SBI को FY18 की चौथी तिमाही में हुआ 7718 करोड़ रुपये का घाटा

0
167

CURRENT GK

 

1.भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया :-

भारत ने सोमवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया। परीक्षण का उद्देश्य इस मिसाइल की कार्य अवधि को 10 से 15 वर्षों तक बढ़ाना था।

यह मिसाइल भारत-रूस के साझा उपक्रम से तैयार की गई है। भारतीय सेना ने अपने बेड़े में ब्रह्मोस की तीन रेजिमेंट को पहले ही शामिल कर लिया है। सभी मिसाइल के ब्लॉक-III संस्करण से लैस हैं। मिसाइल की खासियत है कि इस चलाने देने के बाद यह खुद-ब-खुद ऊपर और नीचे की उड़ान भरकर जमीन के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। इस तरह यह दुश्मन के वायु रक्षा प्रणालियों से बच निकलती है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बालासोर में आईटीआर से किए गए सफल परीक्षण के लिए टीम ब्रह्मोस और डीआरडीओ को बधाई दी है।

 

2.नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्री घोषणा पत्र का मसौदा जारी किया :-

Image result for Civil Aviation Ministry issues draft of passenger declarationनागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को यात्री चार्टर का मसौदा जारी किया। नागर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने नई दिल्ली में बताया कि अगर एयरलाइंस की गलती के कारण कोई उड़ान रद्द की जाती है तो यात्रियों को मुआवज़ा दिया जाएगा या टिकट का पैसा लौटाया जाएगा। अगर किसी उड़ान में देरी होती है तो यात्रियों को विभिन्न तरीके से क्षतिपूर्ती की जाएगी। श्री सिन्हा ने बताया कि इस मसौदे के अनुसार दिव्यांग यात्रियों के लिये सीटों का भी प्रस्ताव है। इस मसौदे के प्रावधान एक-दो महीने के अंदर लागू हो जाएंगे। मसौदे के अनुसार, अगर कोई यात्री टिकट लेने के चौबीस घंटे के अंदर इसे रद्द कराता है तो कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

 

3.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अर्द्धसैन्‍य बल के शहीद होने वाले प्रत्‍येक जवान के लिए कम से कम एक करोड़ रूपये की मुआवजा राशि की घोषणा की :-

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अर्द्धसैन्‍य बल के शहीद होने वाले प्रत्‍येक जवान के लिए कम से कम एक करोड़ रूपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश की सीमाओं की रक्षा करना सीमा सुरक्षा बल का कर्तव्य है, लेकिन उसके इस कर्तव्य की कोई सीमा नहीं हैं। नई दिल्ली में बल के अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश पर पहली गोली नहीं चलाई जानी चाहिये, लेकिन अगर सीमा सुरक्षा बल पर गोली चलती है तो बल भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है और इससे यह नहीं पूछा जाएगा कि उसने ऐसा क्यों किया।

गृहमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान से लगी देश की अधिकतर सीमाएं सील की जा चुकी हैं।

 

4.असम सरकार ने 16 लाख वरिष्‍ठ नागरिकों को पेंशन देने का फैसला किया :-

असम सरकार राज्‍य के 16 लाख वरिष्‍ठ नागरिकों को पेंशन उपलब्‍ध कराएगी। मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वरिष्‍ठ नागरिकों को सशक्‍त बनाने के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से इस दिशा में आवश्‍यक कदम उठाने को कहा है। इस पहल के तहत राज्‍य सरकार 60 वर्ष और उससे ऊपर की आयु वाले सभी वरिष्‍ठ नागरिकों को पेंशन उपलब्‍ध कराएगी। पेंशनधारकों को 250 रूपये प्रतिमाह ऑनलाइन प्रदान किए जाएंगे।

 

5.प्रवर्तन निदेशालय ने फरार हीरा व्‍यापारी नीरव मोदी की 171 करोड़ रूपये से अधिक की और नई परिसम्‍पत्तियां जब्‍त की :-

