DAILY CURRENT GK

0
172

Hong Kong withdraws visa-free facility for Indians :-
Hong Kong, a special administrative region of China has withdrawn the visa-free facility for Indians who will have to complete a pre-arrival registration. Henceforth, Indian Nationals will require Pre-arrival Registration.

AYUSH Ministry, ASCI ink MoU to co-regulate advertisements in AYUSH sector :-
The Union Ministry of AYUSH and Advertising Standards Council of India (ASCI) have signed a Memorandum of Understandings (MoUs) to co-regulate malpractices in the advertisement of AYUSH sector.

Government constitutes negotiation committee on Mahanadi and its Tributaries :-
The Union Ministry of Water Resources has constituted negotiations committee to assess availability and utilisation of waters of Mahanadi and its tributaries to resolve disputes over sharing of river waters among five states. These five states are Odisha, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Maharashtra and Jharkhand.

India, UAE hold first strategic dialogue :-
India and the UAE held the first meeting of their strategic dialogue in New Delhi to elevate the bilateral relationship to Comprehensive Strategic Partnership.

:- New Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 5 PM
:- “BANK/ SSC” at 8 AM
:- at Anushka Academy Subhas Nagar Branch.
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- New Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM
:- at Anushka Academy, Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- New Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 4 PM
:- “Bank/ SSC” at 7 AM
:- at Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –
http://www.anushkaacademy.com/

Home

बीरेंद्र सिंह यादव घाना गणराज्य के लिए भारत के अगले उच्चायुक्त नियुक्त :-:श्री बीरेंद्र सिंह यादव (भाविसे:1997), वर्तमान में मंत्रालय में संयुक्त सचिव, घाना गणराज्य के लिए भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किये गये हैं।

प्रियंका चोपड़ा को ‘क्वांटिको’ के लिए दूसरा पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड :-
(i)अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लगातार दूसरी बार अमेरिकी टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के लिए सराही गई हैं।
(ii)’पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड 2017′ में इस सीरीज के लिए ‘पसंदीदा नाटकीय टीवी अभिनेत्री’ खिताब से नवाजा गया।
(iii)इससे पहले उन्होंने ‘क्वांटिको’ में अपनी भूमिका के लिए 2016 में ‘नए टीवी सीरीज के लिए पसंदीदा अभिनेत्री’ का खिताब जीता था I

सीबीआई के नए निदेशक होंगे आलोक कुमार वर्मा :-
(i)केंद्र सरकार ने गुरुवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया।
(ii)वर्मा 1979 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित क्षेत्र (एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी हैं।
(iii)वर्मा की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने के बाद से दो वर्ष के लिए हुई है।
(iv)एक पुलिस अधिकारी के तौर पर 36 वर्ष के करियर में वर्मा 24वां पद संभालेंगे।
(v)दिल्ली पुलिस में 24 दिसंबर, 1979 को सहायक पुलिस आयुक्त (प्रशिक्षु) के रूप में करियर शुरू करने वाले वर्मा सीबीआई के निदेशक पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे।

पीएम मोदी ने किया ‘रायसीना डायलॉग-2017’ का उद्घाटन :-
(i)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत के महत्वाकांक्षी भू-राजनीतिक सम्मेलन ‘रायसीना डायलॉग’ का उद्घाटन किया.
(ii)सम्मेलन में 65 देशों के 250 से भी ज्यादा प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया.
रायसीना डायलॉग के इस सत्र की थीम ‘दि न्यू नॉर्मल: मल्टीलेटरलिज्म विद मल्टी-पोलैरिटी’ है.
(iii)इस सम्मेलन के उद्घाटन के लिए एक विशेष समूह होगा, जिसमें भारत के विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड, नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अंतरराष्ट्रीय मामलों के सलाहकार गौहर रिजवी और अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई शामिल हैं.

सर्व शिक्षा अभियान के लिए वेब पोर्टल ‘शगुन’ का शुभारंभ :-
(i)जावड़ेकर ने ‘दिव्‍यांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा हेतु शिक्षकों को तैयार करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स हेतु टूलकिट’ का भी अनावरण किया।
(ii)इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने शिक्षा की ‘गुणवत्ता’ में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
(iii)इस दिशा में मानव संसाधन विकास मंत्रालय सही समझ, गणित, भाषा इत्‍यादि के संबंध में आवश्यक क्षमताओं के लिए मूल्यांकन मानक तय करने हेतु शिक्षण के परिणामों को संहिताबद्ध करेगा