DAILY CURRENT GK

0
201

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विलय को कैबिनेट की मंजूरी :-
(I)वैश्विक आकार का बड़ा बैंक बनाने की अपनी मंशा के तहत सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और इसके पांच सहयोगी बैंकों की विलय योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

(II)पांच सब्सिडियरी बैंकों में से स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं
हैं।अन्य बैंकों में, टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में एसबीआई की 75फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर में
79 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में एसबीआई की 90 फीसदी हिस्सेदारी है।

(III)भारतीय महिला बैंक के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

2. नोरमन इसाक FIBA के तकनीकी प्रतिनिधि बनने वाले पहले भारतीय :-
(I)नोरमन इसाक अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) के तकनीकी प्रतिनिधि (टीडी) के रूप में पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय बन गये है।

(II)खेल नियामक निकाय ने हाल ही में इसाक द्वारा दुनिया भर के चयनित उम्मीदवारों के साथ दोहा, कतर में सफलतापूर्वक परीक्षण के बाद नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

(III)टीडी के रूप में उन्हें किसी भी देश में (अपने देश के अलावा) तैनात किया जायेगा जहां उनकी जिम्मेदारी वास्तविक प्रतिस्पर्धा प्रबंधन से लेकर मीडिया व्यवस्था तक की रहेगी।

3. जीन पियरे लेक्रोइक्स यूएन शांति अभियान नए प्रमुख नियुक्त :-
(I)संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने फ्रांस के जीन पियरे लेक्रोइक्स को शांति और सुरक्षा कार्यक्रम में सुधार के अपने अभियान के तहत संगठन के शांति अभियान के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।

(II)यूएन के राजनीतिक मामलों के प्रमुख जेफरी फेल्टमान भी एक साल के लिये पद पर बने रहेंगे।

(III)महासचिव के अधीन यह दो पद संयुक्त राष्ट्र में सबसे हाई प्रोफाइल पद हैं।
फ्रांस :-
:- राजधानी: पेरिस
:- मुद्रा: यूरो, फ्रैंक
:- प्रधानमंत्री: बर्नार्ड केजुनेव
:- राष्ट्रपति: फ्रेंकोइस होलान्दे

4.निलेश आईसीएआई के अध्यक्ष, नवीन उपाध्यक्ष चुने गए :-
(i)इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने निलेश शिवजी विकम्से को अपना नया अध्यक्ष और नवीन एन. डी. गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना है।

(ii)यह चुनाव वर्ष 2017-18 के लिए किया गया है।

(iii)विकम्से इससे पहले आईसीएआई के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं गुप्ता के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर 20 वर्ष का अनुभव है।

(iv)यह संस्थान देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट से जुड़े मामलों की सांविधिक संस्था है।

(v)इसके 32 सदस्य चुने जाते हैं जबकि 8 सदस्यों को सराकर मनोनीत करती है।

5.फिडे ने छात्र को दिया ‘कैंडिडेट मास्टर’ खिताब :-
(i)हिल स्प्रिंग इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र कुश भगत को विश्व शतरंज महासंघ संस्था फिडे की ओर से कैंडिडेट मास्टर खिताब प्रदान किया गया।

(ii)भगत को पिछले छह महीनों में अंडर7 महाराष्ट्र राज्य चैम्पियनशिप 2016 खिताब जीतने से लेकर कई अन्य टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिये यह खिताब दिया गया है।

(iii)संयुक्त अरब अमीरात में 2016 में हुई पहली वेस्टर्न युवा शतरंज चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक हासिल किये

(iv)उनके कोच बालाजी गुटुला ने कहा, कुश इसका सही हकदार है और आने वाले दिनों में वह और अच्छा प्रदर्शन करेगा।

6.तहमीना जंजुआ पाक की पहली महिला विदेश सचिव नियुक्त :-
(i)पाकिस्तान ने तहमीना जंजुआ को विदेश सचिव नियुक्त किया है।

(ii)देश का शीर्ष राजनयिक पद संभालने वाली तहमीना पहली महिला हैं।

(iii)वह मार्च के पहले सप्ताह में यह नई जिम्मेदारी संभालेंगी।

(iv)तहमीना, एजाज चौधरी का स्थान लेंगी। एजाज को अमेरिका में पाकिस्तान का राजदूत बनाया गया है।

(v)तहमीना को मुख्यालय और विदेश स्थित मिशनों में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय दोनों क्षेत्रों में काम करने का शानदार अनुभव है।

(vi)अनुभवी राजनयिक तहमीना पाकिस्तान की 29वीं विदेश सचिव हैं। वह 32 वर्षों से देश की सेवा कर रही हैं।

7.विश्व बैंक समूह NBFCs के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा :-
(i)विश्व बैंक समूह का एक हिस्सा, अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) ने गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFCs) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए वित्त उद्योग विकास परिषद (FIDC) के साथ हाथ मिलाया है.

