DAILY CURRENT GK

0
179

1.The world’s second largest card payment organization Visa has signed a memorandum of understanding (MoU) with Andhra Pradesh government to make Vishakhapatnam as India’s first ‘less-cash’ city.

2.The first Strategic Dialogue between India and China was held in Beijing, capital of China to shore up bilateral ties.

3.Technology giant Microsoft CEO Satya Nadella and Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu has signed agreement to utilise Microsoft Azure Stack for AP government state data centre at the ‘Microsoft Future Decoded’ held in Mumbai on February 22, 2017

4.Astronomers from NASA (National Aeronautics and Space Administration) for the first time have discovered seven new Earth-sized exoplanets that may be able to sustain life.

5.The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) has approved the enhancement of capacity from 20,000 MW to 40,000 MW of the Scheme for Development of Solar Parks and Ultra Mega Solar Power Projects.

6.The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) has approved investment for the generation component of 900-MW Arun 3 hydropower project for an estimated Rs. 5723.72 crore ($854.4 million).

7.The Union Cabinet has given its approval for signing of an Agreement between India and Poland on cooperation in the field of agriculture and allied sectors.

8.Union Cabinet chaired by Prime Minister Narendra Modi has approved the signing of Air Services Agreement (ASA) between India and Greece.

9.Punjab government lead by Parkash Singh Badal has imposed the one year ban on the manufacture, storage, sale or distribution of food products containing tobacco or nicotine like gutkha and pan masala.

10.China is hosting the first official BRICS Sherpas Meeting in Nanjing -Jiangsu Province on February 23 and 24 under its chairmanship.

11.The world’s second largest card payment organization Visa has signed a memorandum of understanding (MoU) with Andhra Pradesh government to make Vishakhapatnam as India’s first ‘less-cash’ city.

12.The commerical banking company Karnataka Bank has won two ‘IBA-Banking Technology’ awards in Mumbai on February 21, 2017.

13.India’s largest domestic telecom operator Bharti Airtel has signed an agreement with Telenor South Asia Investments to acquire Telenor India Communications.

14.International Monetary Fund come up with India’s growth projection which predicted slow 6.6 per cent in 2016-17 fiscal due to “temporary disruptions” caused by demonetisation.

15. रेल मंत्री ने अंत्योदय एक्सप्रेस के डिब्बे राष्ट्र को समर्पित किए :-
(i)रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने अंत्योदय एक्सप्रेस के 22 डिब्बों की नई रेक का निरीक्षण किया।
(ii)रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री ए. के. मित्तल, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।
(iii)प्रभु ने नई अंत्योदय रेक की सराहना की है और इसे देश की आम जनता को समर्पित किया।

16. 40 हजार मेगावॉट के सोलर प्रोजेक्ट्स मंजूर :-
(i)सरकार ने सोलर पार्क्स और अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के जरिए पावर जेनरेशन का टारगेट 20,000 mw से बढ़ाकर 40,000 mw कर दिया है।
(ii)पावर, कोल, रिन्यूएबल एनर्जी और माइंस मिनिस्टर पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट कमेटी ऑन इकनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की ओर से लिए गए फैसले के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में 500 mw कैपेसिटी के कम से कम 50 सोलर पार्क बनाए जाएंगे।
(iii)राज्यों की ओर से अतिरिक्त सोलर पार्क्स की डिमांड मिलने के बाद सोलर पार्क स्कीम की कैपेसिटी बढ़ाई गई है।
(iv)सोलर पार्क और अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट्स 2019-20 तक केंद्र से 8,100 करोड़ रुपये की फाइनेंशियल मदद के साथ बनाए जाएंगे।

