CURRENT GK HINDI

0
177

 

  1. सीआई ने कोल इंडिया पर 591 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया :-

(I)निष्पक्ष व्यापार नियामक भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआई) ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) पर 591.01 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

(II)सीआईएल और उसकी सहायक कंपनियों ने गैर-कोकिंग कोल की आपूर्ति के लिए बिजली उत्पादकों के साथ ईंधन आपूर्ति समझौतों (एफएसए) में अनुचित और भेदभावपूर्ण शर्तों को लागू करके प्रतिस्पर्धा अधिनियम का उल्लंघन किया है।

स्मरणीय बिंदु:

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग 14 अक्टूबर 2003 को स्थापित किया गया था।

  • देवेन्द्र कुमार सीकरी सीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष हैं।
  1. एसबीआई ‘शून्य वार्षिक शुल्क’ वाले क्रेडिट कार्ड की पेशकश करेगा :-

(I)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह 20,000-25,000 रुपये का शेष राशि वाले प्रत्येक खाता धारक को क्रेडिट इतिहास जाने बिना क्रेडिट कार्ड पेश करेगा।

(II)अरुंधति भट्टाचार्य की अगुवाई वाली एसबीआई और एसबीआई कार्ड के बीच एसबीआई द्वारा संयुक्त उपक्रम में अपना हिस्सा बढ़ाकर 74% करने के बाद यह पहला बड़ा संयुक्त सहयोग है। बैंक ने अपने पार्टनर जीई कैपिटल की कुछ हिस्सेदारी को 1,168 करोड़ रुपये में खरीदा है।

(III)जीई कैपिटल अपनी शेष हिस्सेदारी एक निजी इक्विटी निवेशक को आने वाले दिनों में बेचेगा।

  1. भारत को 2017 के विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में 73 पदक :-

(I)भारत ने ऑस्ट्रिया में स्पेशल ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में कुल 73 पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया।

(II)ओलम्पिक भारतीय टीम ने 107 देशों से आये 2700 खिलाडि़यों के बीच 27 स्वर्ण, 10 रजत और 26 कास्य पदक जीतें। पदक तालिका में भारत को पांचवां स्थान मिला।

(III)वर्षों में एक बार आयोजित होने वाला आयोजन 14 से 25 मार्च तक आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया।

  1. अनिल अंबानी अटलांटिक काउंसिल में शामिल :-

(I)रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को वैश्विक थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल के अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है।

(II)अन्य सदस्यों में एयरबस ग्रुप सीईओ थॉमस एंडर्स, 21 सेंचुरी फॉक्स सीईओ रूपर्ट मर्डोक, ब्लैकस्टोन ग्रुप के सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन और लॉकहिड मार्टिन कॉरपोरेशन के चेयरमैन मैरिलिन ए ह्यूसन शामिल हैं।

(III)अटलांटिक काउंसिल वॉशिंगटन, डीसी में एक विदेशी नीति थिंक टैंक हेड है।

(IV)इसका उद्देश्य नीतिगत विकल्पों और रणनीतियों को आकार देने और आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तनों को नेविगेट करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

स्मरणीय बिंदु:

  • अटलांटिक काउंसिल की स्थापना 1961 में हुई थी।
  • वॉशिंगटन डीसी में इसका मुख्यालय है।
  • जॉन हंटसमैन इसके वर्तमान चेयरमैन जबकि फ्रेडरिक केम्प अध्यक्ष और सीईओ हैं।
  1. फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा सिख ज्वैल पुरस्कार से सम्मानित :-

(I)भारतीय मूल की ब्रिटिश फिल्म निर्देशक गुरिंदर चढ्ढा को ब्रिटिश सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2017 सिख ज्वैल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

(II)चड्ढा, जिनकी फिल्मों में “भाजी ऑन द बीच”, “बेंड इट लाइक बेकहम” और “ब्राइड एंड प्रीजूडिस” शामिल हैं, उन्हें यूके के रक्षा सचिव माइकल फेलोन से पुरस्कार मिला।

(III)यू.के. में भारत के उच्च आयुक्त वाई के सिन्हा, जो मुख्य अतिथि थे, भी मंच पर उपस्थित थे।

