DAILY CURRENT GK

0
125

 

1.Cabinet Approvals on March 15, 2017 :-

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, on March 15, 2017 made certain approvals to MoUs and projects for the overall development of various sectors as well as the people involved. The various approvals made includes Cabinet Approves MoU between LBSNAA, Mussoorie and NIPAM, Namibia for Capacity Building.

2.Tamil Nadu Finance Minister Jayakumar Presents tax-free budget for 2017-18 :-

The Tamil Nadu Finance Minister D Jayakumar presented a tax free and revenue deficit budget for the fiscal 2017-18 on March 16, 2017 in the state Legislative Assembly.

3.Goa CM Manohar Parrikar wins floor test in Goa Assembly :-

Goa Chief minister Manohar Parrikar won the floor test in the Goa state assembly with 22 legislators support out of legislators out of 40-member House while the opposition Congress has only 16 votes.

4.India Among Other South East Asian Country Signs WHO’s Call To End TB By 2030 :-

India along with other South East Asian Region countries signed a ‘Call for Action’ on March 16, 2017 to end tuberculosis (TB) and pledged to take efforts to end the disease by 2030.

5.China, Saudi Arabia ink deals worth about $65 billion  :-

China and Saudi Arabia officials on March 17, 2017 have signed Memorandums of Understanding(MoU) and Letters of Intent(LoI) potentially worth about $65 billion during Saudi King Salman’s visit to China.

6.HDFC Bank Launches India’s First Digital Loans Against Securities :-

HDFC Bank in collaboration with National Securities Depository Limited (NSDL) has launched an instant Digital Loan against Securities (LAS) product on March 15, 2017.

7.SEBI Issues Guidelines for Celebrities to Endorse Mutual Fund Products At Industry Level :-

The market regulator Securities and Exchange Board of India (SEBI) reviewed advertisement guidelines for mutual funds on March 15, 2017, with regard to disclosing performance-related information about such products.

8.State Bank of India and CREDAI sign MoU related to real estate sector :-

India’s public sector banking and financial services company State Bank of India(SBI) and real estate developers’ body CREDAI have signed a memorandum of understanding (MoU) which is valid for a period of 3 years.

9.ONGC Set to Invest Rs 21,500 Crore in India’s Deepest Gas Find :-

Dehradun based Indian multinational oil and gas company, Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) has planned to invest Rs 21528 crore to develop India’s deepest gas discovery in UD-1 find by 2022-23.

10.लोकसभा में फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान विधेयक 2017 पेश :-

(I)लोकसभा में आज फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान विधेयक 2017 पेश किया गया जिसमें इसे राष्टीय महत्व के संस्थान के रूप में स्थापित करने की बात कही गई है।

(II)सदन में वाणिज्य और उद्योग मंत्राी निर्मला सीतारमण ने सदन में फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान विधेयक 2017 पेश किया।

(III)विधेयक में फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान को राष्टीय महत्व के संस्था के रूप में स्थापित करने का प्रावधान किया गया है

(IV)फुटवियर और चमड़ा उत्पाद डिजाइन से संबंधित सभी शाखाओं में शिक्षण, अनुसंधान और प्रशिक्षण में गुणवत्ता और उत्कृष्टता का संवर्धन एवं विकास किया जा सके।

11. नोहर पर्रिकर का रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर, अरुण जेटली को मिला रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त जिम्मा :-

(I)मनोहर पर्रिकर ने गोवा का मुख्यमंत्री नामित किए जाने के बाद रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है.

(II)उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीभफा सौंपा. पीएमओ ने उसके इस्तीरफे को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा.

(III)अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है.

(IV)पहले गोवा विधानसभा चुनाव के बाद तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीसफा दे दिया. अब वह 14 मार्च को शाम पांच बजे एक बार फिर गोवा के मुख्यकमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी को समर्थन देने वाली एमजीपी के नेता सुधीर ढवलीकर को उपमुख्यषमंत्री बनाया जाएगा.

12.कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि उन्नति मेला दिल्ली में :-

(I)कृषि शोध के माध्यम से नई तकनीकियों और नए बीजों को किसानों के सामने लाने के लिए नई दिल्ली में कृषि उन्नति मेला शुरू हो रहा है।

(II)भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान 1972 से ऐसे विज्ञान मेलों का मेले का आयोजन करता आ रहा है।

(III)भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में कृषि उन्नति मेले का आयोजन कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

(IV)यह एक ऐसा आयोजन है जहां ना सिर्फ कृषि अनुसंधान संस्थान किसानों को खेती की नई-नई विधियों के बारे में जानकारी देता है बल्कि कृषि उन्नयन के लिए किसानों से भी उनकी राय ली जाती है जो आगे की नीतियाँ तैयार करन के लिए अहम होती हैं।

