CURRENT GK – HINDI

0
162

 

  1. भारत, एडीबी के बीच मध्य प्रदेश में 1,500 किमी सड़क के लिए $ 350 मिलियन लोन समझौता :-

(I)मध्य प्रदेश में राज्य की सड़क विकास योजना के अनुसार लगभग 1500 किलोमीटर की प्रमुख जिला सड़कों में सुधार के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने $350 मिलियन ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं।

(II)इस परियोजना में कंक्रीट फुटपाथ, सड़कों और पुलों को मजबूत बनाने, निर्माण कार्य के बाद पांच साल की अवधि के लिए बेहतर सड़क की परिसंपत्तियों को बनाए रखने, प्रदर्शन आधारित भुगतान प्रारूप के साथ सड़कों को अपग्रेड करना शामिल होगा।

(III)मध्य प्रदेश देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 308,000 वर्ग किलोमीटर और आबादी लगभग 73 मिलियन है।

  1. भारतीय रिजर्व बैंक का पीपीआई सीमा को 1 लाख रुपये करने का प्रस्ताव :-

(I)माल और सेवाओं की खरीद के लिए पीपीआई के बढ़ते प्रयोग के मद्देनजर आरबीआई ने प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट के लिए ऊपरी सीमा को एक लाख रुपये तय करने का प्रस्ताव दिया है।

(II)सुरक्षा, जोखिम कम करने और ग्राहक संरक्षण के पहलुओं के लिए नियमों को मजबूत करते हुए आरबीआई को कुछ क्षेत्रों में छूट के लिए पीपीआई के उपयोग से संबंधित हितधारकों और अन्य संस्थाओं से अनुरोध प्राप्त हुए थे।

(III)पीपीआई भुगतान उपकरण हैं जो वित्तीय सेवाओं सहित सामानों और सेवाओं की खरीद में सहायता करते हैं।

  1. तरंगिकाओं पर काम करने के लिए यवेस मेयर ने एबेल पुरस्कार 2017 जीता :-

(I)फ्रांसीसी गणितज्ञ यवेस मेयर को तरंगिकाओं पर अपने काम के लिए 2017 के एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

(II)यह डेटा संपीड़न, चिकित्सा इमेजिंग और गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाने वाले अनुप्रयोगों का गणितीय सिद्धांत है।

(III)77 वर्षीय मेयर को पुरस्कार के रूप में 6 मिलियन नॉर्वेजियन क्रोन (लगभग £600,000) मिलेगा, जो गणित में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है और नॉर्वेजियन अकेडमी ऑफ साइंस एंड लेटर्स द्वारा प्रदान किया जाता है।

  1. एबीबी इंडिया को स्मार्ट टेक्नोलॉजी ऑफ द ईयर 2016 अवार्ड :-

(I)कर्नाटक में 1035 मेगावाट के सरावती जल विद्युत संयंत्र की पुनर्स्थापना के लिए एबीबी इंडिया को वर्ष 2016 के लिये स्मार्ट टेक्नोलॉजी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

(II)एबीबी इंडिया ने कर्नाटक में 1,035 मेगावाट की महत्वपूर्ण सरावती पनबिजली संयंत्र को बहाल और आधुनिकीकरण किया है, जो कर्नाटक विद्युत निगम के विद्युत उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत उत्पादित करता है।

5.भारती एयरटेल करेगी तिकोना डिजिटल नेटवर्क का अधिग्रहण, होगी 1600 करोड़ की डील :-

(I)भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल तिकोना डिजिटल नेटवर्क का अधिग्रहण करेगी।

(II)यह डील 1600 करोड़ रुपए में होगी। यह खबर ईटी नाउ के हवाले से सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक तिकोना पर कुछ कर्ज है, जिसके साथ एयरटेल इसका अधिग्रहण करेगी।

(III)तिकोना के पास 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम हैं, जिसे गुजरात, हिमाचल प्रदेश, यूपी (पूर्व), यूपी (पश्चिम) और राजस्थान में साल 2010 की नीलामी के दौरान 1,058 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।

6.मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, नए पिछड़ा वर्ग आयोग का होगा गठन :-

(I)देश के सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों की आवाज सुनने के लिए अब पहली बार संवैधानिक व्यवस्था होने जा रही है।

(II)केंद्र सरकार ने इसके लिए एक नए आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। यह पिछड़े वर्ग की अपने स्तर से पहचान भी करेगा जो सरकार के लिए बाध्य होगा।

(III)वरिष्ठ सरकारी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी गई है। इसका नाम ‘राष्ट्रीय सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग आयोग’ (एनएसईबीसी) होगा।

7.चोटिल हुए रोहित शर्मा और केदार जाधव, देवधर ट्रॉफी से बाहर हुए :-

(I)रोहित शर्मा और केदार जाधव चोटिल होने के कारण देवधर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

(II)रोहित को इंडिया ब्लू टीम की कप्तानी करनी थी जबकि जाधव इंडिया रेड टीम का अहम हिस्सा थे।

(III)इंडिया ब्लू के कप्तान रोहित शर्मा को घुटने में चोट आई है, हालांकि ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन बीसीसीआइ मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

8.आतंकी हमले के अगले ही दिन खुली ब्रिटिश संसद, महारानी ने व्यक्त की संवेदना :-

(I)आतंकी हमले के अगले ही दिन गुरुवार को ब्रिटिश संसद की बैठक हुई। सांसदों ने एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

(II)प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि संसद की कार्यवाही आम दिनों की तरह ही चलती रहेगी।

(III)हमले के 24 घंटे से भी कम समय के भीतर वेस्टमिंस्टर ब्रिज भी यातायात के लिए खोल दिया गया। हमले के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किए अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी गतिविधियां सामान्य हो गई है।

9.शॉटगन विश्व कप में अंकुर मित्तल ने डबल ट्रैप का गोल्ड मेडल जीता :-

(I)भारतीय निशानेबाज अंकुर मित्तल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ (आइएसएसएफ) शॉटगन विश्व कप की डबल ट्रैप स्पर्धा में यहां स्वर्ण पदक पर निशाना साधा।

(II)अंकुर ने फाइनल में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और अपने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी जेम्स विलेट को हराकर पहला स्थान हासिल किया।

(III)अंकुर ने हाल ही में नई दिल्ली में हुए आइएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक जीता था, जहां विलेट ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था।

10.जॉब की दिक्कतों के कारण सऊदी अरब से वापस लौटे 4,870 भारतीय :-

(I)सऊदी अरब में नौकरी की दिक्कतों के चलते करीब 4,870 भारतीय अपने देश वापस लौट आए हैं। विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि मौजूदा समय में एक वर्ग के भारतीय कर्मचारियों को सऊदी की दो कंपनियों में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह कंपनी सऊदी ओगर और साद ग्रुप हैं।

(II)सऊदी अधिकारियों से बातचीत कर इन भारतीयों को वापस देश बुला लिया गया है। उन्होंने कहा, “यह प्रकिया लगभग पूरी हो चुकी है और अबतक 4870 भारतीय कर्मचारी वापस आ चुके हैं।”