Talent Hunt Answers 06/08/2018

0
50

1. निम्नलिखित में से किसे हिंदी अकादमी दिल्ली ने 2017-18 के लिए सर्वोच्च शलाका सम्मान प्रदान किया?
a. अरविन्द गौड़
b. कुमार विश्वास
c. जावेद अख्तर
d. प्रसून जोशी
ANSWER: c. जावेद अख्तर
विवरण: हिंदी अकादमी दिल्ली ने 2017-18 के लिए सर्वोच्च शलाका सम्मान कवि और शायर जावेद अख्तर को दिया.

2. केंद्र सरकार ने किस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के.एम. जोसफ की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पर कॉलेजियम की सिफारिश एक बार ठुकराने के बाद मंज़ूर कर ली है?
a. उत्तराखंड हाईकोर्ट
b. पटना हाईकोर्ट
c. इलाहाबाद हाईकोर्ट
d. इनमें से कोई नहीं
ANSWER: a. उत्तराखंड हाईकोर्ट
विवरण: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के.एम. जोसफ की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पर कॉलेजियम की सिफारिश एक बार ठुकराने के बाद मंज़ूर कर ली है.

3. अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल का बाज़ार पूंजीकरण बढ़कर 1,000 अरब डॉलर से अधिक हो गया जो पाकिस्तान की जीडीपी से करीब कितना गुना अधिक है?
a. 20
b. 25
c. 10
d. 3
ANSWER: d. 3
विवरण: अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल का बाज़ार पूंजीकरण बढ़कर 1,000 अरब डॉलर से अधिक हो गया जो पाकिस्तान की जीडीपी से करीब 3 गुना अधिक है.

4. निम्न में से किस निजी क्षेत्र का बैंक 02 अगस्त 2018 को येस बैंक को पछाड़कर बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से देश का 7वां सबसे मूल्यवान बैंक बन गया?
a. बंधन बैंक
b. आईसीआईसीआई बैंक
c. यस बैंक
d. कर्नाटक बैंक
ANSWER: a. बंधन बैंक
विवरण: निजी क्षेत्र का बंधन बैंक 02 अगस्त 2018 को येस बैंक को पछाड़कर बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से देश का 7वां सबसे मूल्यवान बैंक बन गया.

5. किस राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना लांच की है?
a. बिहार सरकार
b. आंध्र प्रदेश सरकार
c. पंजाब सरकार
d. झारखण्ड सरकार
ANSWER: b. आंध्र प्रदेश सरकार
विवरण: आंध्र प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना लांच की है. इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 1000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिया जायेगा.