श्री राम विलास पासवान ने भारतीय मानक ब्यूरो की संचालन परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की

0
243

DAILY CURRENT GK

 

1.राष्ट्रपति भवन जनता के लिए सप्ता.ह में 4 दिन खुलेगा :-

राष्ट्रपति भवन अब जनता के लिए सप्ता ह में बृहस्पहतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार के दिन खुला रहेगा। कल यानी 23 नवम्बार, 2017 से राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जनता के लिए राष्ट्र्पति भवन में प्रवेश खुला रहेगा।

राष्ट्र्पति भवन देखने के लिए वेबसाइट  http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। भवन देखने के लिए 50 रुपये प्रति व्यaक्ति न्यूiनतम पंजीकरण शुल्कइ रखा गया है। (8 वर्ष से कम आयु के बच्चों  के लिए प्रवेश नि:शुल्कक है)  भारतीय नागरिकों के लिए राष्ट्रेपति भवन में प्रवेश के लिए अपना फोटो पहचान पत्र आवश्यलक है विदेशी नागरिकों को प्रवेश के समय अपना मूल पासपोर्ट दिखाना होगा।

राष्ट्रहपति भवन देखने के इच्छुेक लोग प्रबंधन इकाई के फोन नं. : 011- 23013287, 23015321 एक्सटटेंशन 4662; फैक्सि नं. 011- 23015246;  एवं ईमेल : reception-officer@rb.nic पर किसी भी प्रकार की जानकारी और सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।   

 

Rashtrapati Bhawan will open for the public for 4 days :-

Rashtrapati Bhawan will now be open to the public on Thursday, Friday, Saturday, Sunday. Except gazetted holidays , ie 23 November, 2017, entry to the Rashtrapati Bhavan for public will remain open from 9 am to 4 pm.

Online booking can also be done on the  website http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour to see the Rashtrapati Bhavan  .

Minimum registration fee of Rs.50 per person has been kept for viewing the building. (Admission is free for children under 8 years) Indian citizens need to have their photo ID for entering the Rashtrapati Bhavan. Foreign nationals must show their original passport at the time of admission.

 

2.आईएफएफआई 2017 में ओपन फोरम आरंभ :-

भारतीय अंतरराष्ट्रीeय फिल्म  समारोह (आईएफएफआई), 2017 में आज फिल्म  सोसाइटी फेडरेशन की एक पहल,  ओपन फोरम का उद्घाटन किया गया। 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीiय फिल्मम समारोह, 2017 के 29वें संस्कयरण में फिल्मो समारोहों के आयोजन में नई चुनौतियां पर एक परिचर्चा के साथ इस फोरम की शुरूआत हुई। यह पहल 1988 में तिरूवनंतपुरम में अपनी शुरूआत से ही परिचर्चाओं के आयोजन एवं महत्पूफर्ण फिल्मम विषयों पर विचार विमर्श करने के मामले में अग्रणी रही है।

 

Open Forum In IFFI 2017 :-

Inauguration of the Open Forum, an initiative of the Film Society Federation, today in the Indian International Film Festival (IFFI), 2017. The Forum started with a discussion on new challenges in organizing film festivals in the 29th edition of the 48th Indian International Film Festival, 2017. This initiative has been a pioneer in organizing discussions and discussing important film topics since its inception in 1988 in Thiruvananthapuram.

 

3.सैन्य औषधि विश्व कांग्रेस पर 42वीं अंतर्राष्ट्रीय समिति :-

सैन्य औषधि पर नई दिल्ली में आयोजित 42वीं आईसीएमएम विश्व कांग्रेस ने आज अपना आधा सफर पूरा कर लिया। आज के शुरूआती सत्र में इंटरनेशनल कोलेबोरेशंस इन मिलेट्री मेडिसन: दी वे फॉरवर्डपर चर्चा की गयी। इस आयोजन में आईसीएमएम के 75 सदस्य देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

वैज्ञानिक सत्रों में अब तक हाई ऑल्टिट्यूड मेडिसन, एयरोस्पेस मेडिसन, मेरीन मेडिसन, सीबीआरएन मेडिसन, संकरामक रोग, सैन्य औषधि प्रशिक्षण इत्यादि पर चर्चा की गयी।

 

42nd International Committee on Military Medicine World Congress  :-

The 42nd ICMM World Congress held in New Delhi on Military Medicine today completed its halfway journey. In today’s inaugural session, ‘International Collaboration in Military Meditation: The Way Forward’ was discussed. Representatives from 75 member countries of ICMM are participating in this event.

In the scientific sessions, so far, high altitude medicines, aerospace medicines, Marin Madison, CBRN medication, infectious disease, military drug training etc.

