नीति आयोग ने अटल न्यू इंडिया चैलेंजेज लांच करने की घोषणा की

0
141

CURRENT GK

 

1.ईरान ने क्रिप्टोकरेंसी उपयोग करने से बैंकों पर प्रतिबंध लगाया :-

Image result for Iran Bans Banks From Using Cryptocurrencies imagesईरान ने अपने बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

ईरान के केंद्रीय बैंक के अनुसार, प्रतिबंध जरूरी था क्योंकि सभी क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग मनी लोंडरिंग और आतंकवाद के लिए वित्त पोषण और सामान्य रूप से अपराधियों के पैसे को स्थानांतरित करने के साधन के रूप में किया जा सकता है. 

 

2.नीति आयोग ने अटल न्यू इंडिया चैलेंजेज लांच करने की घोषणा की  :-

Image result for Shri Nitin Gadkariनीति आयोग के अटल नवोन्मेषण मिशन ने आज अटल न्यू इंडिया चैलेंजेज लांच करने की घोषणा की, जो प्रधानमंत्री के नवोन्मेषणों एवं प्रौद्योगिकियों को लोगों के लिए प्रासंगिक बनाने के आह्वान के बाद अस्तित्व में आया है। लांच से संबंधित समारोह में नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी एवं जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी, पीने का पानी एवं स्वच्छता राज्य मंत्री श्री एस.एस. अहलुवालिया, नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत एवं एआईएम के मिशन निदेशक श्री रामनाथन रमणन भी उपस्थित थे।

 

3.पर्यटन मंत्रालय ने अतुल्य भारत पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी (वीआर) वीडियो लांच किया :-

Image result for Ministry of Tourism launchesभारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने गूगल इंडिया के सहयोग से आज अतुल्य भारत https://t.co/H1VdcNXBUR पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी (वीआर) अनुभव वीडियो लांच किया। भारत को विविध अनुभवों का एक गंतव्य स्थल बताते हुए केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री के.जे. अल्फोंस ने कहा “भारत एक प्रतिष्ठित गंतव्य स्थल है, जो जलवायु, भूगोल, संस्कृति, कला, साहित्य एवं भोजन के अनूठे अनुभव प्रस्तुत करता है।” मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि सरकार भारत के एवं पूरी दुनिया के लोगों को हमारे देश की समृद्ध विरासत में तल्लीन हो जाने का एक अद्भूत अवसर देना चाहती है। और गूगल के साथ साझेदारी के जरिए सरकार नये और दुनिया के अलग-अलग लोगों को इससे जोड़ना और उन्हें एक अभूतपूर्व तरीके से तल्लीन हो जाने वाली विषय वस्तु प्रस्तुत करना चाहती है।

 

4.हैदराबाद की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए पंजाब के धुरंधर, मिली 13 रन से हार :-

Image result for Sunrisers Hyderabad and Kings XI Punjabआइपीएल 2018 का 25 वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। लो स्कोरिंग इस मैच में हैदराबाद की जीत की उम्मीद कम थी लेकिन एक बार फिर से इस टीम के गेंदबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि सब देखते रह गए। बेहद रोमांचक इस मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब जैसी मजबूत टीम पर 13 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे साथ ही इतने ही अंक के साथ पंजाब तीसरे नंबर पर आ गई। दोनों ही टीमों के 10 अंक हैं लेकिन दशमलव गणना के आधार पर हैदराबाद पंजाब से आगे है। 

 

5.राजस्थान में मनमानी फीस बढ़ाने वाले 7000 निजी स्कूलों को सरकार का नोटिस :-

राजस्थान सरकार ने निजी स्कूलों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए मनमानी फीस बढ़ाने वाले 7000 स्कूलों को मान्यता समाप्ति का नोटिस थमा दिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि या तो स्कूल सात दिन में फीस एक्ट का पालन करते हुए बढ़ी हुई फीस वापस ले लें, नहीं तो मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।

नोटिस के दायरे में सीबीएसइ और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंद्ध स्कूल हैं। इनमें से जयपुर के करीब 600 स्कूल शामिल हैं।

 

6.भारत ने बांग्लादेश को सौंपा हेलीकॉफ्टर व दो टैंक :-

Image result for M-14 helicopter and two PT-76 tanks to Bangladeshभारत ने बांग्लादेश को एम-14 हेलीकॉफ्टर व दो पीटी-76 टैंक सौंप दिए। 1971 के युद्ध की यादों को सहेजने के लिए सुषमा स्वराज ने पिछले साल पड़ोसी देश के दौरे पर यह फैसला लिया था। उपहारों को बांग्लादेश सेना व वायु सेना के संग्रहालयों में प्रदर्शित किया जाएगा।