(ii)इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘चल संपत्ति वित्तपोषण’ और ‘वाणिज्यिक ऋण रिपोर्टिंग’ पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए IFC और NBFCs की प्रतिनिधि संस्था FIDC के बीच २ करार पर हस्ताक्षर किये गए हैं.

8.सचिन तेंदुलकर ने गोद लिया महाराष्ट्र का दोंजा गांव :-
(i)इंडिया टीम के चैंपियन क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने आंध्रप्रदेश के पुट्टमराजू केंद्रिगा के बाद सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत महाराष्ट्र में उस्मानाबाद के दोंजा गांव को गोद लिया है.

(ii)तेंदुलकर ने इस गांव के विकास के लिए सांसद कोष में से चार करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. यह गोवा में नया स्कूल बनाने, जलापूर्ति योजना, सड़क और सीवेज लाइन बनाने पर खर्च होगा.

(iii)एक विज्ञप्ति के अनुसार शुरुआती काम किया जा चुका है और विभिन्न कामों के लिए टेंडर जिला परिषद चुनाव के बाद जारी किया जायेगा.

(iv)तेंदुलकर ने जब यह गांव गोद लिया था तब यहां 610 में से 400 घरों में शौचालय नहीं थे.उसके बाद से 231 शौचालय बन चुके हैं.

9.Indian Panaroma Film Festival Begins in Port Blair :-
(i) The Indian Panorama Film Festival kicked off in Port Blair on February 15, 2017.

(ii)The Governor has announced to grant Rs 1 lakh to the Press Club Shimla for organising the campaign against drugs

10.Shri Radha Mohan Singh Inaugurated 2017 Indian Seed Congress in Kolkata :-
(i)The Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare, Shri Radha Mohan Singh inaugurated the Indian Seed Congress 2017 in Kolkata on February 12, 2017.

(ii)The theme of Seed Congress is “Seed of Joy”.

(iiii)International Conference on NexGen Technologies for Mining and Fuel

11. Industries-NxGnMiFu-2017 inaugurated in New Delhi :-
(i) Union Minister for Science & Technology and Earth Science Dr. Harsh Vardhan has inaugurated the three day International Conference on “NexGen Technologies for Mining and Fuel Industries” (NxGnMiFu-2017) in New Delhi on February 15, 2017

(ii)Aim : To innovate new techniques, technologies and applications for clean, safe, symbiotic sustenance of society, environment and industries in post-2020 era.

12.India Ranked 143 in the 2017 Index of Economic Freedom Index :-
(i)India has been ranked 143 out of 186 economies in the annual Index of Economic Freedom 2017 released by top US based Think Tank, The Heritage Foundation.The Index measures the degree of economic freedom in the countries of the world.

(ii)Hong Kong, Singapore and New Zealand are the top three nations in the Index respectively.

(iii)The 2017 Index is the 23rd edition of the index.

13.RBI will Reimburse Banks MDR Charges Effective January 1, 2017 :-
(i) The Reserve Bank of India has decided to reimburse banks Merchant Discount Rate (MDR) charges on debit cards used by citizens for payment with effect from January 1, 2017.

(ii)In December 2016, the government had decided to absorb the merchant discount rate (MDR) charges in respect of debit card transactions for making payments to it to encourage people to use digital payments post demonetisation.

14.Citi Bank launches instant chat service for customers :-
(i)Mumbai based Citi Bank has launched instant chat services for customers named Citibank Online (CBOL) on February 16, 2017. With this India become the first country in Asia Pacific within the Citi network to have this kind of service.

15.RBI Doubles Gold Loan Limit for Regional Rural Banks to Rs. 2 lakhs :-
(i)The Reserve Bank of India increased the gold loan limit for RRBs (Regional Rural Banks) to Rs 2 lakh from the current Rs 1 lakh on February 16, 2017 to help the farmers and artisans have access to credit who are willing to pledge gold as collateral.

16.AIIMS, New Delhi Wins First Prize for Sanitation & Hygiene under Kayakalp Awards :-
(i)India’s premier health institute the All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi was awarded the first prize of the Government’s Kayakalp Award under the Central Government Hospitals category on February 15, 2017 in New Delhi for maintaining high standards of sanitation and hygiene.

17.Himachal Pradesh Governor Inaugurates Campaign against Drug Addiction :-
(i)The Himachal Pradesh Governor Acharya Devvrat inaugurated a Campaign against Drug Addiction on February 15, 2017 organized by Shimla Press Club in Shimla.

:- New Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Anushka Academy Subhas Nagar Branch.
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM
:- ” BANK/ SSC” at 3 PM
:- At Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM
:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –
http://www.anushkaacademy.com/

Home