DAILY CURRENT GK

0
137

1.सर्वश्रेष्ठ एशियाई विश्वविद्यालय: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, आईआईटी बॉम्बे टॉप 50 में :-

(I)टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई), जिसने 15 मार्च को अपनी एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग 2017 को रिलीज किया, शीर्ष 300 में 33 भारतीय विश्वविद्यालयों को सूचीबद्ध किया है।

(II)आठ स्थापित और 17 नए विवि को शीर्ष 100 में स्थान दिया जिसमें भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलूर 27वें स्थान पर रहा।

(III)इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे 42वें और चेन्नई का निजी इंस्टीट्यूट वेलटेक यूनिवर्सिटी शीर्ष 50 में संयुक्त 43वें स्थान पर रहा।

(IV)सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में सबसे ऊपर रही जिसके बाद चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी रही जबकि आईआईएससी लगातार दूसरे वर्ष 27वें स्थान पर रहा।

 

  1. दक्षिण पूर्व एशियाई इलाकों में 2030 तक टीबी निवारण हेतु भारत डब्ल्यूएचओ पहल में शामिल :-

(I)दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के अन्य देशों साथ भारत, जिसमें वैश्विक तपेदिक के आधे मामले आते हैं, ने एक ‘कॉल फॉर एक्शन’ पर हस्ताक्षर किए और 2030 तक इस रोग को समाप्त करने के लिए उपाय करने का वचन दिया है।

(II)भारत में सालाना 2.8 मिलियन नए टीबी मामलों की रिपोर्ट है और इस बीमारी से लगभग पांच लाख मौतें हुई हैं।

(III)2015 में, टीबी से इस क्षेत्र में लगभग 8,00,000 लोगों की मौत हुई, जबकि अनुमानित 4.74 मिलियन नए मामले सामने आए।

(IV)क्षेत्र के छह देशों – बांग्लादेश, डीपीआर कोरिया, भारत, इंडोनेशिया, म्यांमार और थाईलैंड – विश्व स्तर पर 30 उच्च टीबी वाले देशों में से हैं।

विश्व स्वास्थ संगठन :

उद्देश्य: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित है।

मुख्यालय: जिनेवा, स्विटज़रलैंड

सदस्य: 194

महानिदेशक: मार्गरेट चान (ब्राज़ील)

स्थापित: 7 अप्रैल 1948

मूल संगठन: संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद

 

  1. भेल के पहले 800 मेगावाट सुपरक्रिटिकल प्लांट का संचालन शुरु :-

(I)विद्युत उपकरण निर्माता भेल ने अपनी पहली 800 मेगावाट इकाई सुपरक्रिटिकल थर्मल प्लांट का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया है।

(II)यह एक डेवलपर के रूप में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भेल का प्रयास भी रेखांकित करता है।

(III)कर्नाटक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (केपीसीएल) और भेल आरपीसीएल के मुख्य इक्विटी पार्टनर हैं, जो इस विद्युत संयंत्र का मालिक और ऑपरेटर हैं।

 

  1. शिक्षा को बढ़ावा: कैबिनेट ने 50 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी :-

(I)प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शानदार नतीजों के चलते मांग को देखते हुए देश में सिविल/ रक्षा क्षेत्र के तहत 50 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

(II)केंद्रीय विद्यालय संगठन के नियमों के अनुसार 50 नए केंद्रीय विद्यालय बनाने में 1160 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

(III)नए खुलने वाले केंद्रीय विद्यालयों में एक से लेकर पांच कक्षा तक की पढ़ाई होगी जिसके लिए स्थायी तौर पर 650 रिक्तयां होंगी।

(IV)इन स्कूलों में हर साल एक नया कक्षा जुड़ता जाएगा और इस तरह 12वीं तक की कक्षाएं चलने लगेंगी।

 

  1. सबसे बड़े इंटरनेशनल इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो का चेन्नई में शुभारंभ :-

(I)विश्व स्तर पर छायी आर्थिक सुस्ती और कुछ प्रमुख देशों में संरक्षणवाद को बढ़ावा दिये जाने की प्रवृत्ति के बावजूद भारत चेन्नई में आयोजित इंटरनेशनल इंजीनियरिंग सोर्सिंग शो (आईईएसएस) के छठे संस्करण में शिरकत कर रही शीर्ष विदेशी कंपनियों के समक्ष अपनी तकनीकी एवं इंजीनियरिंग क्षमता को प्रदर्शित करने को तैयार है।

(II)आईईएसएस VI का शुभारंभ 16 मार्च को हुआ। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में अनेक महत्वपूर्ण व्यावसायिक सौदे होने की आशा है।

(III)चेन्नई में आईईएसएस VI का उद्घाटन 16 मार्च 2017 को एक रंगारंग समारोह में भारत सरकार की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया।

