CURRENT GK IN HINDI – 12/02/2017

0
168

1.आरबीआई बनाएगा साइबर सुरक्षा बढ़ाने पर स्थायी समिति :-
i)भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ने साइबर सुरक्षा प्रणाली मजबूत करने के लिए एक समिति का गठन करने की आज घोषणा की

ii)यह समिति साइबर बैंकिंग प्रणालियों के समक्ष खतरों की समीक्षा कर उनसे निपटने के
उपाय सुझाएगी और इसमें विभिन्न विधाओं के लोग होंगे।

iii)बैंक साइबर हमलों से सुरक्षा के लिए अपनी चौकसी मजबूत कर रहे हैं
इस उद्येश्य से साइबर सुरक्षा पर एक स्थायी समिति बनायी जा रही है जिसमें विभिन्न
विधाओं के लोगों को रखा जाएगा।

2.सरकार विभिन्न राज्यों में 56 डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्‍द्र खोलेगी :-
i)सरकार ने लोगों को पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए देश के
विभिन्न भागों में 56 डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्‍द्र खोलने का निर्णय लिया है.

ii)यह केंद्र दिल्‍ली, असम, गुजरात, मध्‍यप्रदेश, ओडिसा, राजस्‍थान, तेलंगाना और पश्चिम
बंगाल में मुख्य डाकघरों में खोले जाएंगे.

iii)डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्‍द्र खोलने की घोषणा पिछले महीने विदेश मंत्रालय और डाक
विभाग ने की थी.

3.रिजर्व बैंक बनाएगा प्रवर्तन विभाग, अगले वित्त वर्ष से शुरू करेगा काम :-
i)रिजर्व बैंक एक अलग प्रवर्तन विभाग गठित कर रहा है जो अगले वित्त वर्ष से काम शुरू
करेगा।

ii)यह विभाग केंद्रीय बैंक द्वारा लागू नियमों का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ
कार्रवाई करेगा।

iii)‘नियमों को लागू कराने की एक मजबूत व्यवस्था और प्रक्रिया विकसित करने के लिए
एक अलग प्रवर्तन विभाग स्थापित करने का निर्णय किया गया है।’

4.हेमंत भार्गव LIC के एमडी नियुक्त :-
i)हेमंत भार्गव को राज्य स्वामित्व वाले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.

ii)कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने इस पद पर भार्गव की नियुक्ति को उनकी
सेवानिवृत्ति तक जो 31 जुलाई 2019 है, के लिए मंजूरी दी. शीर्ष LIC प्रबंधन में चेयरमैन और तीन प्रबंध निदेशक हैं.

5.भारतफ्रांस प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और शिक्षा के क्षेत्र में हुए 11 समझौता ज्ञापनों का गवाह बना :-
i)सूचना और संचार विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संयुक्त लक्षित कार्यक्रम में विज्ञान
और प्रौद्योगिकी विभाग और इंस्‍टीच्‍यूट नेशनल डे रि‍सर्च एन इनफारमेटिक एट एन
ऑटोमेटिक ( आईएनआरआइए ) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर।

ii)गर्म और आर्द्र जलवायु में आवास के लिए एसजीआरआई और सीइएफआईपीआरए के बीच समझौता ज्ञापन।

iii)मनोवि‍ज्ञान पर अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त प्रयोगशाला के लिए, एलआईए संरक्षण, आईआईएससी
और आईएनएसईआरएम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर।

iv)विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई ) और फ्रांसीसी
दूतावास द्वारा आयोजित भारत और फ्रांस प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन, आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी और शिक्षा के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच सहमति के 11 ज्ञापनों (एमओयू) का साक्षी बना।

6.शावना पंड्या अंतरिक्ष में जाने वाली तीसरी भारतीय मूल की महिला बनेंगी :-
i)कनाडा में स्थित एक भारतीय मूल की न्यूरोसर्जन डॉ शावना पंड्या को नासा द्वारा उसके नागरिक विज्ञान अंतरिक्ष यात्री (सीएसए) के कार्यक्रम के अंतर्गत 2018 के अंतरिक्ष मिशन के लिए चुना गया है.

ii)कनाडा में जन्मी डॉ पंड्या अल्बर्टा यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एक जनरल फिजिशियन हैं.

7. 2,351 करोड़ रुपये के डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम को कैबिनेट की मंजूरी :-
i)केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2,351.38 करोड़ रुपये के ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल
साक्षरता अभियान’ को मंजूरी दे दी।

ii)इसके जरिये मार्च,2019 तक 6 करोड़ ग्रामीण परिवारों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया
जाएगा।

iii)एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय
मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
(पीएमजीडीआईएसएचए) को मंजूरी दी गई।

iv)यह वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 2017-18 के बजट में की गई घोषणा के अनुरूप है।
वित्त वर्ष 2016-17 में 25 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 2017-2018 में 275 लाख और 2018-19 में 300 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

8.गुजरात में अब कैशलेस मिलेगा राशन :-
i)केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के
लाभार्थी गुजरात में अपना आधार कार्ड दिखाकर सस्ते दामों पर मिलने वाला राशन ले सकते हैं.

ii)खाद्य मंत्रालय के अनुसार पूरे देश में 81 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले
रहे हैं.

iii)”गुजरात में 31 मार्च की समयसीमा से पहले ही राशन की 17,250 दुकानों पर आधार
कार्ड से भुगतान करने की व्यवस्था को लागू करने के राज्य सरकार के प्रयास सराहनीय हैं.”

9.सरकार ने आरबीआई सेंट्रल बोर्ड में 3 निदेशक नियुक्त किये :-
i)सरकार ने चार साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के शक्तिशाली सेंट्रल बोर्ड में तीन अंशकालिक गैर सरकारी निदेशक नियुक्त किये हैं.

ii)आरबीआई के सभी मामले केंद्रीय निदेशक बोर्ड द्वारा देखे जाते है और इस बोर्ड की
नियुक्ति सरकार करती है.

iii)मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने अशोक गुलाटी, मनीष सभरवाल और राजीव
कुमार को केंद्रीय बोर्ड में अंशकालिक गैर सरकारी निदेशक नियुक्त किया है.

10.मजदूरी भुगतान संशोधन विधेयक 2017 को लोकसभा की मंजूरी :-
i)मजदूरों को उनका वेतन चैक से या उनके बैंक खातों में धन अंतरित करके देने के प्रावधान वाले मजदूरी भुगतान संशोधन विधेयक 2017 को आज लोकसभा ने मंजूरी दे दी.

ii)इस विधेयक के पारित होने से मजदूरों, उनके श्रम का सम्मान होगा

iii)‘‘डॉ भीमराब अंबेडकर और दत्तोपंत ठेंगडी जैसे मजदूर क्षेत्र में काम करने वालो लोगों को
इस विधेयक के पारित होने से सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”