ऑस्ट्रेलिया ने जीता एशेज का पहला टेस्ट, अंग्रेजों को दी 10 विकेट से करारी मात

0
158

DAILY CURRENT GK

1.एनसीसी अपना 69वां स्थापना दिवस मना रहा है :-

विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) आज अपना 69वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर रक्षा सचिव श्री संजय मित्रा और एनसीसी के कार्यवाहक महानिदेशक मेजर जनरल बी.के. गुहा ने कल समूचे एनसीसी संगठन की ओर से अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

NCC is celebrating its 69th Raising Day :-

The National Cadet Corps (NCC), the world’s largest uniformed youth organization, is celebrating its 69th Foundation Day today. On this occasion, Secretary Defense Secretary Mr. Sanjay Mitra and Maj Gen BK, Acting Director General, NCC. Guha paid tribute to the whole nation on behalf of the entire NCC organization, Amar Jawan Jyoti, the highest sacrifice for the country at India Gate.

 

2.आईएफएफआई 2017 में डिजिटल स्पेस: द फ्यूचर अहेडविषय पर शेखर कपूर, समीर नायर, सुधीर मिश्रा और नचिकेत पंतवैद्य के विचारों ने सभी को किया प्रभावित :-

आईएफएफआई 2017 के 6ठे दिन की शुभारंभ फिल्ममेकर भरत बाला की डिजिटल स्पेस: द फ्यूचर अहेडविषय पर बहुत ही दिलचस्प और जानकारीपूर्ण पैनल चर्चा के साथ हुआ। इस पैनल चर्चा में शेखर कपूर, सुधीर मिश्रा, विजय सुब्रमन्यम (अमेजन प्राइम वीडियो भारत के कंटेट निर्देशक), नचिकेत पंतवैद्य (एएलटी डिजिटल के सीईओ), समीर नायर (एपलाउज इंटरटेनमेंट के सीईओ) और करण अंशुमान (फिल्ममेकर और निर्माता) ने भाग लिया।

 

On the subject of “Digital Space: The Future Ahead” in IFFI 2017, Shekhar Kapur, Sameer Nair, Sudhir Mishra and Nachiket Pantwadiyas have influenced everyone :-

The 6th day of IFFI 2017 begins with a very interesting and informative panel discussion on the filmmaker Bharat Bala’s “Digital Space: The Future Ahead” topic. This panel discussion was attended by Shekhar Kapur, Sudhir Mishra, Vijay Subramanyam (Contributing Director of Amazon Prime Video India), Nachiket Pantwadiya (CEO of ALT Digital), Sameer Nair (CEO of Apollas Entertainment) and Karan Anshuman (filmmaker and producer) .

 

3.केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह रूस की यात्रा पर रवाना होंगे :-

केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह 27 से 29 नवंबर 2017 तक तीन-दिन की रूस यात्रा पर कल रवाना होंगे।

इस यात्रा के दौरान, केन्द्रीय गृहमंत्री रूस के आंतरिक मामलों के मंत्री श्री ब्लादिमीर कोलोकोल्तेसेव तथा रूस के अन्य प्रमुख नेताओं से वार्ता करेंगे। इस चर्चा में पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामले भी शामिल रहेंगे।

 

Union Home Minister Shri Rajnath Singh will leave for Russia :-

The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh will be leaving tomorrow on a three-day visit to Russia from 27 to 29 November 2017.

During this visit, the Union Home Minister will hold talks with Russia’s Interior Affairs Minister Mr. Vladimir Kolokoltsev and other key leaders of Russia. In this discussion, bilateral, regional and international issues of mutual interest will also be included.

 

4.मिस्र की मस्जिद पर जुमे के दिन आतंकी हमला, 305 लोगों की मौत :-

मिस्त्र के उत्तरी सिनाई प्रांत की मस्जिद में हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है। मरने वालों में 27 बच्चे हैं। हमले में घायल हुए 127 लोगों में कई की हालत गंभीर है, इसलिए मृतक संख्या और बढ़ सकती है। हमले के लिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) को जिम्मेदार माना जा रहा है। पता चला है कि हमलावरों ने संगठन का झंडा ले रखा था। सेना ने जवाबी कार्रवाई करके कई आतंकी अड्डों को बर्बाद करने का दावा किया है।

 

Terrorist attack on Egypt’s mosque, 305 people killed :-

The number of people killed in the terror attack in the northern Sinai province of Egypt has increased to 305. There are 27 children in the dead. Many of the 127 injured in the attack are in critical condition, so the number of dead can increase. The terrorist organization Islamic State (IS) is believed to be responsible for the attack. It is learned that the attackers took the flag of the organization. Army has claimed to have wasted many terrorist bases by retaliation.

 

5.ऑस्ट्रेलिया ने जीता एशेज का पहला टेस्ट, अंग्रेजों को दी 10 विकेट से करारी मात :-

एशेज सीरीज के पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 195 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद मेजबानों को चौथी पारी में केवल 170 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। श्रृंखला का दूसरा मैच 2 दिसंबर से खेला जाएगा।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने बिना विकेट खोए 114 रन बना लिए थे और मैच के आखिरी दिन उन्हें जीत के लिए केवल 56 रन बनाने की जरूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।

 

Australia win first Ashes Test, beat England by 10 wickets :-

In the first match of the Ashes Series, host Australia defeated England by 10 wickets in the Brisbane Test. Australia piled up England for 195 runs in the second innings. After this, the hosts got only 170 runs in the fourth innings, which Australia achieved without losing wickets. The second match of the series will be played from December 2.

Kangaroo lost 114 runs without losing the wicket till the end of the fourth day’s play and on the last day of the match, they needed only to score 56 runs, which they easily achieved.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com