Subhash Ghai released special edition of ‘LaneSite’ Educational Magazine of FTTI in IFFI, Goa ‘Need

0
224

DAILY CURRENT GK

1.विश्वस्तरीय समुद्री एवं जहाज निर्माण उत्कृnष्टiता केंद्र मुंबई एवं विशाखापत्त्नम में स्थासपित किए जाएंगे :-

शिपिंग मंत्रालय द्वारा सीमेंस और इंडियन रजिस्टमर ऑफ शिपिंग (आईआरएस) के सहयोग से मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम ‘सागरमाला’ के तहत विश्व‍स्त रीय समुद्री एवं जहाज निर्माण उत्कृसष्टंता केंद्र (सीईएमएस) स्था्पित किया जा रहा है। सीईएमएस के दो परिसर विशाखापत्त‍नम एवं मुंबई में होंगे। ये परिसर उद्योग जगत के लिए प्रासंगिक माने जाने वाला कौशल विकास सुनिश्चित करेंगे, विद्यार्थियों को बंदरगाह एवं समुद्री क्षेत्र से संबंधित इंजीनियरिंग तथा तकनीकी कौशल से युक्ति करेंगे और भारत सरकार के महत्वा कांक्षी सागरमाला कार्यक्रम में अहम योगदान करेंगे। शिपिंग, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पिछले सप्तािह कोच्चि में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस आशय की घोषणा की थी।

 

World class marine and shipbuilding centers of excellence will be established in Mumbai and Visakhapatnam :-

With the cooperation of Siemens and Indian Register of Shipping (IRS) by the shipping ministry, world class Marine and Ship Building Excellence Centers (CEMS) are being set up under the Ministry’s flagship program ‘Sagarmala’. There will be two campuses of CEM in Visakhapatnam and Mumbai. These campus will ensure the skill development which is considered relevant for the industry, with the engineering and technical skills related to the port and marine sector, and contribute significantly to the ambitious Sagarmala program of the Government of India. Shipping, Road Transport and Highways and Water Resources, River Development and Ganga Conservation Minister, Shri Nitin Gadkari had announced this effect during a program held in Kochi last week.

 

2.सुभाष घई ने आईएफएफआई, गोवा में एफटीटीआई की शैक्षणिक पत्रिका ‘लेनसाइट’ के विशेष संस्कतरण का विमोचन किया :-

भारतीय फिल्मष एवं टेलीविजन संस्थाोन (एफटीटीआई), पुणे ने आज गोवा में अपनी त्रैमासिक शैक्षणिक पत्रिका ‘लेनसाइट’ के एक विशेष अंक का विमोचन किया जो गोवा में वर्तमान में जारी भारतीय अंतरराष्ट्रीनय फिल्मष समारोह (आईएफएफआई) के अवसर के अनुरूप है।

सुभाष घई ने अपने संबोधन में कहा कि ‘पत्रिका लेनसाइट भारत एवं विदेश के फिल्म  विद्वानों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों एवं इस क्षेत्र में इस विषय वस्तुप के अन्यर विशेषज्ञों के लेखों एवं शोध पत्रों को प्रकाशित करती रही है।

 

Subhash Ghai released special edition of ‘LaneSite’ Educational Magazine of FTTI in IFFI, Goa ‘Need :-

Indian Film and Television Institute (FTTI), Pune today released a special issue of its quarterly academic magazine ‘LenSite’ in Goa, which is in line with the opportunity of the present Indian International Film Festival (IFFI) in Goa.

In his speech, Subhash Ghai said that the journal LaneSite has been publishing articles and research papers of film scholars, researchers, academicians and other experts of this subject in this field from India and abroad.

 

3.छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में किराण्डुल के लोगों द्वारा एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की तीन दशक से अधिक समय से लंबित मांग पूरी हुई :-

किराण्डुल के लोगों की उनके यहां एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तीन दशक से अधिक पुरानी मांग को पूरा करते हुये भारतीय रेल ने विशाखापटनम-जगदलपुर के बीच मौजूदा विशेष ट्रेन को छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले के किराण्डुल तक 20 नवंबर 2017 को आगे बढ़ा दिया है। यह गाड़ी वामपंथी अतिवाद से प्रभावित क्षेत्र किराण्डुल के लोगों के लिये पहली एक्सप्रेस गाड़ी होगी।

रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने हाल ही के छत्तीसगढ़ दौरे में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अनुरोध पर इस ट्रेन को किराण्डुल तक बढ़ाने का वादा किया था। श्री पीयूष गोयल के निर्देश पर इस काम में तेजी दिखाते हुये इसे एक पखवाड़े में पूरा कर दिया गया। यह गाड़ी नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से पूर्ण सुरक्षा के साथ गुजरेगी।

 

Demand pending for more than three decades has been completed by the people of Kirandul in Dantewada, Chhattisgarh :-

Filling the demand of more than three decades of running an express train of the people of the Vaishandul, the Indian Railways has extended the existing special train between Visakhapatnam and Jagdalpur upto 20th November 2017 in the Dandewada district of Dantewada district of Chhattisgarh. This train will be the first express train for people of the region affected by left extremist extremism.

Rail and Coal Minister Shri Piyush Goyal promised to increase the train to the Hendrul in the recent Chhattisgarh tour on the request of the Chief Minister, Dr. Raman Singh. On the instructions of Mr. Piyush Goyal, it was completed in a fortnight, showing the speed in this work. This carriage will go with full security from Naxal affected Dantewada.

