DAILY CURRENT GK

0
154

1.आम लोगों के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस को सुरेश प्रभु ने दिखाई हरी झंडी :-

(i)रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश की पहले अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है

(ii)कोच्चि के एर्नाकुलम स्टेशन से हावड़ा स्टेशन के बीच शुरू हुई यह ट्रेन देश की ऐसी पहली सुपरफास्ट ट्रेन है,

(iii)रेलमंत्री ने रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

(iv)अंत्योदय एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसका बेस फेयर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से महज 15% ज्यादा होगा.

 

2.विराट कोहली चुने गए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कप्तान :-

(i)भारत के विराट कोहली को क्रिकेइंफो द्वारा वर्ष 2016 का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कप्तान चुना गया।

(ii)इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को टेस्ट में बल्लेबाजी प्रदर्शन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टेस्ट में गेंदबाजी प्रदर्शन के अवॉर्ड के लिए चुना गया।

(iii)ज्यूरी में इयान चैपल, महेला जयवर्धने, कोर्टनी वॉल्श, मार्क बुचर, रमीज राजा और कई सीनियर एडिटर्स तथा राइटर्स शामिल थे।

(iv)कोहली को 2016 में टेस्ट मैचों में अपराजेय रहने की वजह से इस अवॉर्ड के लिए चुना गया। उनका बल्लेबाजी में भी प्रदर्शन शानदार रहा।

(v)स्टोक्स को केपटाउन में 198 गेंदों में बनाए 258 रनों की पारी के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया।

 

3.कबीर बेदी को साइटसेवर्स का मानद ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया :-

(i)मशहूर फिल्म अभिनेता कबीर बेदी को आज साइटसेवर्स का मानद ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।

(ii)साइटसेवर्स एक वैश्विक संगठन है जो निवारण योग्य अंधापन को रोकने के लिए काम करता है।

(iii)दुनिया के कई देशों और देश के 13 राज्यों में मौजूद साइटसेवर्स को अंधापन को दूर करने के प्रयास में हर तरह के समर्थन की जरूरत है

(iv)बेदी और भारत के पूर्व निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने मध्यप्रदेश की छह दृष्टिबाधित लड़कियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जिन्होंने जूडो प्रतियोगिता में पदक जीते थे।

 

4.हॉकी इंडिया लीग 2017: कलिंगा लांसर्स ने दबंग मुंबई को 4-1 से हराकर जीता ख़िताब :-

(i)कलिंगा लांसर्स के कप्तान मारित्ज फुरस्ते और अनुभवी ग्लेन टर्नर के गोल की बदौलत रविवार को रोमांचक फाइनल में दबंग मुंबई को 4-1 से हराकर कलिंगा लांसर्स ने पांचवें हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीता।

(ii)कलिंगा लांसर्स की टीम लगातार दूसरे साल फाइनल खेल रही थी, जबकि दबंग मुंबई पहली बार खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी।

(iii)पिछले साल लांसर्स को फाइनल में पंजाब वॉरियर्स से हार झेलनी पड़ी थी।

(iv)लांसर्स की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टर्नर ने 18वें मिनट में मैदानी गोल किया, जबकि जर्मन स्टार फुरस्ते ने 30वें और 59वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।

(v)दबंग मुंबई के लिए अफान यूसुफ ने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा।

(vi)कलिंगा लांसर्स 2013 से शुरू इस लीग का खिताब जीतने वाली चौथी टीम है।

 

5.NFHS 4 shows improved sex ratio, decline in infant mortality rate :-

The Union Ministry of Health and Family Welfare unveiled last National Family Health Survey-4 (NFHS-4) for 2015-16. It has shown positive trends in key health indicators, including an decline in infant mortality rate (IMR) and improvement in sex ratio at birth during 2015-16.

 

6.Government signs Financing Agreement with World Bank for Tejaswini Project :-

The Union Government has signed a Financing Agreement with World Bank for IDA credit of $63 million for the Tejaswini Socio-Economic Empowerment of Adolescent Girls and Young Women (AGYW) Project.

 

 

7.Three Forest Research Institutes develop High-Yielding Varieties of Plant Species :-

Three institutes of Indian Council of Forestry Research and Education (ICFRE), Dehradun have developed 20 high-yielding varieties of plant species.

 

8.Madras HC orders TN Government to enact law to remove Seemai Karuvelam trees :-

The Madurai bench of the Madras High Court has ordered Tamil Nadu government to enact a law with prohibitory and penal clauses to eradicate Seemai Karuvelam (prosopis juliflora) trees within two months.

 

9.CBDT inks 10 more Advance Pricing Agreements :-

The Central Board of Direct Taxes (CBDT) has entered into 10 more Advance Pricing Agreements (APAs) pertaining to various sectors of economy like Telecom, Banking & Finance, Pharmaceutical, Steel, Retail and IT etc

 

10.MEITY to promote digital transactions in place of NITI Aayog :-

The Union Government has shifted the responsibility of promoting digital transactions in the country to the Union Ministry of IT and Electronics (MEITY) from NITI (National Institution for Transforming India) Aayog.

 

11.4th India-CLMV Business Conclave held in Jaipur :-

The fourth edition of India – CLMV (Cambodia, Lao PDR, Myanmar and Vietnam) Business Conclave was held in Jaipur, capital of Rajasthan.

 

12.Jaishankar meets U.S. NSA, discusses bilateral ties :-

Foreign Secretary S. Jaishankar on Wednesday met U.S. National Security Advisor Lt. Gen. H.R. McMaster and discussed counter-terrorism and bilateral relations between the two countries.

 

:- Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 7:30 AM TO 10:30 AM

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 11 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

 

:- Batch Starts for :-

:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics

:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322

 

:- Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

 

:- Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7:45 AM TO 9:45 AM

:- “Bank/ SSC”  at 3:45 PM  TO 7 :15 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

 

ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-

Batch Starts for :-

:- “Constable “  at 8 AM TO 12 Noon

:- “BANK/SSC” at 12  Noon TO 2 PM

:- “2nd grade” at 1 PM TO 6 PM

:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506

 

FOR MORE GK AND QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

Home