केपीएमजी ने बिल थॉमस को ग्लोबल चेयरमैन नियुक्त किया :-
विलियम बी थॉमस केपीएमजी इंटरनेशनल के अध्यक्ष चुने गए हैं।
1 अक्टूबर 2017 से वह चार साल के लिए पेशेवर सेवाओं की कंपनियों केपीएमजी वैश्विक नेटवर्क का नेतृत्व करेंगे।
वह जॉन बी वीहिमेयर का स्थान लेंगे, जो अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं और सितंबर 2017 के अंत में फर्म से सेवानिवृत्त होंगे।
- मल्लिकार्जुन खरगे पीएसी अध्यक्ष बनेंगे :-
कांग्रेस पार्टी ने संसद की लोक सभा समिति (पीएसी) अध्यक्ष पद के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिका मल्लिकार्जुन खड़गे को नामित किया है।वह अपने पार्टी सहयोगी के वी थॉमस की जगह लेंगे जो अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) ने पीएसी अध्यक्ष, एक ऐसा पद जो पारंपरिक रूप से मुख्य विपक्षी दल को जाता है, के लिए खड़गे का नाम देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा।
कर्नाटक के दलित समुदाय से संबंधित एक वरिष्ठ नेता, खड़गे कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री हैं और रेलवे और केंद्रीय श्रम मंत्री भी रह चुके हैं।
- राष्ट्रमंडल खेल: डरबन 2022 में खेलों की मेजबानी नहीं करेगा :-
2022 राष्ट्रमंडल खेलों को अब डरबन, दक्षिण अफ्रीका में नहीं आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रमंडल खेलों के महासंघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड ग्रेवेम्बर्ग ने कहा कि शहर संगठन द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं कर पाया, और एक नए मेजबान शहर की तलाश शुरू हो चुकी है।सितंबर 2015 में डरबन को खेलों की मेजबानी दी गई थी और इस आयोजन की मेजबानी करने वाला पहला अफ्रीकी शहर बनने जा रहा था। राष्ट्रमंडल खेलों को पहली बार 1930 में आयोजित किया गया था।
- एसएसपी चौरसिया ने इंडियन ओपन खिताब का बचाव किया :-
एसएसपी चौरसिया ने अपना चौथा यूरोपीय टूर खिताब जीतते हुए लगातार दूसरे वर्ष इंडियन ओपन जीता और मलेशिया के गवेन ग्रीन पर सात शॉट से जीत दर्ज की थी।
चौरसिया एक यूरोपीय टूर खिताब का बचाव करने वाले पहले भारतीय बन गये है।
5.डॉनल्ड ट्रंप के संशोधित ट्रैवल बैन ऑर्डर पर कोर्ट ने लगाई रोक :-
ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इस रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।जज डेरिक वॉटसन ने बुधवार को कहा कि ट्रंप के कार्यकारी आदेश को कानूनी चुनौती देते हुए कोर्ट ने यह अनुमान व्यक्त किया है कि इसे लागू किया गया तो इससे ‘अपूरणीय क्षति’ होगी।
6.नैशनल हेल्थ पॉलिसी को मंजूरी, सभी को फ्री इलाज देने की तैयारी :-
मोदी सरकार ने हेल्थ रिफॉर्म की दिशा में बड़ा दांव खेला है। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को कैबिनेट ने लंबी जद्दोजहद के बाद नैशनल हेल्थ पॉलिसी को अंतिम मंजूरी दे दी। मौजूदा ड्राफ्ट में प्रधानमंत्री के निर्देश पर कुछ बदलाव किए गए हैं।
7.राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफे की पेशकश की :-
उत्तर प्रदेश में चुनाव में जबर्दस्त हार के बाद इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने इस्तीफे की पेश की है। बब्बर ने यह पहल ऐसे समय में की है जब पार्टी में ढांचागत बदलाव करने और जिम्मेदारी तय करने की मांग की जा रही है।
- संसद सत्र के बाद कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं PM मोदी :-
कई महत्वपूर्ण पदों के रिक्त हो जाने और कुछ नए चेहरों को कैबिनेट में जोड़ने के मद्देनजर यह फेरबदल सरकार की लिस्ट में है।
