IIFA 2017 की विनर लिस्ट, सोनम की फ़िल्म ‘नीरजा’ और शाहिद-अलिया को भी मिला अवार्ड

0
199

CURRENT GK

1.भारत के राष्ट्रपति ‘Future of Indian Universities (भारतीय विश्व विद्यालयों का भविष्य – तुलनात्मक व अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य पुस्तक की प्रथम प्रतिलिपि ग्रहण करेंगे) :-

भारत के राष्ट्रपति 17 जून, 2017 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में ‘Future of Indian Universities (भारतीय विश्व विद्यालयों का भविष्य – तुलनात्मक व अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य पुस्तक की प्रथम प्रतिलिपि ग्रहण करेंगे)।

वे इस पुस्तक की प्रथम प्रतिलिपि नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर अमतिया सेन द्वारा ग्रहण करेंगे। प्रोफेसर इस पुस्तक का औपचारिक रूप से विमोचन करेंगे। ‘Future of Indian Universities (भारतीय विश्व विद्यालयों का भविष्य – तुलनात्मक व अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य पुस्तक भारत व विदेश के शौध छात्रों, शिक्षाविदों व व्यवसायियों का शैक्षणिक व अनुसंधान कार्य है।

इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय व तुलनात्मक दृष्टिकोण प्रदान करना और भारतीय विश्व विद्यालयों द्वारा मार्ग में आने वाली कठिनाईयों और महत्वपूर्ण मामलों को दर्शाना है।

पुस्तक का संकलन जेजीयू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. सी. राजकुमार ने पुस्तक को संकलित किया है। आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय प्रैस ने इसे छापा है।

 

2.केंद्रीय खेल मंत्री श्री विजय गोयल, ऊर्जा मंत्री श्री पीयूष गोयल गृह मामलों के राज्य मंत्री श्री किरण रिजिजू एवं ओलेम्पिययन योगेश्वरर दत्तय ने नौवीं स्लरम युवा दौड़ का शुभारंभ किया :-

केंद्रीय युवा मामले व खेल मंत्री श्री विजय गोयल, ऊर्जा मंत्री श्री पीयूष गोयल, गृह मामलों के राज्यौमंत्री श्री किरण रिजिजू संसद सदस्य प्रवेश वर्मा एवं ओलम्पि क कुश्तीम पदक विजेता योगेश्वआर दत्त ने संयुक्ते रूप से साथ यहां नौवीं स्लसम दौड़ का शुभारंभ किया।

दौड़ साहिब सिंह वर्मा पार्क (ककरौला गांव) से आरंभ हुई व एसडीएमसी सामुदायिक केंद्र (सेक्टखर-17 द्वारिका) पर समाप्तक हुई। दिल्लीं स्लतम से लगभग 3000 युवाओं ने इसमें भाग लिया व उन सभी को पदक व प्रमाण पत्र दिए गए।

 

3.IIFA 2017 की विनर लिस्ट, सोनम की फ़िल्म ‘नीरजा’ और शाहिद-अलिया को भी मिला अवार्ड :-

हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड की सभी नामी हस्तियां पहुंची है सिनेमा के सबसे बड़े अवार्ड शो IIFA को अटेंड करने।

बेस्ट फ़िल्म अवार्ड – सोनम कपूर  ( नीरजा )

बेस्ट एक्टर – शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब), बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – अनुपम खेर ( एम् एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी )

ऐ आर रहमान को यहां 25 साल के म्यूज़िकल कॉन्ट्रिब्यूशन के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर अवार्ड – दिशा पटानी ( एम् एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी )

बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर अवार्ड – दिलजीत दोसांझ ( उड़ता पंजाब )

वुमेन ऑफ़ द इयर – तापसी पन्नू

स्टाइल आइकॉन अवार्ड – आलिया भट्ट

बेस्ट फीमेल प्लेब्लैक सिंगर – कनिका कपूर ( उड़ता पंजाब ), तुलसी कुमार ( एयरलिफ्ट )

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – अमित मिश्रा ( ऐ दिल है मुश्किल )

बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल – जिम सराभ ( नीरजा )

बेस्ट कॉमिक एक्टर –  वरुण धवन ( डिशूम )

बेस्ट लिरिक्स – अमित भट्टाचार्य ( चन्ना मेरेया – ऐ दिल है मुश्किल )

बेस्ट म्युज़िक डायरेक्टर – प्रीतम ( ऐ दिल है मुश्किल )

 

4.वायु सेना प्रमुख का फ्रांस दौरा :-

वायुसेनाध्यंक्ष एयर चीफ मार्शल वीरेन्द्र सिंह धनोआ पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएम, एडीसी 17 से 20 जुलाई, 2017 तक फ्रांस के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। यह दौरा दोनों देशों की वायु सेना के बीच मौजूदा रक्षा सहयोग को और सृदृढ़ करेगा।

इस समय दोनों देशों के बीच सेना प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संयुक्तृ वायु अभ्याोस और विशेषज्ञों के दौरे किए जा रहे हैं।

फ्रांस में अपने प्रवास के दौरान वायु सेना प्रमुख फ्रेंच सशस्त्रज बल के वरिष्ठ सैन्यव अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय विचार-विमर्श में हिस्साb लेंगे।