17. J&K सरकार ने तय की शादी में मेहमानों की संख्या :-
(i)जम्मू-कश्मीर की सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की फिजूलखर्ची रोकने के लिये एक आदेश जारी कर शादी व अन्य सार्वजनिक समारोह में आने वाले मेहमानों की संख्या तथा खाद्य पदार्थों को नियमित कर दिया है।
(ii)यह आदेश इसी साल एक अप्रैल से लागू होगा।
(iii)आदेश के अनुसार लड़की वाले कुल 500 और लड़के वाले कुल 400 लोगों को ही शादी में आमंत्रित कर सकते हैं। वहीं छोटे कार्यक्रमों में यह संख्या 100 तक नियमित कर दी गई है।
(iv)शादी में खाने-पीने की वस्तुओं पर भी पाबंदी लगा दी गई है जिसके तहत सात से ज्यादा नॉन-वेज डिशेज व दो से ज्यादा फ्रुट व मिठाईयां नही इस्तेमाल की जा सकती।
(v)किसी भी सरकारी और प्राइवेट कार्यक्रम में लाउड स्पीकर, पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

18. चीन के साथ पहली बार रणनीतिक वार्ता :-
(i)जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध की मांग पर भारत का साथ न देने वाले चीन से रिश्ते सुधरने की बात कही गई है। इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत की कोशिशों पर चीन लगातार अडग़ा लगा रहा है।
(ii)भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर ने चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जिएची से बातचीत के बाद सकारात्मक रिश्ते विकसित करने के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता जताई।
(iii)बाद में उन्होनें चीन के कार्यकारी विदेश उपमंत्री झांग येसुइ के साथ सामरिक संवाद में भी हिस्सा लिया।

19. राष्ट्रीय जैव विविधता कांग्रेस केरल में आयोजित :-
(i)केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने तिरुवनंतपुरम के टैगोर थिएटर में पांच दिवसीय राष्ट्रीय जैव विविधता कांग्रेस और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
(ii)यह देश में सबसे बड़ी जैव विविधता कांग्रेस में से एक है और इसकी थीम ‘सतत विकास के लिए मुख्य धारा में जैव विविधता’ है।
केरल :-
:- राजधानी: तिरुवनंतपुरम
:- राज्यपाल: पी सतशिवम
:- गठन 1 नवंबर 1956
(iii)इसके अलावा इंविटेशन कार्ड के साथ मिठाई और ड्राई फ्रूट्स देने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

20. विजया बैंक व सिडबी में उद्योगों को रियायती ऋण देने के लिये करार :-
(i)भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने सूक्ष्म और लघु उद्यमों (एमएसई) को रियायती वित्त प्रदान करने के लिए विजया बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
समझौता ज्ञापन का उद्देश्य रियायती धन के माध्यम से एमएसई क्षेत्र को बढ़ावा देने और इकाइयों को मजबूत बनाना है।
(ii)इस समझौता ज्ञापन में पूंजीगत व्यय के लिये विजया बैंक से कार्यशील पूंजी के साथ ‘सिडबी मेक इन इंडिया सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के लिए सॉफ्ट फंड’ योजना के तहत 9.60 प्रतिशत की रियायती दर पर एमएसएमई के संयुक्त वित्तपोषण / सह वित्तपोषण की परिकल्पना भी की गई है।
विजया बैंक :-
मुख्यालय: बेंगलुरू
स्थापित: 1931
एमडी और सीईओ: किशोर कुमार सांसी
टैगलाइन: अ फ्रेंड यू कैन बैंक ओन

सिडबी :-
मुख्यालय: लखनऊ
स्थापित: 2 अप्रैल 1990
अध्यक्ष: डॉ छत्रपति शिवाजी

:- Batch Starts for :-
:- “BANK/ SSC” at 7:30 AM TO 10:30 AM
:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 11 AM
:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM
:- At Subhash Nagar
:- Contact No. :- 8233223322, 8233033033

:- Batch Starts for :-
:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics
:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography
:- At Subhash Nagar
:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322

:- Batch Starts for :-
:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM
:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM
:- At Shobhagpura 100 feet road Branch, opp. Ashoka palace.
:- Contact No. :- 7727867730, 9521516171

:- Batch Starts for :-
:- “Bank/ SSC” at 7:45 AM TO 9:45 AM
:- “Bank/ SSC” at 3:45 PM TO 7 :15 PM
:- At Sec. 14 CA Circle. Branch
:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-
Batch Starts for :-
:- “Constable “ at 8 AM TO 12 Noon
:- “BANK/SSC” at 12 Noon TO 2 PM
:- “2nd grade” at 1 PM TO 6 PM
:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –

Home

Home