 

4.श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने नेशनल बायोमैटिरियल केन्द्र का उद्घाटन किया :-

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ऑर्गनाइजेशन (एनओटीटीओ) में नेशनल बायोमैटिरियल केन्द्र (नेशनल टिशू बैंक) का उद्घाटन किया। इस केन्द्र का मुख्य उद्देश्य मांग और आपूर्ति के बीच की खाई को पाटना और विभिन्नन टिशुओं की उपलब्धइता के साथ गुणवत्ताु सुनिश्चित करना है।

 

Mrs. Anupriya Patel inaugurated National Biometric Center :-

The Minister of State for Health and Family Welfare, Smt. Anupriya Patel today inaugurated the National Biometric Center (National Tissue Bank) in the National Organ and Tissue Organization (NOTTO). The main objective of this center is to bridge the gap between demand and supply and ensure quality with the availability of various tissues.

 

5.श्री राम विलास पासवान ने भारतीय मानक ब्यूरो की संचालन परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की :-

उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान ने कहा है कि उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाएं उच्च मानक स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सुविधाएं देने के लिए सभी प्रयास किये जायें।

श्री राम विलास पासवान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानक प्रदान करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो को अपनी प्रयोगशालाओं में विश्व की बेहतरीन प्रोद्योगिकी के इस्तेमाल को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि संसद द्वारा पारित नया मानक अधिनियम 12 अक्तूबर 2017 से लागू कर दिया गया है।

 

Shri Ram Vilas Paswan presides on the first meeting of the Operational Council of the Bureau of Indian Standards :-

Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Shri Ram Vilas Paswan has said that the facilities given to consumers should be of a high standard level. He said that all efforts should be made to provide the facilities to the consumers.  

Shri Ram Vilas Paswan said that to provide international standards, the Bureau of Indian Standards should ensure the use of the best technology in the world in their laboratories.He said that the new standard passed by Parliament has been implemented from October 12, 2017.

 

6.श्री राधा मोहन सिंह ने संयुक्तa राष्ट्रy को वर्ष 2018 को अंतर्राष्ट्रीय कदन्न  वर्ष घोषित करने का प्रस्ता व भेजा :-

श्री राधा मोहन सिंह, केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री ने संयुक्तO राष्ट्रा को वर्ष 2018 को अंतर्राष्ट्रीय कदन्नर वर्ष के रूप में घोषित करने का प्रस्तााव भेजा है। यदि प्रस्ताव पर सहमति होती है, तो इससे उपभोक्ताओं, नीति निर्माताओं, उद्योग और अनुसंधान एवं विकास क्षेत्र में कदन्नह के बारे में जागरूकता आएगी। वैश्विक स्तर पर गहन प्रयासों के माध्यम से कदन्नो के उत्पादन और खपत को बढ़ावा दिए जाने से अंतत: जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने और भूख से सार्थक ढंग से निपटने में सहायता मिल सकती है I

 

Shri Radha Mohan Singh sent a proposal to declare the United Nations the anniversary of the year 2018 :-

Shri Radha Mohan Singh, Union Agriculture and Farmer Welfare Minister has sent a proposal to declare the United Nations the year 2018 as the International Year of the Year. If the proposal is agreed upon, it will raise awareness about the number of consumers, policy makers, industry and the R & D area. With the intense efforts of global level, the promotion of production and consumption of Kannada can eventually help in reducing adverse effects of climate change and dealing with appetite meaningfully.

 

7.‘पीहूऔर पुष्कर पुराणके प्रदर्शन के साथ भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पेनोरमा की शुरूआत :-

भारतीय फिल्म उद्योग की प्रख्यात अभिनेत्री सुश्री श्रीदेवी ने एशिया के सबसे बड़े फिल्म महोत्सव, भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2017 के भारतीय पेनोरमा वर्ग का उद्घाटन किया। आज भारत पेनोरमा की दो शुरूआती फिल्मों पीहूऔर पुष्कर पुराणके लिए विशेष प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म निर्देशक कमल स्वरूप, विनोद कापडी और बाल कलाकार मायरा विश्वकर्मा उपस्थित थे।

 

Indian Panorama launches at the India International Film Festival with the performance of ‘Pahu’ and ‘Pushkar Purana’  :-

Ms. Sridevi, the noted actress of the Indian film industry, inaugurated the Indian Penorama class of Asia’s biggest film festival, India International Film Festival 2017. Today, a special press conference was organized for the two early films of ‘Pyaarama Bharat Panorama’, ‘Pahu’ and ‘Pushkar Purana’, in which film director Kamal Swaroop, Vinod Kapadi and child artist Myra Vishwakarma were present.

 

8.मंत्रिमंडल ने 15वें वित्त आयोग का गठन करने के लिए मंजूरी प्रदान की :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्य‍क्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15वें वित्ता आयोग का गठन करने के लिए मंजूरी प्रदान की है। भारत के संविधान के अनुच्छेयद 280 (1) के अंतर्गत यह संवैधानिक बाध्यsता है। 15वें वित्ती आयोग की शर्तों को आने वाले समय में अधिसूचित किया जाएगा I

 

Cabinet approves approval for setting up of 15th Finance Commission :-

Under the chairmanship of Prime Minister Shri Narendra Modi, the Union Cabinet has approved the formation of the 15th Finance Commission. It is a constitutional obligation under Article 280 (1) of the Constitution of India. The terms of the 15th Finance Commission will be notified in time to come.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com