Prime Minister Modi announces investment of Rs 20,000 crore for expansion of defense industrial corridor in UP

0
172

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY, UDAIPUR

 

1.अभिनेता कमल हासन ने किया नई पार्टी मक्कल नीति मैय्यम का गठन :-

तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता कमल हासन ने अपनी नई पार्टी मक्कल नीति मैय्यम का गठन किया। उन्होंने तमिलनाडु के रमानाथपुरम स्थित पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम के आवास से अपनी नई पार्टी की घोषणा की। बाद में मदुरै में एक आम सभा को संबोधित करते हुए श्री हासन ने अपनी पार्टी का झण्डा दिखाया। 63 वर्षीय अभिनेता ने इस अवसर पर कहा कि राज्य की जनता पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकारों के भ्रष्टाचार तथा विफलता से परेशान हैं। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कमल हासन की पार्टी का स्वागत किया है।

 

Actor Kamal Haasan has formed the new party Makkal Policy Maiyam :-

Famous actor Kamal Haasan of his Tamil films formed his new party Makkal Policy Maiyam. He announced his new party from the residence of former President Dr. Abdul Kalam at Ramanathpuram in Tamil Nadu. Later, addressing a general meeting in Madurai, Mr. Hassan showed the flag of his party. The 63-year-old actor said on this occasion that the people of the state are troubled by the corruption and failure of the previous and present government. Kerala Chief Minister P. Vijayan welcomed Kamal Haasan’s party.

 

2.प्रधानमंत्री मोदी ने की यूपी में रक्षा औद्योगिक गलियारे के विस्तार के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा :-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बुंदेलखड के विकास में रक्षा औद्योगिक गलियारे के विस्तार के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि रक्षा औद्योगिक गलियारे का विस्तार आगरा-लखनऊ, कानपुर, झांसी, अलीगढ़ और चित्रकूट तक किया जाएगा, ताकि बुन्देलखंड का विकास सुनिश्चित हो सके। बुंदेलखंड के विकास को विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए अब यह तय किया गया है कि यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक पूरा बेल्ट होगा। इस कॉरिडोर में बीस हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है और यह करीब-करीब ढाई लाख लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर निर्माण करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षमता, नीति, योजना और कार्य प्रदर्शन से प्रगति होती है।

 

Prime Minister Modi announces investment of Rs 20,000 crore for expansion of defense industrial corridor in UP :-

Prime Minister Narendra Modi has announced an investment of Rs 20,000 crore for the expansion of Defense Industrial Corridor in Uttar Pradesh for the development of Bundelkhand. He said that the defense industrial corridor will be extended to Agra-Lucknow, Kanpur, Jhansi, Aligarh and Chitrakoot so that the development of Bundelkhand can be ensured. Keeping in mind the development of Bundelkhand, it has now been decided that the defense industrial corridor in UP will be full belt till the expansion of Agra, Aligarh, Lucknow, Kanpur, Jhansi and Chitrakoot. There is a possibility of investment of Rs 20,000 crore in this corridor and it will create new opportunities for nearly 2.5 million people. The Prime Minister said that the capacity, the policy, the planning and the progress of the work is progressing.

 

3.नीरव मोदी समूह के करीब 145 करोड़ रुपये के बैंक खाते और मियादी जमा खाते जब्त :-

आयकर विभाग ने नीरव मोदी समूह के करीब एक अरब 45 करोड़ रुपये मूल्य के बैंक खातों और मियादी जमा खातों को जब्त कर लिया है। ये राशि 141 बैंक खातों में जमा की गई थी। दूसरी ओर पीएनबी घोटाला मामले में मुम्बई की एक विशेष अदालत ने नीरव मोदी की कंपनी में वरिष्ठ अधिकारी विपुल अंबानी और पांच अन्य लोगों को 5 मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेजा है। सीबीआई ने नीरव मोदी और उनके संबंधी गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 6 लोगों को गिरफ्तार किया।

 

Nearly Rs. 145 crores bank accounts and term deposit deposits of Neerav Modi group seized :-

The Income Tax Department has seized bank accounts and term deposit accounts worth Rs. One crore and 45 crore rupees from the Nirav Modi Group. These funds were deposited in 141 bank accounts. On the other hand, in a PNB scam case, a special court in Mumbai sent senior officer Vipul Ambani and five other persons to Neerav Modi’s company till March 5 in CBI custody. The CBI arrested six people after filing two FIRs against Nirav Modi and Gitanjali James’s owner Mehul Choksi.

