सिंगापुर में ट्रंप-किम की शिखर बैठक होने की संभावना

0
154

CURRENT GK

 

  1. 10 आसियान देशों के छात्रों ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से बातचीत की :-

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने युवाओं को सभी लोकतांत्रिक गतिविधियों में प्रभावी तरीके से भाग लेने का आमंत्रण दिया

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओम प्रकाश रावत ने आज 10 आसियान देशों के 250 छात्रों से संवाद किया।

विदेश मंत्रालय के तत्वावधान में भारत – आसियान छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत ब्रुनेई, दारुसलाम, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के छात्र भारत की यात्रा पर हैं।

 

2.नीति आयोग और गूगल ने देश में कृत्रिम बुद्धिमत्ताक (एआई) बढ़ाने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये :-

Image result for artificial intelligenceप्रशिक्षण, हेकेथॉन, स्टाकर्टअप के लिए सलाह देने और अनुसंधान अनुदान प्रदान करने पर ध्यातन केन्द्रित किया जाएगा।

भारत की उदीयमान कृत्रिम बुद्धिमत्ताय (एआई) और मशीनी ज्ञान (एमएल) के पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्यग से नीति आयोग और गूगल कई पहलों पर एक साथ काम करेगा, जिससे देश में एआई पारिस्थितिक तंत्र निर्मित करने में मदद मिलेगी।

इसके लिए नीति आयोग की सलाहकार सुश्री अन्ना  रॉय और गूगल के भारत तथा दक्षिण पूर्व एशिया के उपाध्यंक्ष श्री राजन आनंदन ने एक आशय पत्र पर हस्ताीक्षर किये। इस अवसर पर नीति आयोग के मुख्य  कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री अमिताभ कांत भी उपस्थित थे।

 

3.भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए :-

यह अभियान सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के 315 जिलों में चलाया जाएगा  

भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए। यह धनराशि 0-6 वर्षों के आयु वर्ग में बौनापन को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्य (2022 तक 38.4 प्रतिशत को कम करके 25 प्रतिशत) को प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री ने 8 मार्च, 2018 को झूंझुनू, राजस्थान में पोषण अभियान को लांच किया था।

 

4.केन विलियमसन भारी पड़े विराट कोहली पर, हैदराबाद ने बैंगलोर को 5 रन से हराया :-

Image result for Virat KohliIPL 2018 का 39वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम के गेंदबाजों ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बैंगलोर को बेहद करीबी मुकाबले में 5 रन से हराकर लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हैदराबाद की टीम इस जीत के बाद 16 अंक के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज है।

 

5.असीम पंडया ने गुजरात हाईकोर्ट वकील एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा :-

Image result for Asim Pandyaगुजरात हाईकोर्ट वकील एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से असीम पंडया ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है।

जामनगर में किरीट जोशी नामक वकील की हत्या को लेकर हाईकोर्ट के वकीलों ने उनके खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पारित किया था। जिसके बाद उन्होंने वकील एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से  इस्तीफा दे दिया।

जामनगर में वकील किरीट जोशी की हत्या के विरोध में मंगलवार को काम काज से दूर रहने के लिए हाईकोर्ट के वकीलों ने एसोसिएशन अध्यक्ष असीम पंडया को प्रस्ताव दिया था। लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।

जिसके बाद हाईकोर्ट के 80 से अधिक वकीलो ने असीम पंड्या के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था।

 

6.पुतिन ने रूस में चौथी बार संभाली राष्ट्रपति पद की कमान :-

Image result for Putin holds office for the fourth time in Russiaरूस में व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को छह साल के एक और कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ ली। दो महीने पहले हुए चुनाव में करीब 77 फीसद वोट पाकर वह चौथी बार राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस के आंद्रेयेवस्की हॉल को पूरी तरह सजाया गया था।

पुतिन ने सोने की नक्काशी वाली संविधान की कॉपी हाथ में लेकर रूसी जनता की सेवा, उनके अधिकारों एवं स्वतंत्रता की रक्षा और रूस की संप्रभुता की रक्षा की शपथ ली। उन्होंने कहा, ‘मैं रूस के वर्तमान और भविष्य के लिए सब कुछ संभव करने को अपना कर्तव्य और अपनी जिंदगी का मकसद मानता हूं।’

 