Image result for Nirav Modiप्रवर्तन निदेशालय ने फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 171 करोड़ रुपए से अधिक की और परिसंपत्तियां जब्त की हैं। पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब डॉलर से अधिक के धोखाधड़ी मामले में मनी लांड्रिग की जांच के संबंध में यह कार्रवाई की गई। निदेशालय ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मुंबई और सूरत में 72 करोड़ 87 लाख रूपये मूल्य के व्यावसायिक परिसर, 55 करोड़ 12 लाख रुपए की जमा राशि वाले 106 बैंक खाते,  35 करोड़ 86 लाख रुपए के 15 डी-मैट खाते और 4 करोड़ से अधिक मूल्य की 11 कार जब्त की।

 

6.अमरीका ने निकोलस मादुरो के फिर से राष्‍ट्रपति निर्वाचित होने के बाद वेनेजुएला पर और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाया :-

अमरीका ने निकोलस मादुरो के फिर से राष्‍ट्रपति निर्वाचित होने के बाद वेनेजुएला पर और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिये हैं। राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने आदेश जारी कर कर्ज में डूबे वेनेजुएला से हिसाब चुकाने के लिए उसकी परिसम्पितियों पर प्रतिबंध लगाये हैं, इनमें सम्‍पत्ति की बिक्री, किसी के नाम हस्‍तांतरित करने और गिरवी रखने पर पाबंदी शामिल है।

 

7.संयुक्त अरब अमीरात ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और पेशेवरों तथा छात्रों को  दीर्घकालीन वीज़ा देने का फैसला किया :-

संयुक्त अरब अमीरात ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और पेशेवरों तथा छात्रों सहित बहुत अधिक योग्यता वाले लोगों को दस वर्ष तक वहाँ रहने के लिए दीर्घकालीन वीज़ा देने का फैसला किया है। यह निर्णय संयुक्त अरब अमरात के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकटोउम की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गाया।

 

8.वित्‍त मंत्रालय ने मुद्रा योजना के अंतर्गत छोटे उद्यमियों को ऋण सुलभ कराने के लिये 40 कंपनियों के साथ समझौता किया :-

Image result for finance ministryवित्‍त मंत्रालय ने मुद्रा योजना के अंतर्गत छोटे उद्यमियों को ऋण सुलभ कराने के लिये फ्लिपकार्ट, स्‍वागी, पतंजलि और अमूल सहित 40 कंपनियों के साथ समझौता किया है। वित्‍तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि सबसे अधिक रोजगार देने वाली यह कंपनियां उन लोगों की पहचान करेंगी, जिन्‍हें मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण की आवश्‍यकता है।

मुद्रा योजना 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुरू की थी। इसके तहत गैर कॉरपोरेट क्षेत्र, गैर कृषि छोटे और सूक्ष्‍म उपक्रमों के लिये 10 लाख रूपये तक का कर्ज दिया जाता है। पिछले 3 साल के दौरान 5 लाख 73 हजार करोड़ रूपये दिये गये

 

9.बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला: सरकारी कर्मियों को मिलेगा 25 लाख का होम लोन :-

Image result for cabinet decisionराज्य सरकार के सेवकों को सरकार अब आवास निर्माण के लिए 25 लाख रुपये तक अग्रिम देगी। इतना ही नहीं घर के विस्तार के लिए भी कर्मियों को अग्रिम मिलेगा। यह राशि दस लाख रुपये तक होगी। सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल ने वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। 

 

10.SBI को FY18 की चौथी तिमाही में हुआ 7718 करोड़ रुपये का घाटा :-

Image result for SBIसार्वजनिक  क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। इस दौरान एसबीआई को 7718 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वहीं, बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 3442 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

 

11.फोर्टिस हेल्थकेयर के दो और निदेशकों ने दिया इस्तीफा :-

चार निदेशकों को हटाने के लिए फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (एफएचएल) की मंगलवार को प्रस्तावित असाधारण आमसभा (ईजीएम) से पहले कंपनी के दो और निदेशकों ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को बीएसई को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि इनमें दो गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशकों हरपाल सिंह और सबीना वैसोहा के नाम शामिल हैं। इनको मिलाकर बैठक से पहले इस्तीफा देने वाले निदेशकों की संख्या तीन हो गई है।