 

4.कनाडा-आईएफएफआई, गोवा 2017 में फोकस देश :-

भारतीय अंतर्राष्ट्री य फिल्मi समारोह में प्रत्येफक वर्ष एक फोकस देश होता है। इस वर्ग के जरिए आईएफएफआई, गोवा 2017 में फोकस देश की प्रमुख फिल्मेंे दिखाई जाएंगी। यह फिल्मइ समारोह इस वर्ग के जरिए फोकस देश के शिष्टवमण्ड्लों तथा उस देश के फिल्मश उद्योग के सम्माफनित व्यरक्तियों के आईएफएफआई में शामिल होने को प्रोत्सारहित करने के माध्यशम से भारत के अन्यं देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रेरित करता है।

अपनी समृद्ध प्राकृतिक सुंदरता एवं सुदूर स्थाेनों के देश कनाडा को इस वर्ष 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्री य फिल्मई समारोह में फोकस देश के रूप में चुना गया है

 

Focus Country in Canada-IFFI, Goa 2017 :-

Every year there is a focus country in the Indian International Film Festival. Through this class, IFFI, Goa, will be the main films of Focus Country in 2017. This film festival inspires friendly relations with other countries of India through this class through Focus encouraging delegates of the country and the respected persons of the country’s film industry by encouraging them to join the IFFI.

Country of its rich natural beauty and far-off places, Canada has been selected as the Focus Country in the 48th Indian International Film Festival this year.

 

5.स्कूली बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर की जल क्विज प्रतियोगिता :-

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अधीनस्थ केन्द्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) अगले साल जनवरी में नई दिल्लीस में स्कूकली बच्चों के लिए राष्ट्रीकय स्तेर की जल क्विज प्रतियोगिता आयोजित करेगा। भारत में किसी भी मान्यलता प्राप्ती बोर्ड के किसी भी नियमित स्कूनल की कक्षा 6 से लेकर 8 तक में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में से दो छात्रों वाली टीम इसमें भाग ले सकती है।

इसमें भागीदारी के लिए कोई शुल्क  नहीं लगेगा। प्रारंभिक दौर की क्विज प्रतियोगिता (या तो लिखित या प्रश्नोत्तरी या दोनों, जो भाग लेने वाले स्कूलों/टीम से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर तय किया जाएगा) सीडब्ल्यूसी के बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, दिल्ली, गांधीनगर, हैदराबाद, लखनऊ, नागपुर, पटना, शिलांग, सिलीगुड़ी स्थित 14 क्षेत्रीय केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पुणे स्थित एनडब्यू ले ए भी शामिल है। प्रारंभिक दौर की प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को अपनी यात्रा/बोर्डिंग/लॉजिंग की व्यवस्था स्वियं करनी पड़ेगी।

ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म केन्द्री य जल आयोग की वेबसाइट  www.cwc.gov.in  पर उपलब्धज हैं, जिसके लिए निम्नजलिखित यूआरएल है :

Click Here

 

National level water quiz competition for school children :-

The Central Water Commission (CWC), subordinated to the Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Protection, will hold National Level Water Quiz Contest for School Children in New Delhi in January next year. A team of two students from any of the students studying in class 6 to 8 of any regular school of any recognized board in India can participate.

There will be no charge for participation in this. Preliminary Quiz Competition (either written or quiz or both, which will be decided on the basis of feedback received from participating schools / teams) CWC Bangalore, Bhopal, Bhubaneshwar, Chandigarh, Coimbatore, Delhi, Gandhinagar, Hyderabad, Lucknow , Nagpur, Patna, Shillong, Siliguri, which includes Pune based NWA. Participants will have to make their own travel / boarding / lodging arrangements for the initial round competition.

The online registration forms   are available on the Central Water Commission’s website,   www.cwc.gov.in, for which the following URL is:

Click Here

 

6.IMD वर्ल्ड टैलेंट रैकिंग में भारत तीन पायदान उछलकर 51वें नंबर पर पहुंचा :-

वैश्विक स्तर पर भारत प्रतिभा आकर्षित करने, उसे विकसित करने और बनाए रखने की क्षमता के संदर्भ में तीन पायदान उछलकर 51 स्थान पर पहुंच गया है। वहीं इस सूची में स्विटजरलैंड को पहला स्थान हासिल हुआ है। यह सूची ग्लोबल बिजनेस स्कूल आईएमडी की ओर से तैयार की गई है।

वैश्विक स्तर पर यूरोप का दबदबा इस रैकिंग सूची में जारी है, जिसमें स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और बेल्जियम सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी देश बने हुए हैं। ऑस्ट्रिया फिनलैंड,नीदरलैंड, नार्वे, जर्मनी, स्वीडन और लग्जमबर्ग भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

 

India rises to number 51 in IMD World Talent Racking :-

In the context of India’s ability to attract, develop and retain talent at the global level, three positions have reached the 51st position. Switzerland has been ranked first in this list. This list is prepared by the Global Business School IMD.

Europe’s dominance at the global level continues in this ranking list, in which Switzerland, Denmark and Belgium remain the most competitive countries. Austria Finland, Netherlands, Norway, Germany, Sweden and Luxembourg have also made their place in Top 10.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com