TALENT HUNT ANSWER 27/06/2019

0
82
  1. अमेरिकी विदेश मंत्री का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है?
    a.    माइक पोम्पियो
    b.    जे एस ट्रूडो
    c.    जोसेफ विलियम्स
    d.    एंटीक रसेल

Answer :  a. माइक पोम्पियो
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारत दौरे पहुंचे हैं. उन्होंने अपने भारतीय समकक्षीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात की. माइक पोम्पियो ऐसे वक्त पर भारत आए हैं जब ट्रेड वॉर को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव चल रहा है. इसके अलावा, ईरान और अमेरिका के बीच तल्खी काफी बढ़ गई है.

2. हाल ही में चर्चा में रही पुस्तक “Lessons Life Taught Me Unknowingly” निम्नलिखित में से किस कलाकार की आत्मकथा है?
a.    अमिताभ बच्चन
b.    आमिर खान
c.    ऋतिक रोशन
d.    अनुपम खेर

Answer : d. अनुपम खेर
विवरण: बॉलीवुड अभिनेता की आत्मकथा “Lessons Life Taught Me Unknowingly” को 5 अगस्त, 2019 को रिलीज़ किया जाएगा, इस पुस्तक में अनुपम खेर के जीवन के विभिन्न पहलुओं का वर्णन किया गया है. इस पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा किया जा रहा है.

3. हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने मलेरिया परजीवी के शरीर में एक आनुवांशिक अनुक्रम की पहचान की है?
a.    ICMR – जबलपुर
b.    AIIMS – रांची
c.    ICCR – नई दिल्ली
d.    JCPR – पटना

 Answer :  a. ICMR – जबलपुर
विवरण: हाल ही में Indian Council of Medical Research’s- ICMR के जबलपुर स्थित राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने मलेरिया परजीवी के शरीर में एक आनुवांशिक अनुक्रम की पहचान की है. इसके माध्यम से बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील नैदानिक/चिकित्सकीय परीक्षण विकसित करने में सहायता प्राप्त हो सकती है. वर्तमान में मलेरिया के निदान के लिये एक जीन, Histidine-rich Protein 2- HRP2 पर आधारित परीक्षण का उपयोग किया जाता है.

4. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से पहला चालक दल किस स्थान पर लैंडिंग करके वापिस धरती पर सुरक्षित लौटने में कामयाब हुआ है?
a.    मिशिगन
b.    नवादा
c.    पेरू
d.    कजाखिस्तान

Answer :  d. कजाखिस्तान
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन, रॉसकॉस्मोस के ऑलेग कोनोनेंको और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी के रिकॉर्ड होल्डर डेविड सेंट-जैक्स कजाखिस्तान पहुंचे. अक्तूबर 2018 में रूस के एलेक्से ओवचिनिन और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग को ले जा रहे सोयुज राकेट में प्रक्षेपण के कुछ ही मिनटों बाद गड़बड़ी आने की वजह से उन्हें आपात स्थिति में उतरना पड़ा था. इसके बाद 3 दिसंबर को पहली बार तीन यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा गया था.

5. नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग में भारत के किस राज्य को पहला स्थान मिला है?
a.    उत्तर प्रदेश
b.    ओडिशा
c.    केरल
d.    हरियाणा

Answer :  c. केरल
स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मामलों में लेफ्ट शासित केरल देश का नंबर वन राज्य है, जबकि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य इसमें फिसड्डी साबित हुआ है और उसे सबसे निचले पायदान पर जगह मिली है. स्वास्थ्य सेवाओं के ओवरऑल परफॉर्मेंस पर ये रैंकिंग नरेंद्र मोदी सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने  जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं जबकि राजीव कुमार इसके उपाध्यक्ष हैं.