इंडो-डच स्टाबर्टअप पहल : #स्टाअर्टअप लिंक की होगी शुरूआत

0
109

CURRENT GK

1.मंत्रिमंडल ने कार्मिक प्रबंधन तथा लोक प्रशासन के क्षेत्र में भारत और सिंगापुर के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी  :-

Image result for pmप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रम मोदी की अध्यरक्षता में केन्द्रीरय मंत्रिमंडल ने कार्मिक प्रबंधन तथा लोक प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और सिंगापुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताकक्षर को अपनी स्वीककृति दे दी है।

प्रमुख विशेषताएं –

समझौता ज्ञापन का उद्देश्या शासन संचालन की वर्तमान प्रणाली विशेषकर कार्यबल, कार्यस्थपल तथा नौकरी, जनसेवा डिलिवरी, मानव संसाधन प्रबंधन, सार्वजनिक क्षेत्र सुधार, नेतृत्वर/प्रतिभा विकास तथा ई-गवर्नेंस/डिजिटल सरकार के क्षेत्र में सुधार करना है।

 

2.मंत्रिमंडल ने भारत और फ्रांस के बीच नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हस्तारक्षरित समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी :-

दोनों देशों का उद्देश्या राष्ट्रीचय सौर ऊर्जा संस्थाहन (एनआईएसई), भारत और आई एनर्जी एटॉमिक एट ऑक्स  एनर्जीज़ अल्टरर्नेटिव्सर (सीईए) फ्रांस, के बीच चुने गये क्षेत्रों में अनुसंधान/प्रदर्शन/पायलट परियोजना की पहचान करना है। पारस्प रिक करार पर आधारित दोनों पक्ष आई. एस. ए. सदस्यय देशों में पायलट परियोजना के कार्यान्वञयन और संचालन के लिए काम करेगी। यह सहयोग संयुक्त  अनुसंधान परियोजनाओं, संयुक्त् अनुसंधान एवं विकास, संयुक्त  कार्यशालाओं, अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान जिसमें दोनों देशों के विशेषज्ञों के आदान-प्रदान भी शामिल हैं, सहित अनेक संसाधनों के तौर-तरीकों के माध्य म से हो सकता है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्यो विशेषज्ञों के आदान-प्रदान एवं जानकारी की नेटवर्किंग करना भी है।

 

3.अप्रैल 2018 में विदेशी मुद्रा आय में अप्रैल 2017 के मुकाबले 10.2% की वृद्धि दर्ज की गई :-

Image result for foreign exchange earningsभारतीय रिजर्व बैंक के भुगतान संतुलन के यात्रा मद के क्रेडिट डाटा के आधार पर पर्यटन मंत्रालय भारत में पर्यटन के माध्यम से रुपये और डॉलर के रूप में मासिक विदेशी मुद्रा अर्जन (एफईई) का अनुमान लगाता है।

पर्यटन से विदेशी मुद्रा अर्जन (रुपये में) –

अप्रैल 2017 के 14,260 करोड़ रुपये की तुलना में अप्रैल 2018 के दौरान विदेशी मुद्रा अर्जन 15,713 करोड़ रुपये हुई।

अप्रैल 2017 की तुलना में अप्रैल 2018 में विदेशी मुद्रा अर्जन की वृद्धि दर 10.2% फीसदी रही।

जनवरी-अप्रैल 2018 के दौरान विदेशी मुद्रा अर्जन जनवरी-अप्रैल 2017 की तुलना में 14.2% वृद्धि के साथ जनवरी-अप्रैल 2017 के 60,079 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.2% वृद्धि के साथ 68,629 करोड़ रुपये रही।

पर्यटन से विदेशी मुद्रा अर्जन (डॉलर में) –

अप्रैल 2017 के 2.211 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में अप्रैल 2018 के दौरान विदेशी मुद्रा अर्जन 2.393 अरब डॉलर रही।

अप्रैल 2017 की तुलना में अप्रैल 2018 में विदेशी मुद्रा अर्जन की वृद्धि दर 8.2% फीसदी रही।

जनवरी-अप्रैल 2018 के दौरान विदेशी मुद्रा अर्जन जनवरी-अप्रैल 2017 के 9.044 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में 17.4% वृद्धि के साथ 10.621 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। जनवरी-अप्रैल 2017 में जनवरी-अप्रैल 2016 के मुकाबले 17.5% की वृद्धि रही।

 

