TALENT HUNT ANSWERS 29/05/2020

0
101

1.हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना पहनने व थूकने वालों पर कितने रूपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है?
a. 500 रूपये
b. 1000 रूपये
c. 1500 रूपये
d. 2000 रुपये

ANSWER: a. 500 रूपये
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कोरोना लॉकडाउन के इस दौर में मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास और पंचायत अधिकारी और शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी, सचिव और स्थानीय निकायों के अन्य अधिकृत अधिकारियों के पास उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का अधिकार होगा. जुर्माना नहीं भरने पर आईपीसी की धारा 188 (लोकसेवक के आदेश की अवहेलना) के तहत कार्रवाई होगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर भी रोक लगाना जरूरी है.

2.यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन ने कोरोना वायरस के असर से निपटने के लिए हाल ही में कितने अरब डॉलर की योजना का प्रस्ताव रखा है?
a. 250 अरब डॉलर
b. 750 अरब डॉलर
c. 950 अरब डॉलर
d. 350 अरब डॉलर

ANSWER: b. 750 अरब डॉलर
यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन ने कोरोना वायरस के असर से निपटने के लिए हाल ही में 750 अरब डॉलर की योजना का प्रस्ताव रखा है. अभूतपूर्व संकट से निबटने के लिए ऐतिहासिक योजना बनाई गई है. अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो यूरोपीय संघ के इतिहास में यह सबसे बड़ा प्रोत्साहन पैकेज होगा. इसके जरिए पूरे यूरोप में प्लास्टिक, कार्बन उत्सर्जन और बड़ी तकनीकी कंपनियों पर टैक्स की भी शुरुआत होगी जो संघ की ताकत को भी काफी ज्यादा बढ़ा देगा.

3.केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे नाइजर गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है?
a. राहुल सचदेवा
b. कमल त्यागी
c. पीके नायर
d. मनोहर सिंह

ANSWER: c. पीके नायर
केंद्र सरकार ने पीके नायर को नाइजर गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है. वह वर्तमान में हंबनटोटा में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में तैनात हैं. उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की संभावना है. उनकी नियुक्ति राजेश अग्रवाल के स्थान पर की गई है.

4.हाल ही में किस देश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को 1100 साल पुराना शिवलिंग मिला है?
a. रूस
b. तुर्की
c. चीन
d. वियतनाम

ANSWER: d. वियतनाम
वियतनाम में हाल में एएसआई को बलुआ पत्थर से बना एक विशाल शिवलिंग खुदाई में मिला है. इस शिवलिंग के मिलने की जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरों के साथ साझा की हैं. वियतनाम साउथ ईस्ट एशिया का बेहद खूबसूरत और शांत देश माना जाता है. भारत के साथ भी इसके संबंध बहुत पुराने समय से हैं. यहां 13वीं शताब्दी तक की बौद्ध धर्म और हिंदू धर्म से संबंधित बेहद खूबसूरत कलाकृतियां पहले भी मिली हैं. माई सोन मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान यह शिवलिंग एएसआई को मिला है.

5.हाल ही में फ़ोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक निम्न में से कौन दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एथलीट बन गयीं हैं?
a. नाओमी ओसाका (जापान)
b. सेरेना विलियम्स (अमेरिका)
c. मारिया शरापोवा (रूस)
d. इनमें से कोई नहीं

ANSWER: a. नाओमी ओसाका (जापान)
जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका अब विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी बन गयी हैं. फोर्ब्स के अनुसार उन्होंने पिछले 12 महीनों में तीन करोड़ 74 लाख डालर की कमाई की है. दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इस एशियाई स्टार ने अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी सेरेना विलियम्स को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. सेरेना ने पिछले एक साल में पुरस्कार राशि और विज्ञापन से ओसाका की तुलना में 14 लाख डालर की कम कमाई की.