स्मरणीय बिंदु:

  • गुरिंदर चड्ढा एक भारतीय मूल की ब्रिटिश फिल्म निर्देशक हैं।
  • यशवर्धन कुमार सिन्हा यूनाइटेड किंगडम में भारत के उच्चायुक्त हैं।

 भुवनेश्वर ने पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2018 की मेजबानी करेगा :-

(I)अंतर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन और ओडिशा सरकार ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 और पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।

(II)कलिंगा स्टेडियम हॉकी के दो सबसे महत्वपूर्ण आयोजनों की मेजबानी करेगा।

(III)2017 में पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल दिसंबर 1 से 10 के बीच होगा और विश्व की आठ सर्वश्रेष्ठ पुरुष टीमें इसमें भाग लेंगी।

(IV)पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2018 नवंबर के अंत में / दिसंबर के शुरुआती दौर में होगा और 15 टीमें इस आयोजन में मेजबान भारत के साथ हिस्सा लेंगी।

(V)इस स्थल ने 2014 पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी।

स्मरणीय बिंदु:

  • पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।
  • पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।
  • कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर में स्थित है

 पूर्व सॉलिसिटर जनरल अन्ध्यारुजीना का निधन :-

(I)भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल तेहम्तान अन्ध्यारुजीना का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

(II)उन्होंने छह दशकों तक वकालत की और वकील के रूप में एक विरासत को अपने पीछे छोड़ दिया है।

(III)1991 से 1998 तक सॉलिसिटर जनरल रहने से पहले अन्ध्यारुजीना 1993 से 1995 तक राज्य के महाधिवक्ता भी रहे।

8.रेस में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान :-

(I)अंबुजा मनोविकास केंद्र (ए.एम.के.) के विद्यार्थियों ने 14 से 25 मार्च तक आस्ट्रेलिया में संपन्न हुई स्पैशल वर्ल्ड विंटर गेम्स 2017 में देश का नाम रोशन किया।

(II)स्कूल के शमशेर सिंह ने 100 मीटर और 50 मीटर रेस में रजत (सिल्वर) मैडल और एक कास्य (ब्रांज) मैडल स्कूल व देश के नाम किया, जबकि फ्लोर बॉल की टीम का हिस्सा बनी नेहा छठें स्थान पर रही।

(III)रोटरी क्लब के पदाधिकारियों, स्कूल प्रबंधन और बच्चों के परिजनों के बीच सम्मान किया।गणमान्यों में पास्ट रोटरी इंटरनैश्नल के निर्देशक वाई.पी. दास और डा. आर.एस. परमार, रोटेरियन सदस्य, अंबुजा के यूनिट हैड राजेश सिंघी आदि शामिल हुए। भारत की कुल पदकों की संख्या 73 थी जिसमें 37 स्वर्ण, 10 रजत और 26 कांस्य रही। इस वर्ष ओलंपिक्स में 105 देशों के 2600 एथलीटों ने भाग लिया। शमशेर सिंह सिक्योरिटी गार्ड के पुत्र है जोकि मैंटल रिटार्डेशन से ग्रस्त है।

9.अश्विन का कमाल, महज एक विकेट लेते ही बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

(I)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन टीम इंडिया ने कंगारुओं की पहली पारी 300 रनों पर ही रोक दी.

(II)चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने मजह एक विकेट के सहारे ही एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

(III)पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिव स्मिथ की का विकेट चटका कर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर अश्विन ने कई दिग्गज गेंदबाजों के पीछे छोड़कर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है.

(IV)अश्विन ने एक सीजन में सर्वाधिक 79 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. स्मिथ का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

10.ESIC ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में मोबाइल क्लीनिक सेवा शुरू की :-

(I)कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों के लिए मोबाइल क्लीनिक सेवा शुरू की है.

(II)केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने ‘जन सुरक्षा एम्बुलेंस’ को झंडी दिखाकर ESIC मोबाइल क्लिनिक सेवा शुरू की.

(III)यह देश में पहली बार है कि ESIC मोबाइल क्लिनिक सेवा को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लॉन्च किया गया है. इन मोबाइल क्लीनिक का विस्तार देश भर में ईएसआई अस्पतालों में किया जाएगा.