4.इंडो-डच स्टाबर्टअप पहल : #स्टाअर्टअप लिंक की होगी शुरूआत :-

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट्ट की भारत में आगामी यात्रा के साथ ही भारत और नीदरलैंड के बीच सभी क्षेत्रों में संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीरद है। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ नीदरलैंड के विदेश व्याकपार एवं विकास सहयोग, स्वातस्य देखभाल, आधारभूत संरचना एवं जल और कृषि एवं खाद्य मंत्री के साथ ही 220 सदस्यों  वाला एक व्या‍पार प्रतिनिधि मंडल भी आयेगा जो भारत में अब तक का सबसे बड़ा व्यापार मिशन होगा।

नवाचार एवं उद्यमिता की भावना को आगे बढ़ाने के प्रयास में इन्वेदस्टा इंडिया (वाणिज्या एवं उद्योग मंत्रालय के तहत भारत सरकार की पहल स्टावर्टअप इंडिया का मेजबान) और नीदरलैंड की सरकार संयुक्तट रूप से इंडो-डच #स्टा र्टअप लिंक पहल शुरू कर रहे हैं। इसकी आधिकारिक शुरूआत 25 मई, 2018 को बेंगलुरू के ताज वेस्टट एंड होटल में की जाएगी। इस पहल से नवाचार एवं उद्यमिता की संयुक्तक चेतना को प्रोत्साहन देने के साथ ही दोनों देशों में स्टाटर्टअप्सल के लिए बाजार के विस्तारर का दोहरा उद्देश्यर पूरा होगा।

 

5.एससीओ देशों ने की आतंक निरोधक सहयोग पर चर्चा :-

Image result for SCO countries discuss terrorism cooperationभारत और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अन्य सदस्य देशों ने आतंकवाद, मादक पदार्थों की तस्करी एवं अंतरराष्ट्रीय अपराध से मुकाबले के लिए सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राजिन्दर खन्ना और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नसीर खान जंजुआ ने एससीओ के अन्य सदस्य देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ चीन के चिंगदाओ शहर में 9-10 जून को होने वाले एससीओ सम्मेलन से पहले मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। भारत और पाकिस्तान को इस समूह में शामिल किये जाने के बाद एससीओ का यह पहला सम्मेलन होगा।भारत और पाकिस्तान को इस समूह में शामिल किये जाने के बाद एससीओ का यह पहला सम्मेलन होगा। चीन की प्रमुख भूमिका वाले इस समूह में भारत और पाकिस्तान के अलावा कजाखस्तान, किर्गीस्तान, रूस, तजाकिस्तान व उज्बेकिस्तान भी शामिल हैं।

 

6.कच्चे तेल का भुगतान भारतीय रुपये में लेने के लिये तैयार है वेनेजुएला :-

Image result for Venezuela is ready to pay crude oil supplies in Indian rupeesवेनेजुएला कच्चे तेल की आपूर्ति का भुगतान भारतीय रूपये में लेने को तैयार है। वेनेजुएला के राजदूत ने यह जानकारी दी। उसका कहना है कि ऐसा कर दोनों देशों को अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंध से बचाया जा सकेगा। भारत में वेनेजुएला के राजदूत अगस्तो मोंटिएल ने कहा कि अमेरिका के प्रतिबंध से उनके देश में कच्चे तेल का उत्पादन प्रभावित हुआ है। राजदूत ने उनके घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करने पर अमेरिका की आलोचना की। वेनेजुएला चाहता है कि भारत उससे तेल खरीदे और रुपये में भुगतान करे। इस राशि से यह दक्षिण अमेरिकी देश भारत से खाद्य उत्पाद और दवाएं खरीद सकता है। वेनेजुएल ने इसी प्रकार की व्यवस्था तुर्की, चीन और रूस के साथ भी की है। भारत के साथ इस प्रकार के भुगतान के लिये मार्च में वित्त और पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ चर्चा की गई।

 

7.राज्य के अंदर ई-वे बिल प्रणाली देशभर में 3 जून से होगी अनिवार्य :-

राज्य के अंदर सामान की आवाजाही के लिए ई-वे बिल प्रणाली 3 जून, 2018 से लागू होगी। सरना ने शेष क्षेत्रों के सभी मुख्य आयुक्तों से कहा है कि वे राज्य प्राधिकरणों के साथ सहयोग करें और इस अधिसूचना को जल्द से जल्द लागू करें। इसके अलावा इसे लागू करने की तारीख का भी समुचित तरीके से प्रचार किया जाए। उन्होंने कहा कि ई-वे बिल प्रणाली उम्मीद के अनुरूप काम कर रही है और एक अप्रैल, 2018 को इसके क्रियान्वयन के बाद से 4.5 करोड़ से अधिक ई-वे बिल निकाले गए हैं।

