Union Minister of Agriculture, Shri Radha Mohan Singh has reached the cornerstone of the first dairy plant of Eastern Champaran district in Motihari

0
237

DAILY CURRENT GK

 

1.एवरेस्ट की ऊंचाई को लेकर नेपाल से असहमत चीन :-

चीन माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को लेकर अभी भी नेपाल से असहमत है और विश्व की सबसे ऊंची चोटी की ऊंचाई के अपने आंकड़े पर डटा हुआ है, जो कि नेपाल की ऊंचाई से चार मीटर कम है। चीन की प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि चीन पर्वत की ऊंचाई के बारे में नेपाल के आंकड़े से सहमत हो गया है जो कि करीब चार मीटर अधिक है। चीन के सरकारी मीडिया ने हाल में ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर का खंडन किया कि चीन ने पर्वत की ऊंचाई 8848 मीटर मान ली है जो कि ‘नेपाल माउंटेनियरिंग एसोसिएशन’ के पूर्व प्रमुख आंग शेरिंग शेरपा के हवाले से है। ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चीन ने माउंट कोमोलांगमा की ऊंचाई का आंकड़ा बदला नहीं है जो कि 8844.43 मीटर है। माउंट कोमोलांगमा माउंट एवरेस्ट का चीनी नाम है। 

 

China disagrees with the height of Everest China :-

China still disagrees with the height of Mount Everest, and is at its highest level in the world’s highest peak height, which is four meters below Nepal’s height. China’s reaction came after the news, which said that China has agreed with Nepal’s statistics about the height of the mountain, which is about four meters more. China’s government media recently denied the news of ‘The New York Times’ that China has assumed the height of the mountain 8848 meters, which is quoted by the former head of the Nepal Mountaineering Association, Ang Sherring Sherpa. The Global Times reported that China has not changed the height of Mount Komolongma, which is 8844 43 meters. Mount Komolanga is the Chinese name of Mount Everest.

 

2.भूकंप से हिली चीन की धरती :-

चीन की राजधानी बीजिंग में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र राजधानी के दक्षिण हुबेई राज्य में था। सरकार ने कहा कि 4.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र हुबेई के लांगफांग शहर में था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटकों के कारण जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।  भूकंप के कारण बीजिंग की इमारतों में हल्की कंपन महसूस की गई। गौरतलब है कि चीन में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इनमें से अधिकतर का केंद्र देश के दक्षिण पश्चिम में होता है। वर्ष 1976 में बीजिंग के पूर्व में तांगशान भूकंप में 3,00,000 लोगों की मौत हो गई थी।

 

Earthquake shook China’s soil :-

Lightning shocks were felt in China’s capital Beijing The center of the earthquake was in the capital Hubei in the south of the capital. The government said that the center of the 4.3 magnitude earthquake was in Longfang town of Hubei. According to the information so far, there is no information about loss of life due to earthquake shocks. Light shock was felt in Beijing’s buildings due to earthquake. Significantly, there are frequent earthquakes in China. Most of these centers in the southwest of the country. In the year 1976 , 300,000 people died in the Tangshan earthquake east of Beijing .

 

3.न्यूजीलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने दिया इस्तीफा :-

न्यूजीलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने अपनी सेवानिवृत्ति का ऐलान किया। इंग्लिश ने कहा कि संसद में 27साल तक रहने के बाद उन्होंने फैसला लिया है कि इन गर्मियों की छुट्टियों में वह राजनीति से ब्रेक लेना चाहते हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह मेरे और मेरे परिवार के संबंध में है जिन्होंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा राजनीति में बिताया। इंग्लिश ने करीब एक साल तक प्रधानमंत्री का पद संभाला। पिछले साल अक्टूबर में उनकी जगह जासिंदा एर्डर्न ने ली। इंग्लिश ने कहा कि उन्हें महसूस हुआ कि यह वक्त उनकी नेशनल पार्टी के लिए एक नई टीम बनाने का है जो अगले चुनावों का सामना करे।

 

New Zealand’s former Prime Minister Bill English gave up resignation :-

New Zealand’s former Prime Minister Bill English announced his retirement. English said that after staying in parliament for 27 years, they decided that they want to break from politics in the summer holidays. He told the media that it is about me and my family who spent most of my life in politics. English took over the prime minister for a year. Jaskinda Ardhen took her place in October last year. English said that he felt that this time it was to create a new team for his national party who would face the next elections.