 

4.कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे सिंधू और श्रीकांत :-

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत इस साल अप्रैल में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय बैडमिंटन टीम की अगुआई करेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ ने चार अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के गोल कोस्ट में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की। कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए पुरुष वर्ग में श्रीकांत के अलावा, एचएस प्रणय, चिराग शेट्टी, सात्विक साईराज और प्रणव जैरी चोपड़ा को शामिल किया गया है। इसके साथ ही महिला वर्ग में सिंधू के साथ लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा, सिक्की रेड्डी और रुत्विका शिवानी को जगह मिली है। चिराग और सात्विक पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं। वे दोनों पुरुष डबल्स वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। प्रणव मिक्स्ड डबल्स वर्ग में सिक्की के साथ हिस्सा लेंगे।

 

Indu and Srikanth will lead Indian team in Commonwealth Games :-

Rio Olympian silver medalist PV Sindhu and Indian badminton player Kidambi Srikanth will lead the Indian badminton team in the Commonwealth Games in April this year. Indian Badminton Association announced the team for the tournament starting April 4 in the Round Coast of Australia. For the Commonwealth Games, in the male category, besides Srikanth, HS Prannoy, Chirag Shetty, Satvik Sairaj and Pranav Jerry Chopra have been included. In addition to this, women’s bronze medal winner Saina Nehwal, Ashwini Ponnappa, Sikki Reddy and Ruthika Shivani, along with Sindhu in London, got the place. Chirag and Satvik are participating in the Commonwealth Games for the first time. They will compete in both men’s doubles category. Pranav will participate in the mixed doubles category with a siki.

 

5.लोक प्रशासन 2018 में उत्‍कृष्‍टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्‍कार हेतु प्राथमिकता वाले चार कार्यक्रम चिन्हित  :-

प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सरकारी कर्मचारी लोक सेवा के प्रति स्‍वयं को समर्पित करते हैं और लोक प्रशासन में उत्‍कृष्‍टता के लिए पुरस्‍कार भी प्रदान किए जाते हैं। 20 अप्रैल को एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें लोक प्रशासन से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाती है और बड़ी संख्‍या में सरकारी कर्मचारी इसमें शामिल होते हैं। पुरस्‍कार प्राथमिकता वाले चयनित कार्यक्रमों के कार्यान्‍वयन में तथा सरकारी प्रशासन में नवाचार के लिए केंद्र और राज्‍य सरकारों के अधिकारियों द्वारा किए गए सराहनीय और नवोन्‍मेषी कार्य के लिए प्रदान किए जाते हैं। सिविल सेवा दिवस 2018 के अवसर पर प्रदान किए जाने वाले पुरस्‍कारों के लिए निम्‍नलिखित प्राथमिकता वाले चार कार्यक्रमों को चिन्हित किया गया है:-

  1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना।
  2. डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देना।

III.     प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण तथा

  1. दीनदयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल्‍य योजना (डीडीयूजीकेवाई)

 

In the Public Administration 2018, four priority :-

Public Service Day is celebrated on April 21 every year. On this occasion, government employees dedicate themselves to public service and prizes are also given for excellence in public administration. One-day program is organized on April 20 in which subjects related to public administration are discussed and a large number of government employees are involved. Prizes are provided for the laudable and innovative work done by the officers of the Central and State Governments for the implementation of priority programs and innovation in government administration. The following priority programs have been identified for the awards given on the occasion of Civil Service Day 2018: –

  1. Prime Crop Insurance Scheme.
  2. Promote digital payments.

III.     Pradhan Mantri Awas Yojana – Urban and Rural and

  1. Deendayal Upadhyaya Rural Skills Scheme (DDUUKY)

 

6.राष्‍ट्रीय गंगा सफाई मिशन की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब 4,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी :-

राष्‍ट्रीय गंगा सफाई मिशन (एनएमसीजी) की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब 4,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसमें उत्‍तर प्रदेश में कानपुर के जाजमऊ स्थित चमड़ा शोधन कारखानों के लिए 20 एमएलडी सार्वजनिक अपशिष्‍ट जल शोधन संयंत्र शामिल है। 629 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली तीन चरणों की इस परियोजना में 380 अलग-अलग चमड़ा शोधन इकाइयों में पूर्व शोधन इकाईएक 20 सीईटीपी होगाजिसमें प्राकृतिकजैविक और उन्‍नत शोधन की व्‍यवस्‍था होगी। इसके अलावा जीरो लिक्विड डिस्‍चार्ज (जेडएलडी) आधारित 200 केएलडी क्षमता का प्रमुख संयंत्र होगा। इस परियोजना में केन्‍द्र की हिस्‍सेदारी 472 करोड़ रुपए है। कानपुर औद्योगिक शहर से गंगा में होने वाले प्रदूषण को खत्‍म करने के लिए यह एक प्रमुख कदम है। इस परियोजना को विशेष उद्देश्‍य वाहन (एसपीवी) जाजमऊ चमड़ा शोधन एसोसिएशन द्वारा अमल में लाया जाएगा।