(IV)ESIC ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में मोबाइल क्लीनिक सेवा शुरू की.

(V)केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय हैं.

(VI)ESIC दिवस प्रत्येक वर्ष 24 फरवरी को मनाया जाता है.

11.फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा को सिख रत्न पुरस्कार :-

(I)भारतीय मूल की ब्रिटिश फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा को सिख रत्न सम्मान से नवाजा गया है।

(II)उन्हें यह सम्मान ब्रिटिश सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।केन्या में जन्मीं 57 वर्षीय चड्ढा को ‘भाजी ऑन द बीच’, ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ और ‘ब्राइड एंड प्रिज्यूडिस’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

(III)उन्हें लैंसेस्टर होटल में ब्रिटिश सिख एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फेलन ने पुरस्कार प्रदान किया। चड्ढा की आगामी फिल्म ‘वाइसरायज हाऊस’ भारत में ब्रिटिश शासन के आखिरी पांच महीनों की कहानी पर आधारित है। फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होगी।

(IV)पुरस्कार लेने के बाद चड्ढा ने बताया, ‘कुछ लोग धर्म का इस्तेमाल बांटने के लिए करते हैं। मेरी आगामी फिल्म इसी पर आधारित है।’ एडवार्डियन होटल्स के प्रमुख एवं संस्थापक जसमिंदर सिंह, लेखक एवं संचार सलाहकार जगजीत सिंह सोहल और 1999 में स्थापित खालसा एड को भी सिख रत्न सम्मान प्रदान किया गया।

 12.नगर निगम चुनाव में भाजपा की राह आसान करने आएंगे एनआरआइ :-

(I)आम आदमी पार्टी (आप) के एनआरआइ (अप्रवासी भारतीय) मंत्र को अब भाजपा भी अपनाने जा रही है। दरअसल, इस नगर निगम चुनाव में हैट्रिक लगाने के लिए पार्टी दिल्ली की गलियों में अपने एनआरआइ समर्थकों को उतारने का फैसला किया है।

(II)वे न सिर्फ लोगों के बीच जाकर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे बल्कि सोशल मीडिया पर भी आप के खिलाफ और भाजपा के समर्थन में अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही अमेरिका व अन्य देशों से मतदाताओं को फोन भी करेंगे।

13.डॉ. रणदीप गुलेरिया दिल्ली के एम्स के नये निदेशक बनाए गए :-

(I)डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का नया निदेशक नियुक्त किया गया.

(II)डॉ. गुलेरिया 1992 में सहायक प्रोफेसर के तौर पर एम्स से जुड़े थे. वह अप्रैल, 2011 से पल्मोनरी मेडिसीन एवं स्लीप डिसऑर्डर विभाग के अध्यक्ष थे. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का आदेश कहता है, ‘

‘‘नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने एम्स के पल्मोनरी मेडिसीन एवं स्लीप डिसओर्डर विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रणदीप गुलेरिया को एम्स के निदेशक पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.’’

(III)आदेश के मुताबिक उन्हें कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल के लिए या 65 साल की उम्र तक के लिए नियुक्त किया गया है.

(IV)डॉ. गुलेरिया अटल बिहारी वाजपेयी के निजी चिकित्सक के रूप में काम कर चुके हैं और उन्होंने सुषमा स्वराज एवं अरुण जेटली का भी इलाज किया है. डॉ. डी सी मिश्रा तीन साल तक एम्स निदेशक के पद पर रहने के बाद जनवरी में सेवानिवृत हो गए थे.

14.तीन साल का रिपोर्ट कार्ड बनाने में जुटे एक दर्जन मंत्री :-

(I)दो महीने बाद अपना तीन साल पूरा कर रही नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की जोरदार तैयारी शुरू हो गई है। इस काम में खास तौर पर एक दर्जन केंद्रीय मंत्रियों की टीम बनाई गई है।

(II)इसमें शामिल मंत्रियों को सिर्फ अपने मंत्रालय का ही नहीं सरकार के सभी प्रमुख कामों का रिपोर्ट कार्ड बनाने के काम में ‘मिशन मोड’ में जुट जाने को कहा गया है।