उपभोक्ता संतुष्टि सूचकांक सर्वे में रायपुर हवाईअड्डा पहले पायदान पर

0
230

DAILY CURRENT GK

1.उपभोक्ता संतुष्टि सूचकांक सर्वे में रायपुर हवाईअड्डा पहले पायदान पर :-

देश के 49 हवाई अड्डों में रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को एक बार फिर से उपभोक्ता संतुष्टि में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

जनवरी से जून 2017 की अवधि के दौरान एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा किए गए नवीनतम सीएसआई सर्वेक्षण में रायपुर हवाईअड्डे ने पांच अंकों के पैमाने पर 4.84 अंक हासिल किए हैं। इसके बाद उदयपुर, अमृतसर और देहरादून हवाई अड्डों का स्थान है, जिन्होंने क्रमशः 4.75, 4.74 और 4.73 अंक हासिल किए हैं।

इस सर्वे में परिवहन, पार्किंग, यात्री सुविधाओं और स्वच्छता जैसे कई मानदंडों को शामिल किया जाता है।

 

Raipur Airport Ranked First in Customer Satisfaction Index Survey :-

Raipur’s Swami Vivekananda Airport was once again ranked first in Customer Satisfaction among 49 airports in the country.

Raipur Airport achieved 4.84 score on a five point scale index in the latest CSI survey conducted by an independent agency for the period of January-June 2017, followed by Udaipur, Amritsar and Dehradun airports which have scored 4.75, 4.74 and 4.73 respectively.

The survey covers a wide range of parameters like transportation, parking, passenger facilities and cleanliness etc.

 

2.राष्ट्रपति ने केकेएम मेमोरियल गोल्ड कप के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया :-

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मकेन्जी पार्क फुटबॉल मैदान पर कामदा किंकर मुखर्जी ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट के 7 वें संस्करण का उद्घाटन किया।

राष्ट्रपति ने मोहन बागान यू -19 और किंगफिशर ईस्ट बंगाल यू -19 के बीच एक प्रदर्शनी मैच देखा। मोहन बागान ने 1-0 से मैच जीत लिया। राष्ट्रपति ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी और पुरस्कार प्रदान किए।

 

President Inaugurates 7th Edition of KKM Memorial Gold Cup :-

he President of India, Shri Pranab Mukherjee inaugurated the 7th Edition of Kamada Kinkar Mukherjee Rural Football Tournament at Mackenzie Park Football Ground in Murshidabad district of West Bengal.

The President witnessed an exhibition match between Mohun Bagan U-19 and Kingfisher East Bengal U-19. Mohun Bagan won the match by 1-0. The President greeted the players of both the teams and presented awards.

 

3.एसईएम ऋण के लिए यस बैंक को ओपीआईसी से 150 मिलियन डॉलर का अनुदान :-

निजी क्षेत्र के यस बैंक ने अमेरिकी सरकार और वेल्स फारगो से 150 मिलियन डॉलर का धन प्राप्त किया है, जो कि भारत में महिला उद्यमियों और छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों को समर्थन देने के लिए ऋण प्रदान किया जायेगा।

यह ओवरसीज प्राइवेट इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (ओपीआईसी) अर्थात अमेरिकी सरकार के विकास वित्त संस्थान और वेल्स फारगो के साथ व्यवस्था के भाग के रूप में बैंक को तीसरा वित्त पोषण है।

एक समझौते के तहत, ओपीआईसी वित्तपोषण के लिए $ 75 मिलियन और सिंडिकेटेड वित्तपोषण में $75 मिलियन तक संयुक्त रूप से वेल्स फारगो बैंक द्वारा यस बैंक को प्रदान करेगा।

 

Yes Bank gets $150 mn from OPIC to fund SME lending :-

from the US government and Wells Fargo to increase lending to support women entrepreneurs and small and medium-sized enterprises in India.

This is the third round of funding to the bank as part of arrangement with the Overseas Private Investment Corporation (OPIC) i.e. the US government development finance institution and Wells Fargo.

Under the agreement, OPIC will provide $ 75 million in financing and up to $ 75 million in syndicated financing jointly arranged by Wells Fargo Bank to Yes Bank, a statement said.