-1971 के युद्ध की यादों को सहेजने के लिए सुषमा स्वराज ने लिया था पिछले साल फैसला

1971 के युद्ध से जुड़ी जो चीजें बांग्लादेश को सौंपी जा रही हैं, उनमें 25 तरह के हथियार व युद्ध से जुड़े साजोसामान भी शामिल हैं। भारतीय उच्चायुक्त हर्षवर्धन ने कहा कि युद्ध से जुड़ी बाकी चीजें पड़ोसी देश को सौंपी जा चुकी हैं, केवल एम-1 4 हेलीकॉफ्टर, दो पीटी-76 टैंक बाकी थे, जो युद्ध में इस्तेमाल किए गए थे।

 

7.सेंसक्स 126 अंक चढ़कर 34857 के स्तर पर, शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत :-

Image result for Sensexभारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 126 अंक उछलकर 34857 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंक की तेजी के साथ 10646 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.35 फीसद और स्मॉलकैप में 0.50 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा शेयर्स में देखने को मिल रही है।

 

8.नीति आयोग ने विभिन्‍न क्षेत्रों में नवाचार को प्रोत्‍साहन देने के लिए अटल न्‍यू इंडिया चैलेंज की शुरुआत की :-

नीति आयोग के अंतर्गत अटल नवाचार मिशन ने आज अटल नवभारत स्‍पर्धा की शुरुआत की। इस स्‍पर्धा के तहत सफल विचारों के लिए एक करोड़ रूपये तक का अनुदान दिया जाएगा और उसे प्रायोजित भी किया जाएगा। केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह स्‍पर्धा विभिन्‍न नवाचार क्षेत्रों के लिए मील का पत्‍थर साबित होगी।

 

9.दीव 100% नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित होने वाला पहला शहर बना :-

दीव स्मार्ट सिटी भारत का पहला शहर बन गया है, जो दिन के समय 100% नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित हो रहा है जो अन्य शहरों के लिए स्वच्छ और हरा बनने के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर रहा है. दीव 2017 तक गुजरात से अपनी 73% बिजली का आयात कर रहा था. 

अपनी सौर क्षमता को और बढ़ाने के लिए, दीव अपने निवासियों को 1-5 किलोवाट के छत सौर पैनलों को स्थापित करने के लिए 10,000-50,000 की सब्सिडी प्रदान करता है. दीव हर साल करीब 13,000 टन कार्बन उत्सर्जन बचा रहा है.

 

10.ई-कोर्ट शुल्क भुगतान सुविधा का आयोजन करने वाला दक्षिण भारत का पहला कोर्ट बना मद्रास हाई कोर्ट :-

Image result for e-Court Fee Payment Facilityमद्रास हाईकोर्ट ई-कोर्ट शुल्क भुगतान सुविधा शुरू करने के लिए दक्षिण भारत में पहली और देश में कुल आठवीं अदालत बन गयी है. यह संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानिसवामी और मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी द्वारा लॉन्च की गयी थी.

नई प्रणाली वादियों को जो उच्च न्यायालय में केस फाइल करते हैं को ई-स्टाम्प जिसे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों खरीदे जा सकते हैं के माध्यम से न्यायिक स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान सरकार को करने में सक्षम बनाता है. यह स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान करने का आसान और सुरक्षित तरीके का मार्ग प्रशस्त करेगा. 

 

11.भारत ने जीता 8वां दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप :-

भारत ने नेपाल के ललितपुर में आयोजित 8वां दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप जीता है. चैम्पियनशिप के समापन दिवस पर, भारतीय महिलाओं और पुरुषों ने टीम समारोह में जीत हांसिल की. अपनी विजय कायम रखते हुए, भारतीय महिलाओं ने टीम समारोह के फाइनल में मेजबान नेपाल को 5-0 से  हराकर चैम्पियनशिप को अपने नाम कर ली है.
भारतीय पुरुषों ने टीम चैंपियनशिप भी जीत ली है. उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को 3-2 से पराजित कर दिया है. इससे पहले भारतीय महिलाओं ने व्यक्तिगत श्रेणी में सभी 7 स्वर्ण पदक जीते जबकि पुरुषों ने 3 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक जीते. 
भारत ने व्यक्तिगत श्रेणी में 10 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक जीत कर पदक सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. मेजबान नेपाल दूसरे स्थान पर और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर बने रहे.