 

4.ट्विटर पर दूर हो जाएगी जीएसटी को लेकर दुविधा :-

वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लेकर कारोबारियों और व्यापारियों के सवालों का जवाब देने के लिए वित्त मंत्रालय ने कर विभाग के 8 अधिकारियों को काम सौंपा है। ये अधिकारी सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सवालों के जवाब देंगे। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। ये अधिकारी ट्विटर अथवा ई-मेल पर तुरंत प्रभाव से यह काम करेंगे। इसमें कहा गया है कि इन अधिकारियों को आसपास के आयुक्तालयों से चुना गया है। ये सभी अधिकारी सहायक आयुक्त स्तर के हैं। इन अधिकारियों के नाम हैं- राज करण अग्रवाल, रजनी शर्मा, रौनक जमील अंसारी, शांतनु, बुलो मामू, हीरालाल, मनीष चैधरी और अंशिका अग्रवाल। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया साइटों पर जीएसटी से संबंधित कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, इसी स्थिति को देखते हुए इन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी सॉफ्टवेयर कार्यों में भी पारंगत हैं इसलिए वे सवालों का बेहतर निदान कर सकेंगे।

 

Troubles on GST will be overcome on Twitter :-

In order to answer the questions of traders and traders regarding the Goods and Services Tax (GST), the Ministry of Finance has entrusted 8 officials of the tax department. These official social media sites will answer questions on Twitter. This information was given in a government order. These officers will work on Twitter or e-mail with immediate effect. It has been said that these officers have been elected from the nearby Commissionerate. All these officers belong to the assistant commissioner level. The names of these officers are Raj Karan Agarwal, Rajani Sharma, Ronak Jamil Ansari, Shantanu, Bulo Mamoo, Hiralal, Manish Chaudhary and Odisha Agarwal. A senior finance ministry official said that many such questions related to GST are being raised on social media sites, considering the situation, these officers have been appointed. These officers are also skilled in software work, so they can better diagnose the questions.

 

5.खुदरा मुद्रास्फीति गिरकर पांच दशमलव शून्य सात प्रतिशत पर :-

सब्जियों, फलों और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में गिरावट से खुदरा मुद्रास्फीति इस साल जनवरी में गिरकर पांच दशमलव शून्य सात प्रतिशत पर आ गई। कार्यक्रम कार्यान्वयन और सांख्यिकी मंत्रालय के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर मुद्रास्फीति दिसंबर में पांच दशमलव दो-एक प्रतिशत थी। दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन बढ़कर सात दशमलव एक प्रतिशत पर पहुंच गया जो एक वर्ष पहले इसी महीने दो दशमलव चार प्रतिशत था।

 

Retail inflation falls to five point zero at seven percent :-

Retail inflation declined to five-digit zero-seven percent in January this year due to fall in prices of vegetables , fruits and petroleum products. According to the Ministry of Program Implementation and Statistics, inflation based on consumer price index was five percent two-one percent in December. In December, the industrial production increased to seven point one percent, which was two percentage four percent in the same month a year ago

 

6.रिजर्व बैंक ने दिवालिया और दिवाला संहिता के प्रावधानों को किया सरल :-

भारतीय रिजर्व बैंक ने दिवालिया और दिवाला संहिता के मौजूदा प्रावधानों को सरल बनाते हुए डूबे ऋण के शीघ्र समाधान के लिए संशोधित नियम जारी किये हैं। नये दिशा-निर्देशों में डूबे ऋणों का जल्द पता लगाने और इसकी जानकारी देने की विशिष्ट प्रणाली तैयार की गई है। मुम्बई में जारी अधिसूचना में रिजर्व बैंक ने कहा है कि सभी खाते संशोधित नियमों के तहत संचालित होंगे।

 

Reserve Bank made the provisions of Bankruptcy and Bankruptcy Code easy :-

The Reserve Bank of India has issued amended rules for early resolution of the submerged debt while simplifying existing provisions of the Bankruptcy and Bankruptcy Code. A special system has been prepared for early detection and information about immersed in new guidelines. In a notification issued in Mumbai, the Reserve Bank has said that all accounts will be operated under the revised rules.