 

8.कोलकाता ने राजस्थान को 25 रन से हराया, दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद से होगा मुकाबला :-

आइपीएल2018 का एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस पर केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान को 25 रन से हराकर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी। अब केकेआर को फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए दूसरे क्वालीफायर मैच में 25 मई को हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। वहीं इस मुकाबले को हारकर राजस्थान फाइनल की होड़ से बाहर हो गई।

 

9.कुमारस्वा मी ने संभाली कर्नाटक की कमान :-

Image result for resignation of Yeddyurappa in Karnatakaकर्नाटक में येद्दयुरप्पाव के इस्तीफा देने के बाद बुधवार 23 मई को कुमारस्वाुमी ने राज्ये के नए मुख्यउमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हेंक राज्य्पाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष से कई दिग्गज नेता जुटे थे। इनमें कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव आदि प्रमुख थे। उनके अलावा शपथ लेने वालों में राज्य् के डिप्टीत सीएम जीपरमेश्वकर शामिल थे।

 

10.विदेशी मुद्रा संकट में पाकिस्तान, चीन से लिया 1 अबर डॉलर का कर्ज :-

पाकिस्तान ने एकबार फिर अपने सदाबहार मित्र चीन से मदद ली है। इस बार विदेशी मुद्रा संकट टालने के लिए उसने चीन के बैंकों से एक अरब डॉलर का कर्ज लिया है। बुधवार को मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, अच्छे प्रतिस्प‌र्द्धी दर पर पाकिस्तान ने कर्ज लिया है। फाइनेंशियल टाइम्सध के साथ बातचीत में पाकिस्तातन के स्टेछट बैंक के गवर्नर तारिक बाजवा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्हों ने कहा है कि यह कर्ज अच्छी ब्याज दरों पर मिला गया है।

चीन के साथ पाकिस्तालन के वित्तीय, राजनैतिक सहित नजदीकी सैन्यर संबंध हैं। बाजवा के अनुसार चीन के कमर्शियल बैंकों के पास बहुत ज्याकदा लिक्विडिटी है। अखबार के अनुसार इस लोन से पहले भी पाक 1.2 अरब डॉलर का लोन चीन से ले चुका है।

 

11.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने के लिए वित्त मंत्रालय ने ई-कॉमर्स कंपनियों संग किया करार :-

FM Arun Jaitley and Industry bigwigs at the pre budget meeting held at the finance ministry in the capital New Delhi on wednesday. Express Photo by Tashi Tobgyal New Delhi 060116

वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत छोटे उद्यमियों को लोन मुहैया करवाने के लिए दो दर्जन से ज्यादा ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है, जिसमें अमेजन, फ्लिपकार्ट, ओला और उबर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

कर्जदाता, उद्योग और सरकार के बीत इस त्रिस्तरीय साझेदारी का उद्देश्य छोटे व्यवसायों को लोन मुहैया करवाना है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सरकार की एक फ्लैगशिप योजना है जिसका उद्देश्य छोटे उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करवाना है। इन्हें यह लोन बैंक, छोटे वित्तीय बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (एनबीएफसी) और माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन की ओर से दिए जा रहे हैं।

 

12.भारत को AI और रोबोटिक्स का फायदा दिलाने के लिए नीति आयोग और ABB ने मिलाए हाथ :-

Image result for AIएबीबी और नीति आयोग ने आज एक समझौता किया है ताकि देश नवीनतम तकनीकों का फायदा उठा सके। इनमें आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई) और रोबोटिक्स जैसी तकनीक शामिल हैं। इन दो संस्थाओं ने स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट (एसओआई) पर हस्ताक्षर किये हैं। इससे वे एक साथ काम करके डिजिटालाइजेशन, आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई), रोबोटिक्स और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के लिए अर्थव्यवस्था में प्रमुख क्षेत्र तैयार कर सकेंगे। यह बात एबीबी इंडिया ने अपने एक आधिकारिक बयान में कही है।

इस पहल के अंतर्गत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जैसा तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट भी शामिल है। नीति आयोग और एबीबी सरकारी मंत्रालयों के साथ काम करेंगे। साथ ही महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए फीडबैक लेंगे और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन व डिजिटलाइजेशन तकनीक की मदद से इनके लिए समाधान निकालेंगे।