(IV)400 शीर्ष वैश्विक प्रदर्शक और 500 से भी ज्यादा विदेशी प्रतिनिधि इस प्रमुख इंजीनियरिंग प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं जिसकी थीम “स्मार्ट इंजीनियरिंग के लिए स्मार्ट टेक” है।

 

  1. 2018 एफआईएसआईटीए वर्ल्ड ऑटोमोटिव कांग्रेस चेन्नई में आयोजित होगी :-

(I)गतिशीलता समुदाय की उन्नति के लिए समर्पित एक गैर लाभकारी इंजीनियरिंग और वैज्ञानिक संस्था, SAE इंडिया, भारत में पहली बार फिसिटा (II)(एफआईएसआईटीए) वर्ल्ड ऑटोमोटिव कांग्रेस का आयोजन करेगी।

(III)चेन्नई ट्रेड सेंटर में 2 से 5, 2018 के बीच फिसिटा वर्ल्ड कॉंग्रेस का 37 वां संस्करण आयोजित किया जाएगा।

(IV)चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन SAE इंडिया और लंदन आधारित FISITA द्वारा एसएई इंटरनेशनल के समर्थन से किया जाएगा।

 

  1. बंधन बैंक, एवेन्यूज इंडिया में करार :-

(I)बंधन बैंक ने एवेन्यूज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एक पेमेंट सॉल्यूशन प्रदाता के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे व्यापारियों को पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) और पेमेंट गेटवे प्रॉडक्ट्स तक पहुंच प्रदान की जा सके।

(II)बैंक की एक रिलीज में कहा गया है कि व्यापारियों को पीओएस मशीनों, पेमेंट गेटवे, और प्रतिस्पर्धी वित्तपोषण विकल्पों तक एक तेज़ और “अधिक सीधी” पहुंच प्राप्त होगी।

 

8.GST Council Approves SGST & UTGST Draft Bills at its 12th Meeting :-

The Goods and Service Tax (GST) council headed by Finance Minister Arun Jaitley cleared the State GST (SGST) and Union Territory GST (UTGST) laws during its 12 Council meet on March 16, 2017.

 

9.Sanjauli Police Post in Himachal Becomes India’s First CCTNS Linked Police Post :-

Himachal Pradesh Chief Minister Virbhadra Singh inaugurated a Crime and Criminal Tracking Network & Systems (CCTNS) in Shimla on March 15, 2017 to connect all the police posts in the state with each other.

 

10.India, Brazil conclude social security agreement   :-

India and Brazil have finalised text of the Social Security Agreement(SSA) on March 16, 2017. It will be effective from 2018.

 

11.Australia Research Institute Signs Agreement with Indian Railways for Infrastructure Support :-

Monash University Institute of Railway Technology (IRT), Australia has entered into an agreement with the Indian Railways to support future research and technology development related to critical infrastructure in India.

 

12.G20 Meet of Finance Ministers & Central Bank Governors Began in Germany :-

The two day G20 finance ministers and central bank governors meet began in Baden-Baden, Germany on March 17, 2017.Focus: the meeting will focus on strengthening economic resilience in finance, digitalization and promote investment in Africa.

 

13.India ranks 148 in 2017 UN Women in Politics Map :-

The Inter-Parliamentary Union (IPU) and UN Women launched the ‘Women in Politics 2017 Map’ on March 16, 2017 in New York.The Women in Politics 2017 Map is the visual representation of women’s political empowerment in executive government and parliament as on January 1, 2017.

 

14.New Zealand’s Whanganui River Granted Legal Status as a Person :-

New Zealand’s Whanganui River on March 15, 2017 became the first river in the World to get the legal rights as possessed by a human being.

 

15.Michael Clarke’s launches his autobiography ‘My Story’ :-

Former Australia captain Michael Clarke has launched his autobiography named ‘My Story’ in Kolkata in the presence of former Indian cricketer Saurav Ganguly.

 

16.MIT Pune & IBM Jointly Unveils Robot ‘Chintu’ :-

The final year computer engineering students at Maharashtra Institute of Technology (MIT) Pune and technology giant IBM have developed a robot named Chintu to assist senior citizens in their everyday tasks.

 

:- Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 7 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

 

:- Batch Starts for :-

:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics

:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322

 

:- Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

 

:- Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7 AM TO 10 AM

:- “Bank/ SSC”  at 3:45 PM  TO 7 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

 

ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-

Batch Starts for :-

:- “Constable “  at 8 AM TO 12 Noon

:- “BANK/SSC” at 12  Noon TO 2 PM

:- “2nd grade” at 1 PM TO 6 PM

:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506

 

FOR MORE GK AND APTITUDE PRACTICE QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

Home