7.डीजल की होगी होम डिलिवरी, जानिए किस कंपनी ने शुरू की सर्विस :-

आईओसी के बाद अब हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने भी डीजल की होम डिलिवरी सुविधा शुरू कर दी है। फिलहाल ये होम डिलिवरी सुविधा मुंबई के लिए शुरू की गई है।

कंपनी की योजना जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी इसे शुरू करने की है।

एचपी फ्यूल कनेक्ट उन चुनिंदा ग्राहकों को डीजल डिलिवर करेगा जिनके पास महाराष्ट्र के रायगढ़ के उरान में के परिसर में फिक्स्ड इक्विपमेंट और हेवी मशीनरी है। यह बात एचपीसीएल ने कही है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने इस साल मार्च में पुणे में डीजल की होम डिलिवरी की सुविधा शुरू की था। आईओसी की तरह ही एचपीसीएल ने भी डिजल डिस्पेंसर लगाया है, यह वैसा ही होता है जैसा कि पेट्रोल पंप पर देखा जाता है।

एक मध्य आकार वाले ट्रक पर स्टोरेज टैंक फिट किया गया है जिससे कि पुणे के ग्राहकों के घर तक फ्यूल पहुंचाया जा सके।

 

8.500 रुपए के नोटों की छपाई हुई तेज, जानिए अब क्यों नहीं छपेंगे 2000 के और नोट :-

Image result for 500 रुपए के नोटों की छपाई हुई तेजदेश के अधिकांश हिस्सों के एटीएम में हाल ही में पेश आई नकदी की किल्लत को देखते हुए सभी प्रिंटिंग प्रेस में 500 रुपये के नोटों की छपाई की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया था। तेज मांग को देखते हुए अब हर रोज करीब 3000 करोड़ रुपये मूल्य के नोटों की छपाई की जा रही है। यह जानकारी आर्थिक मामलों में सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने दी है।

मौजूदा समय में सर्कुलेशन में करीब सात लाख करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट हैं, जो कि पर्याप्त मात्रा से ज्यादा है इसलिए 2000 रुपये के और नए नोट जारी नहीं किये जा रहे हैं। लोग लेनदेन में 500, 200 और 100 रुपये के नोट ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वे 2000 के नोट का इस्तेमाल करने में सहज नहीं हैं। 500 रुपये के नोटों की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में की गई है। हमनें छपाई की रफ्तार बढ़ाते हुए एक दिन में 2500 से 3000 करोड़ रुपये के मूल्य के 500 रुपये के नोट छापें हैं। यह मांग से कहीं ज्यादा है।

 

9.मौजूदा वित्तह वर्ष में भारत की अनुमानित आर्थिक वृद्धि‍ दर 7% से अधिक बनी रही तो एक दशक में भारतीय अर्थव्यतवस्थां के दोगुनी होने की आशा: एडीबी :-

एशियाई विकास बैंक ने कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर सात प्रतिशत से अधिक रहने का अनुमान है। बैंक ने कहा कि यदि यह गति जारी रही तो एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था दोगुनी हो सकती है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से भेंट में एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री यासू युकी सावादा ने कहा कि भारत को आठ प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए बल्कि आय में असमानता कम कर घरेलू मांग में वृद्धि करनी चाहिए।

एशियाई विकास बैंक ने 2018-19 में सात दशमलव तीन प्रतिशत और 2019-20 में सात दशमलव छह प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ भारत के सबसे अधिक वृद्धि दर वाली एशियाई अर्थव्यवस्था बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

 

10.सिंगापुर में ट्रंप-किम की शिखर बैठक होने की संभावना :-

Image result for Trumpअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग – उन के बीच जून में होने वाली शिखर बैठक सिंगापुर में हो सकती है। दक्षिण कोरियाई अखबार ‘चोसुन इल्बो’ ने सोमवार को प्रकाशित अपनी खबर में उक्त बात कही है। ट्रंप ने बीते सप्ताहांत पर कहा था कि दोनों नेताओं के बीच होने वाली शिखर बैठक के लिए तारीख और जगह तय हो गयी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति और कोरियाई शासक के बीच यह पहली बैठक होगी। दक्षिण कोरिया के अखबार ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ऐतिहासिक शिखर बैठक जून माह के मध्य में होगी। सूत्र ने ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टॉन के हवाले से उक्त बात कही है। दक्षिण कोरिया की योनहाज समाचार एजेंसी ने भी इसी तरह की खबर दी है जिसके अनुसार, ट्रंप और किम के बीच यह बैठक सिंगापुर में हो सकती है।