में चौथे दर्जे पर भारत है। ऑस्ट्रेलिया के थिंक टैंक लॉवी इंस्टीट्यूट एशिया पावर इंडेक्स में एशिया-प्रशांत के 25 देशों का आकलन किया गया, जिसमें भारत चौथे दर्जे पर है। रिपोर्ट के अनुसार भारत भविष्य की बड़ी ताकत बनने की ओर है। किसी भी देश की ताकत का आकलन 8 चीजों के तहत किया जाता है। इनमें आर्थिक संसाधनों, सैन्य क्षमता, लचीलापन, फ्यूचर ट्रेंड्स, राजनयिक प्रभाव, इकोनॉमिक रिलेशनशिप, डिफेंस नेटवर्क और सांस्कृतिक प्रभाव शामिल हैं। इकोनॉमिक रिसोर्स, सैन्य क्षमता, राजनयिक प्रभाव के मामले में भारत की रैंकिंग चौथी रही लेकिन लचीलेपन के मामले में भारत पांचवां, सांस्कृतिक प्रभाव और फ्यूचर ट्रेंड में भारत का स्थान तीसरा रहा। रिपोर्ट के अनुसार, पावर स्टेटस का बड़ा हिस्सा जापान और भारत के हिस्से है। टोक्यो स्मार्ट पावर है जबकि नई दिल्ली भविष्य में होने वाली ताकत है।