इस दौरान दोनों देश भौगोलिक राजनीतिक परिदृश्यक में चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। इस यात्रा का मुख्यप उद्देश्यम दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करना है।

 

5.सिक्किम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे नर बहादुर भंडारी का निधन :-

सिक्किम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे 78 वर्षीय नर बहादुर भंडारी का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।

वह काफी समय से रीढ़ की हड्डी में संक्रमण से पीडि़त थे। उनका जन्म पश्चिम सिक्किम में सोरेंग महकमा के मालबासे में हुआ था।

वह शिक्षक के पेशे से सक्रिय राजनीति में आए थे। वह 1979, 1984 व 1989 में राज्य के मुख्यमंत्री बने। 1984 में नर बहादुर भंडारी लोकसभा व विधानसभा का चुनाव साथ जीते थे।

बाद में उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। वह सिक्किम संग्राम परिषद के अध्यक्ष भी रहे।

 

6.नई दिल्ली नगरपालिका स्मार्ट सिटी परियोजना की समय-सीमा तय; एक हजार 240 करोड़ रू. की लागत से अक्तूबर में कार्य होगा आरंभ :-

एनडीएमसी ने एक हजार आठ सौ करोड़ रूपये की स्मागर्ट सिटी योजना आरंभ की है। इस वर्ष अक्तू्बर से प्रमुख महत्वएपूर्ण परियोजनाओं पर विभिन्न‍ चरणों पर कार्य आरंभ हो जाएगा। निविदा कार्य जारी है।

इसमें एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र, स्मा‍र्ट जल एवं बिजली ग्रिड, खान मार्केट में बहुस्तयरीय पार्किंग, सेंसर आधारित स्मातर्टपार्किंग, पब्लिनक मोटर साइकिल शेयरिंग, तीन सौ 33 अतिरिक्त‍ कक्षाओं में बेहतर सुविधाएं सीवर प्रबंधन संयंत्र, स्मारर्ट जन-स्वइच्छलता केंद्र इत्या3दि शामिल हैं।

13 सड़कों को फिर से डिजाइन किया जाएगा। इनमें 31 किलोमीटर का दायरा शामिल होगा। सात सड़के कनाट प्लेंस से जुड़ेगी। इन पर जल्दा काम शुरू हो जाएगा।

पांच सौ करोड़ रू. की लागत से विभिन्न्  परियोजनाओं पर अगले साल मार्च तक कार्य आरंभ हो जाएगा। इनमें यशंवत पैलेस में भारत निवेश केंद्र, शिवाजी टर्मिनल ट्रांसपोर्ट हब और मोती बाग में विश्व स्तमरीय कौशल केंद्र, पर्यटन भवन इत्याददि शामिल हैं।

 

7.संसद का मानसून सत्र कल से आरंभ, सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई :-

मानसून सत्र के दौरान 26 दिन की कार्यावधि में 19 बैठकें होंगी चार दिवस प्राइवेट मेंमबर्स के लिए निर्धारित I

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मानसून सत्र से पूर्व लोक सभा एवं राज्य सभा के सदस्यों को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक सुधारों जैसे बजट सत्र के पूर्व निर्धारण एवं वस्तु व सेवा कर को लाए जाने पर सहयोग के लिए सभी राजनीतिक दलों का आभार व्यक्त किया।

श्री मोदी ने सदस्यों को सूचित किया कि बजट को एक महीना पहले लाए जाने से इस वित्तीय वर्ष में पूंजीगत व्यय का सन्तुलन बना है।

श्री कुमार ने सूचित किया कि संसद का मानसून सत्र सोमवार 17 जुलाई, 2017 से आरम्भ होगा और शुक्रवार 11 अगस्त, 2017 को समाप्त होगा।

श्री अनन्त कुमार ने बताया कि इस दौरान कुल 19 बैठके होंगी 26 दिनों की कार्यावधि में चार प्राईवेट मेंमबर्स दिवस होंगे। लोक सभा में 21 बिल और राज्य सभा में 42 बिल बकाया है।

 

8.राष्ट्रपति चुनाव का मतदान आज, वोटर मतदान कक्ष में नहीं ले जा सकेंगे अपना पेन :-

देश के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव सोमवार को होगा। इसके लिए कुल 32 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। संसद तथा विधानसभाओं में मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। सांसद संसद में और विधायक अपने राज्यों की विधानसभा में वोट डालेंगे। चुनाव के लिए सांसदों को ‘हरा’ और विधायकों को ‘गुलाबी’ मतपत्र दिया जाएगा।

इस चुनाव में राजग ने रामनाथ कोविंद और विपक्षी दलों ने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है। 60 फीसद मतों के साथ कोविंद की जीत तय है। चूंकि राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्हिप जारी नहीं किया जाता है, इसलिए चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने की भी संभावना है।

माना जा रहा है कि कोविंद राजग के बाहर से मिले वोटों के दम पर प्रणब मुखर्जी से ज्यादा मतों के साथ चुनाव जीत सकते हैं।

साल 2012 के चुनाव में प्रणब ने 69 फीसद वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी पीए संगमा को हराया था।