 

Approval of projects worth Rs. 4,000 crores in the ninth meeting of Executive Committee of National Ganga Sanitation Mission :-

In the ninth meeting of the Executive Committee of National Ganga Sanitation Mission (NMCG) , projects worth Rs. 4,000 crores have been approved. This includes 20 MLD public wastewater treatment plant for leather refining factories located in Jajamau, Kanpur, Uttar Pradesh. In this project of three stages of estimated cost of Rs 629 crore, there will be a pre-purification unit of 380 different leather refining units, one 20 CETP, in which natural, biological and advanced refining arrangements. Apart from this, Zero will be a major plant of 200 KLD capacity based on Liquid Discharge (ZLD) basis. The center’s stake in this project is Rs. 472 crores. This is a major step to eliminate pollution in the Ganges from the industrial city of Kanpur. This project will be implemented by Special Purpose Vehicle (SPV) -Jajmau Leather Purification Association.

 

7.श्री पीयूष गोयल ने पारदर्शिता में सुधार के लिए डिजिटल रसीद नोट, रसीद चालान और डिजिटल बिल प्रस्‍तुति की शुरूआत की :-

भारतीय रेल कुशलता में सुधार और व्‍यापार करने की आसानी को प्रोत्‍साहन देने के लिए विभिन्‍न पहलों को लागू कर रही है। इन पहलों पर सूचना प्रसार के संबंध में और विक्रेताओं के साथ खुली बातचीत करने के लिए रेल मंत्रालय ने आपूर्तिकर्ता संवाद का आयोजन किया था। आपूर्तिकर्ता संवाद डिजिटलीकरण, पारदर्शिता और व्‍यापार करने में आसानी के संबंध में था। इसके तहत विक्रेताओं के साथ उपरोक्‍त क्षेत्रों के बारे में चर्चा की गई, ताकि भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए योजना और रणनीति बनाई जाए। यह आयोजन राइट्स लिमिटेड और एसोचैम के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने पारदर्शिता में सुधार के लिए डिजिटल रसीद नोट, रसीद चालान और डिजिटल बिल प्रस्तुति की शुरूआत की।

 

Shri Piyush Goyal will improve the transparency by digitizing the bills of suppliers of digital receipt notes, receipt invoices and digital bill presentation for improving transparency and will join the industry “Digital India” initiative, Mr. Manoj Sinha today said in the Capital Supplier Dialogue Inaugurated :-

Indian Railways is implementing various initiatives for improving efficiency and ease of doing business. In connection with the dissemination of information on these initiatives and open negotiations with the vendors, the Ministry of Railways had organized the supplier dialogue. The supplier dialogue was in connection with digitization, transparency and ease of doing business. Under this, the above areas were discussed with the vendors to plan and strategize to face future challenges. This was done in association with RITES Limited and Assocham.

On this occasion, the Minister of Railways and Coal, Shri Piyush Goyal launched Digital Receipt Notes, Receipt Invoices and Digital Bill Presentation, to improve Transparency.

 

8.श्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा स्वस्थ जीवन शैली साइकल यात्रा का शुभारंभ :-

नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दिनांक 22 फरवरी को स्वस्थ जीवन शैली साइकल यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य, प्रकृति और स्वास्थ के अनूकूल जीवन शैली को अपनाने को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम को नेशनल मेडिकोस और्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अश्विनी कुमार चौबे, केन्द्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री, भारत सरकार, तथा, सम्मानीय अतिथि के रूप में डॉ. राजेंद्र शर्मा, मेडिकल सर्जन, सफदरजंग अस्पताल मौजूद रहे।

 

Healthy life style is the basic foundation of humanity: Charbaye Launched a healthy lifestyle cycle journey by Shri Ashwini Kumar Choubey :-

A healthy lifestyle cyclist was organized on 22nd February at Safdarjung Hospital, New Delhi, whose main objective is to promote the adaptive life style of nature and health. This program was organized by National Medicos Organization, in which Mr. Ashwini Kumar Choubey, Union Minister of State for Health, Government of India, and Dr. Rajendra Sharma, Medical Surgeon, Safdarjung Hospital as a guest of honor were present.