 

4.राष्ट्रपति ने आईआईएमबी को पुरस्कृत किया :-

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आईआईएम बैंगलोर (आईआईएमबी) को प्रबंधन शिक्षा को विशाल ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी) के माध्यम से सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए सम्मानित किया है।

आईआईएमबी सरकार के स्वयं मंच पर प्रबंधन शिक्षा के लिए राष्ट्रीय समन्वयक है और अब तक मंच पर पांच एमओओसी पूरा कर चुका है।

 

President awards IIMB :-

President Pranab Mukherjee has awarded IIM Bangalore (IIMB) for making management education accessible to all through Massive Open Online Courses (MOOCs).

IIMB is the national coordinator for management education on the government’s Swayam platform and has completed five MOOCs on the platform so far.

 

5.यूरोपीय संघ और भारत ने एक निवेश सुविधा तंत्र स्थापित किया :-

यूरोपीय संघ (ईयू) और भारत ने यूरोपीय संघ के भारत में निवेशों के लिए आज एक निवेश सुविधा तंत्र (आईएफएम) की स्थापना की घोषणा की।

इस तंत्र से यूरोपीय संघ और भारत सरकार के बीच करीबी तालमेल स्थापित हो सकेगा। इसका उद्देश्य भारत में यूरोपीय संघ के निवेश को बढ़ावा देना और उसे सुगम बनाना है।

यह समझौता मार्च 2016 में ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ-भारत के 13वें शिखर सम्मेलन में जारी संयुक्त बयान के दौरान तैयार किया गया था, जिसमें यूरोपीय संघ ने इस प्रकार का एक तंत्र तैयार करने के भारत के फैसले का स्वागत किया था। दोनों देशों के नेताओं ने संरक्षणवाद का विरोध करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई थी। साथ ही एक निष्पक्ष, पारदर्शी और शासन आधारित व्यापार और निवेश माहौल बनाने की वकालत की थी।

आईएफएम के अंतर्गत भारत में ईयू के प्रतिनिधिमंडल तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग ने भारत में ईयू के निवेशों का आकलन करने और ‘‘व्यापार में सुगमता’’ के लिए नियमित उच्चस्तरीय बैठकें आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की थी।

 

European Union & India establish an Investment Facilitation Mechanism :-

European Union (EU) and India today announced the establishment of an Investment Facilitation Mechanism (IFM) for EU Investments in India.

The mechanism will allow for a close coordination between the European Union and the Government of India with an aim to promote and facilitate EU investment in India.

This agreement builds on the Joint Statement of the 13th EU-India Summit held in Brussels in March 2016, where the EU had welcomed India’s readiness to establish such a mechanism and leaders from both sides had reaffirmed their shared commitment to oppose protectionism and to work in favour of a fair, transparent and rule-based trade and investment environment.

As part of the IFM, the EU Delegation to India and the Department of Industrial Policy & Promotion (DIPP), Ministry of Commerce & Industry, agreed to hold regular high level meetings to assess and facilitate “ease of doing business” for EU investors in India.

 

6.नीति आयोग द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए रोड मैप बनाने हेतु चार कार्यबलों का गठन :-

देश के प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए सरकार की नीतिगत विचार संस्था नीति आयोग ने चार कार्यबलों की स्थापना की है।

परिवहन, जैव ईंधन, उद्योग और वायु पर कार्य बल का नेतृत्व नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत द्वारा किया जाएगा और इसमें परिवहन, पर्यावरण और पेट्रोलियम मंत्रालय, औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) शामिल होंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या का आकलन करने के लिए आधारभूत बल के रूप में कार्य बल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट का उपयोग करेंगे।

 

NITI Aayog forms four task forces, seeks road map to reduce pollution :-

NITI Aayog, the government’s policy think-tank, has set up four task forces to prepare a roadmap for reducing pollution levels in the country.

The task forces on transport, biofuels, industries and air will be headed by NITI Aayog’s CEO, Amitabh Kant, and will include officials of the ministries of transport, environment and petroleum, Department of Industrial Policy and Promotion and the Confederation of Indian Industry (CII).

The task forces will use the report prepared by Indian Institute of Technology, Kanpur, in 2015 as the base to kick start assessment of the pollution problem in the national capital.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com