मनोहर पर्रिकर के गोवा के सीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद से वित्त मंत्री अरुण जेटली पर रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है।
- 10वीं क्लास के 3 स्टूडेंट्स को स्टार्ट-अप के लिए मिला 3 करोड़ का फंड :-
जयपुर:चैतन्य गोलेच्चा, मृगांक गुर्जर और उत्सव जैन हैं तो दसवीं क्लास के स्टूडेंट, लेकिन इनकी पहचान अब सफल उद्यमी के रूप में हो चुकी है। नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ने वाले तीनों स्टूडेंट्स अपने स्टार्ट-अप के लिए 3 करोड़ रुपये का निवेश पाने में सफल रहे हैं। इन्होंने एक साल के अंदर ही अपने-अपने सपने को हकीकत में बदल दिया।
तीनों ने पिछले साल अप्रैल में स्कूल में लगे उद्यमिता फेस्ट में हिस्सा लिया, लेकिन पहले ही राउंड में निकाल दिए गए। ये कॉम्पिटिशन से तो बाहर हो गए, लेकिन 150 फ्लेवर्ड वॉटर बॉटल्स का ऑर्डर पाने में सफल रहे। इन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और ऑर्डर को पूरा किया।
10.ग्वादर बंदरगाह और हिंद महासागर में चीन तैनात करेगा अपने नौसैनिक :-
पेइचिंग:चीन विदेशों में अपने नौसैनिकों की अधिक संख्या में तैनाती करने जा रहा है। पहली बार विदेशी ठिकानों पर बड़ी संख्या में मरीन कॉर्प्स को तैनात करने की योजना बना रहा है। इसके लिए वह इनकी संख्या को 20,000 से बढ़ाकर 1 लाख तक करने जा रहा है। चीन अपनी सीमा से बाहर जिन जगहों पर अपने नौसैनिकों को तैनात करेगा, उनमें बलूचिस्तान स्थित ग्वादर बंदरगाह भी शामिल है।
- गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र को पांचवां प्रांत घोषित करने की तैयारी में पाकिस्तान :-
इस्लामाबाद:रणनीतिक रूप से अहम माने जाने वाले विवादित गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र को पाकिस्तान अपना पांचवां प्रांत घोषित करने की योजना बना रहा है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान यह कदम चीन की चिंताओं को देखते हुए उठा रहा है, पर चूंकि यह इलाका पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सटा हुआ है। ऐसे में भारत के लिए पाकिस्तान का यह कदम चिंता की वजह बन सकता है।
12.अब भारत में होगी बॉक्सिंग लीग की शुरुआत :-
नई दिल्ली:देश में खेलों के क्षेत्र में चल रहे लीग क्रांति में एक और खेल जुड़ गया है और इसी वर्ष देश में प्रफेशनल मुक्केबाजी का पहला लीग टूर्नमेंट ‘प्रो बॉक्सिंग इंडिया चैंपियनशिप’ (पीबीआईसी) खेले जाने की संभावना है। एशिया मुक्केबाजी परिषद के सहयोग से रॉयल स्पोर्ट्स प्रमोशंस पीबीआईसी के पहले संस्करण का आयोजन करेगा, जिसमें पूरी दुनिया के प्रफेशनल मुक्केबाज हिस्सा लेंगे।
13.विजय हजारे ट्रोफी: धोनी ने छक्का जड़ झारखंड को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट :-
नई दिल्ली:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान इन दिनों अपने राज्य झारखंड की टीम की कप्तानी करने में व्यस्त हैं।बुधवार को दिल्ली के पालम ए स्टेडियम में एक बार फिर धोनी ने अपने स्टाइल की झलक दिखाई। इस मैच में धोनी ने छक्का जड़ कर अपनी टीम को जीत दिलाई, जिसकी बदौलत झारखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
14.भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश अगले साल खेलेंगे ट्राई सीरीज :-
कोलंबो:भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2018 में त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की।