 

7.सीसीआई ने दी रिलायंस एनर्जी की बिक्री को सहमति :-

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बिजली एवं निर्माण क्षेत्र की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मुम्बई बिजली कारोबार (रिलायंस एनर्जी) को अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड को बेचे जाने पर अपनी मुहर लगा दी है। रिलायंस इंफ्रा ने यह जानकारी दी कि इस सौदे से मिले 18,800 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ऋण निपटाने में किया जायेगा। इस सौदे के मार्च 2018 तक पूरा होने का अनुमान है। मुम्बई के लिए बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण का कारोबार बेचने का समझौता दोनों कंपनियों के बीच दिसंबर 2017 में हुआ था। रिलायंस एनर्जी मुम्बई के करीब 30 लाख घरों, उद्योगों और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करती है। इसका वार्षिक राजस्व साढ़े सात हजार करोड़ रुपये का है।

 

CCI agreed to sell the Reliance Energy :-

The Indian Competition Commission (CCI) has imposed a stamp on the sale of Mumbai Electricity Company (Reliance Energy), Reliance Infrastructure Limited, a power and construction company, to Adani Transmission Limited. Reliance Infra informed that 18,800 crores of rupees from this deal will be used to settle the loan. This transaction is expected to be completed by March 2018 . The agreement to sell electricity business , transmission and distribution business for Mumbai was done in December 2017 between the two companies . Reliance Energy supplies electricity to around 30 lakh homes , industries and commercial consumers of Mumbai . Its annual revenue is seven and a half thousand crore rupees.

 

8.केन्‍द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने मोतिहारी में पूर्वी चंपारण जिले के प्रथम डेयरी संयंत्र की आधारशिला रखी :-

केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने आज मोतिहारी में पूर्वी चंपारण जिले के प्रथम डेयरी संयंत्र की आधारशिला रखी। श्री सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है कि वह अब अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी उद्यमियों को बड़ी संख्‍या में अवसर प्रदान करने लगा है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा की गई विभिन्‍न पहलों से ही डेयरी क्षेत्र में उल्‍लेखनीय विकास संभव हो पाया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने दुधारू पशुओं की उत्‍पादकता बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं। श्री सिंह ने कहा कि भारत दूध का प्रमुख उत्‍पादक है और वह पिछले दो दशकों से वैश्विक स्‍तर पर नंबर वन पायदान पर विराजमान है। दूध उत्‍पादन साठ के दशक के लगभग 17-22 मिलियन टन से बढ़कर वर्ष 2016-17 में 165.4 मिलियन टन के अत्‍यंत उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया है। 

 

Union Minister of Agriculture, Shri Radha Mohan Singh has reached the cornerstone of the first dairy plant of Eastern Champaran district in Motihari :-

The Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare, Shri Radha Mohan Singh laid the foundation stone of the first dairy plant of Eastern Champaran district in Motihari today. Addressing the people present on the occasion, Shri Singh said that India has reached a point that it has now started to provide a large number of opportunities to the entrepreneurs at the international level. The Agriculture Minister said that due to various initiatives taken by the government, significant development has been possible in the dairy sector. He said that the government has implemented a number of schemes to increase the productivity of milch animals. Shri Singh said that India is a major producer of milk and it is ranked number one on the global level for the last two decades. Milk production increased from 17-22 million tonnes in the sixties to 165 in the year 2016-17. Has reached a very high level of 4 million tonnes.