1.प्रधानमंत्री ने टी20 विश्व कप जीतने पर दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को बधाई दी :-
(i)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप
जीतने पर बधाई दीभारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है.
(ii)” भारत ने बेंगलुरु में खेले फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर
लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता.
(iii)भारत ने इससे पहले 2012 में भी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था.
(iv)खेल मंत्री विजय गोयल ने भारतीय टीम को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर
लगातार दूसरी बार दृष्टबाधित टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी
(v)‘‘रियो परालंपिक 2016 में परा एथलीटों की सफलता के बाद भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप खिताब का
बचाव करके भारतीयों खेलों के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा. ”
2.15 फरवरी को रिकॉर्ड 104 उपग्रह प्रक्षेपण के लिए इसरो तैयार :-
(i)15 फरवरी 2017 को 9.28 बजे SDSC SHAR श्रीहरिकोटा से, अपनी 39वीं उड़ान (PSLV-C37) में PSLV, 103 सह-उपग्रहों के साथ पृथ्वी अवलोकन के लिए 714 किग्रा के कार्टोसैट-2 उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा. यह 505 किमी की ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा (SSO) में प्रक्षेपित किया जाएगा.
3.शुरू होगी महिला संसद, मोदी करेंगे उद्घाटन :-
(i)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में अपनी तरह के पहले सम्मेलन राष्ट्रीय महिला संसद (एनडब्ल्यूपी) का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे।
(ii)आंध्र प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव ने बताया कि तीन दिवसीय इस
सम्मेलन का विषय ‘महिला सशक्तिकरण-लोकतंत्र सुदृढीकरण’ है।
(iii)तिब्बत के धर्मगुरू दलाई लामा इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे।
(iv)इनके साथ ही देश विदेश के तमाम नेता इस तीन दिवसीय सम्मेलन में शरीक होंगे।
(v)इसका एक उद्देश्य महिलाओं के उत्थान के लिए नए विचारों, अवधारणाओं, सिद्धातों और
विचारधाराओं को सामने लाना भी है।
4.नरिंदर चौहान फिलीपींस गणतंत्र में भारत की राजदूत नियुक्त :-
(i)पूर्व आईएफएस अधिकारी नरिंदर चौहान को फिलीपींस गणतंत्र में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है.
(ii) वर्तमान में श्रीमती चौहान सर्बिया गणतंत्र में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त हैं.
5.एफएसएसएआई कर रहा फूड लेबलिंग नियमों का रीव्यू :-
(i)खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) फूड लेबलिंग नियमों में संशोधन कर रहा हैसाथ ही वह वैश्विक मॉडलों की समीक्षा भी कर रहा है।
(ii)प्राधिकरण के सीईओ पवन कुमार अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि “हमारेलेबलिंग प्रावधानों की इस समय समीक्षा चल रही है”।
6.चीनी सीमा पर गश्त के लिए आईटीबीपी को मिले स्नो स्कूटर्स :-
(i)भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को लद्दाख, उत्तराखंड और सिक्किम से लगी चीनी सीमा पर गश्त के लिए पांच नए स्नो स्कूटर्स दिए गए हैं.
7.माराडोना बने फीफा के ब्रांड एंबेसेडर :-
(i)अर्जेंटीना के अपने जमाने के महान फुटबॉलर और कप्तान डिएगो माराडोना को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने अपना एंबेसेडर नियुक्त किया है।
(ii)माराडोना ने अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी देते हुए कहा कि वह फुटबॉल की विश्व
नियामक संस्था फीफा में आधिकारिक पद संभालेंगे।
(iii)वह प्रेमियों के साथ फीफा को पारदर्शी और साफ-सुथरा रखने की दिशा में काम करना चाहता हूं।
(iv)वह फीफा में एक खेल एंबेसेडर के तौर पर शामिल होंगे और उनका लक्ष्य अर्जेंटीना फुटबॉल संघ को साफ-सुथरा करना है।
8.नरिंदर चौहान फिलीपींस गणतंत्र में भारत की राजदूत नियुक्त :-
(i)पूर्व आईएफएस अधिकारी नरिंदर चौहान को फिलीपींस गणतंत्र में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है.
(ii)वर्तमान में श्रीमती चौहान सर्बिया गणतंत्र में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त हैं.
- बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास ‘अमन 2017’, कराची में शुरू :-
(i)पाकिस्तान नौसेना ने वर्ष में दो बार आयोजित होने वाला अपना बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास ‘अमन 2017’, कराची, पाकिस्तान में शुरू किया।
- हरियाणा गूगल स्टेशन कबड्डी चैम्पियनशिप के पहले संस्करण का खिताब जीत| :-
(i)हरियाणा ने मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल में हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑल इंडिया नेशनल स्टाइल कबड्डी चैम्पियनशिप के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया है