- 16 जनवरी धार्मिक स्वतंत्रता दिवस घोषित :-
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वाषिर्क परंपरा के अनुसार 16 जनवरी को ‘धार्मिक स्वतंत्रता दिवस’ घोषित किया।
- रोजर फेडरर सबसे ज्यादा विपण्य योग्य खेल व्यक्ति :-
लंदन स्कूल द्वारा तैयार एक अध्ययन के अनुसार, स्विस टेनिस सुपरस्टार रोजर फेडरर 2016 में दुनिया के सबसे ज्यादा विपण्य योग्य खेल व्यक्ति के रूप में उभरे हैं।
- वर्ष 2017 और 2018 के बीच भारत में बेरोजगारी में इजाफा :-
संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की ‘2017 में वैश्विक रोजगार एवं सामाजिक दृष्टिकोण’ रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 और 2018 के बीच भारत में बेरोजगारी में मामूली इजाफा हो सकता है और रोजगार सृजन में बाधा आने के संकेत हैं।
- ओलिवर स्मिथिज का निधन :-
जेनेटिक्स अनुसंधानकर्ता और 2007 में मेडिसिन के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले ओलिवर स्मिथिज का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।
- जेरोनिमो गुतिएर्रेज़ अमेरिका के नए राजदूत नियुक्त :-
मैक्सिको ने उत्तर अमेरिकी विकास बैंक के प्रमुख जेरोनिमो गुतिएर्रेज़, को अमेरिका के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया।
- भारत और अमेरिका में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर :-
भारत और अमेरिका ने तीसरी दुनिया के देशों में विकासात्मक गतिविधियों तथा सहायता के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये।
- भारत संचार निगम लिमिटेड की टाटा कम्युनिकेशंज के साथ भागीदारी :-
भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को एक उच्च गुणवत्ता मोबाइल अनुभव देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने ग्राहकों के वाई-फाई उपयोग में तेजी लाने के लिए टाटा कम्युनिकेशंज के साथ भागीदारी की।
- पीटर ब्लाट्टी का निधन :-
उपन्यास ‘द एक्जॉर्सिस्ट’ के लेखक और उसपर आधारित ऑस्कर जीतने वाली फिल्म के लेखक पीटर ब्लाट्टी का निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।
- बीएसएनएल ने ‘संचार आधार’ शुरू किया :-
बीएसएनएल ने आधार आधारित ईकेवाईसी और डिजिटल ग्राहक को जोड़ने के लिए ‘संचार आधार’ शुरू किया है।