(V)देश के विभिन्न भागों से किसान इस मेले में हिस्सा ले रहे हैं। जहां उनकी प्रतिक्रियाओं पर आधारित खेती के तरीकों को और बेहतर करने के उपाय ढूढ़ें जाएंगे।

13.रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना के लिए विश्व बैंक देगा ऋण :-

(I)विश्व बैंक मध्य प्रदेश में बन रही रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना की आंतरिक पारेषण व्यवस्था विकसित करने के लिए ऋण देगा।

(II)यह परियोजना दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है।

(III)विश्व बैंक रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना की आंतरिक पारेषण व्यवस्था विकसित करने के लिए ऋण मुहैया कराएगा।

(IV)यह विश्व की सबसे बड़ी सौर परियोजना होगी। इससे 750 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा।’

(V)इस ऋण का 25 प्रतिशत हिस्सा क्लीन टेक्नालॉजी फंड का होगा, जो एक काफी सस्ता ऋण है और मात्र 0.25 प्रतिशत ब्याज पर मिलता है।

(VI)यह ऋणकम दर पर प्राप्त होने से टैरिफ पर 5 पैसे का लाभ आकलित है।’

(VII)रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर संस्था देश की ऐसा ऋण लेने वाली पहली संस्था बन गई है।

  1. एन बिरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली :-

(I)नौंथोम्बम बिरन सिंह ने इंफाल में राजभवन में मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

(II)राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को आमंत्रित करने के बाद शपथ ली गई।

(III)बीजेपी ने 21 विधायकों के साथ, एनपीपी (4), एनपीएफ (4), एलजेपी (1) और तीन अन्य के समर्थन के चलते सरकार बनाने का दावा किया।

(IV)भाजपा पहली बार मणिपुर में सरकार बना रही है।

  1. शशांक मनोहर ने आईसीसी चैयरमेन पद से इस्तीफा दिया :-

(I)बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर ने निजी कारणों से सिर्फ आठ महीने बाद ही आईसीसी चैयरमेन पद से इस्तीफा दे दिया है।

(II)मनोहर को मई 2016 में दो साल की अवधि के लिए आईसीसी के पहले स्वतंत्र चैयरमेन के रूप में निर्विरोध चुना गया था, जो किसी भी सदस्य बोर्ड से संबद्ध नहीं है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद :

उद्देश्य: आईसीसी क्रिकेट के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन और शासन के लिए जिम्मेदार है।

मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात

स्थापित: 15 जून 1909

राष्ट्रपति: जहीर अब्बास (पाकिस्तान)

सीईओ: डेव रिचर्डसन (दक्षिण अफ्रीका)

सदस्य: 105

आदर्श वाक्य: ग्रेट स्पोर्ट, महान स्पिरिट

  1. माइकल क्लार्क ने अपनी आत्मकथा ‘माई स्टोरी’ लांच की :-

(I)पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कोलकाता में “माई स्टोरी” नामक अपनी आत्मकथा लांच की है।

(II)पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस अवसर पर मौजूद थे।

(III)पुस्तक में उन्होनें प्रसिद्ध मंकीगेट मामले की व्याख्या, और साथ ही अपने टीम साथी फिल ह्यूजेस की मौत के बारे में भी बताया है।

17.डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत होकर 65.41 के स्तर पर बंद हुआ भारतीय रुपया  :-

(I)गुरुवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मजबूती के साथ बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया 0.42 फीसद मजबूत हुआ है। साथ ही एक डॉलर की कीमत 65.50 के भी नीचे आ गई है, जो कि 16 माह का उच्चतम स्तर है। डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की मजबूती के साथ 65.41 पर बंद हुआ है

18.रिलायंस जियो के बाद माइक्रोमैक्स भी लॉन्च करेगी 4जी फीचर फोन :-

(I)टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन के बाद भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स भी जल्द ही अपना नया 4जी फीचर फोन लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाइनीज कंपनियों के बाजार में आने के बाद माइक्रोमैक्स को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में कंपनी 4जी VoLTE फीचर फोन के जरिए बाजार में वापसी करना चाहती है। फिलहाल ये सर्विस केवल स्मार्टफोन्स में ही उपलब्ध है।

:- Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 7:30 AM TO 10:30 AM

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 11 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

 

:- Batch Starts for :-

:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics

:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322

 

:- Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

 

:- Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7 AM TO 10 AM

:- “Bank/ SSC”  at 4:45 PM  TO 7 :15 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-

Batch Starts for :-

:- “Constable “  at 8 AM TO 12 Noon

:- “BANK/SSC” at 12  Noon TO 2 PM

:- “2nd grade” at 1 PM TO 6 PM

:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506

FOR MORE GK AND APTITUDE PRACTICE QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

Home

 

 

 

 

 

 

 

 

SHARE
Previous articleCURRENT GK HINDI
Next articleVOCAB OF THE DAY