DAILY CURRENT GK

0
142

 

1.दादर स्टेशन पर पहली पूरी तरह से भारत-निर्मित रेल को हरी झंडी :-

(I)भारत में बहुप्रतीक्षित ट्रेन, मेधा को दादर रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

(II)रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्केंसिंग के माध्यम से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दादर से बोरिवली तक की रेलगाड़ी को रवाना किया।

  1. अमिताभ बच्चन ने स्तन स्वास्थ्य के लिए दुनिया की पहली ऐप लांच की :-

(I)अमिताभ बच्चन ने 15 मार्च को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरिएट होटल में उषालक्ष्मी स्तन कैंसर फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक समारोह में ‘एबीसी ऑफ ब्रेस्ट हेल्थ’ पर दुनिया का पहला मोबाइल ऐप लॉन्च किया।

(II)ऐप का लक्ष्य देश में 12 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, उड़िया और असमिया) में स्तन कैंसर और गैर स्तन कैंसर स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में हर पहलू को सशक्त बनाना है।

(III)उषालक्ष्मी स्तन कैंसर फाउंडेशन, हैदराबाद द्वारा बनाई, डिजाइन और तैयार की गई इस ऐप को स्वास्थ्य मंत्रालय को एक व्यापक पहुंच के लिए उनके स्वास्थ्य पोर्टल में शामिल करने के लिए भी प्रस्तुत किया गया है।

  1. वरिष्ठ नागरिकों के लिये ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ शुरू करेगी सरकार :-

(I)गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार 477 करोड़ रुपये की लागत से एक योजना शुरू करने जा रही है। अगले हफ्ते शुरू होने जा रही योजना के तहत सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सुनने में सहायक मशीन और व्हीलचेयर सहित उम्र संबंधी सहायक उपकरण नि:शुल्क प्रदान करेगी।

(II)केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू 25 मार्च को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिला में एक शिविर में प्रस्तावित ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ शुरू करेंगे।

  1. आइडिया ने वोडाफोन इंडिया के साथ विलय को मंजूरी दी :-

(I)कुमार मंगलम बिड़ला की आइडिया सेल्युलर ने कहा कि उसके बोर्ड ने वोडाफोन इंडिया और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक वोडाफोन इंडिया मोबाइल सर्विसेज के साथ विलय की मंजूरी दे दी है।

(II)इससे भारत की सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी बनेगी जिसमें 400 मिलियन ग्राहक, 35% ग्राहक बाजार हिस्सेदारी और 41% राजस्व बाजार हिस्सेदारी होगी।

(III)संयुक्त इकाई में वोडाफोन का 45.1% हिस्सा होगा। कुमार मंगलम बिड़ला और आइडिया ग्रुप के अन्य प्रमोटरों की हिस्सेदारी 26% होगी और शेष पब्लिक का स्वामित्व होगा।

  1. शाहिद अफरीदी दृष्टीहीन क्रिकेट विश्व कप के अंबेसडर नियुक्त :-

(I)पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी को दृष्टीहीन क्रिकेट विश्व कप के पांचवें संस्करण के लिए अंबेसडर नियुक्त किया गया है।

(II)यह घोषणा पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (पीबीसीसी) ने की।

(III)पीबीसीसी के बयान में कहा गया है कि टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण को ओडीआई प्रारूप में खेला जाएगा तथा इसे जनवरी 2018 में संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में पीबीसीसी द्वारा आयोजित किया जाएगा।

6.सिंगापुर में 11 भारतीय महिलाओं ने लहराया परचम, मिला खिताब :-

(I)भारतीय महिलाएं देश ही नहीं, विदेश में भी अपनी उपलब्धियों का परचम लहरा रही हैं। सामाजिक कार्यों में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए सिंगापुर में 25 एशियाई महिलाओं को वुमन आइकन चुना गया है, जिनमें से 11 भारतीय महिलाएं हैं।

(II)सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के सहयोग से बिजनैस एक्सीलेंस एंड रिसर्च ग्रुप ने इन महिलाओं को सम्मानित किया।

(III)पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिलाओं में भारतीय सशस्त्र सेना में काम कर चुकीं वंदना शर्मा का नाम अहम है।एक दशक तक सेना में काम करने के बाद उन्होंने कॉरपोरेट जगत में कदम रखा था।

(IV)दूसरा नाम है रेवंती सिद्धार्थ रॉय का।

(V)अर्थशास्त्र में एम.ए. करने वाली रेवंती ने 2007 में पति की मृत्यु के बाद मुंबई में 10 महीने ऑटो चलाकर परिवार का पालन किया था। गौरतलब है कि रेवंती महिलाओं को दोपहिया वाहन सिखाने का प्रशिक्षण केंद्र चलाती हैं।

(VI)रेवंती को नीति आयोग की तरफ से 2016 में पुरस्कृत भी किया गया था।

(VII)सिंगापुर में सम्मान पाने वाली अन्य भारतीय महिलाओं में डॉ. श्रीमती केसन, डॉ. अपर्णा हेगड़े, दीपशिखा कुमार, कनिका गुप्ता शोरी, मीनल डी रोजेरियो, मिनी द्विवेदी, सलोनी मारडिया कोठारी, सोनिया कुलकर्णी और स्वाति नाथानी शामिल रहीं।

7.Scientists discover five new sub-atomic particles at CERN :-

Scientists using Large Hadron Collider accelerator (LHC) at CERN (European Organisation for Nuclear Research) have discovered a new system of five particles all in a single analysis.

8.Scientists develop new Wi-Fi system to offer super-fast connectivity :-

Scientists from Eindhoven University of Technology in Netherlands have developed a new wireless Internet network based on infrared rays that is reportedly 100 times faster than existing Wi-Fi (Wireless Fidelity) networks.

  1. 1.04 crore people hit by arsenic contamination in Bengal: Report :-

According to recent report tabled in the Lok Sabha, West Bengal has the highest number of arsenic-affected people in the country. State’s 83 blocks in eight districts have ground water affected by arsenic contamination.

10.Cheneni-Nashiri: India’s Longest Road Tunnel completes trial run :-

India’s longest surface tunnel in Jammu and Kashmir’s Udhampur district is complete. It will be open to traffic soon, following successful completion of trial runs for peak and off-peak hours.

11.Yogi Adityanath sworn in as 21st CM of UP :-

Five-time Parliamentarian and BJP’s firebrand leader Yogi Adityanath (44) was sworn in as the 21st Chief Minister of Uttar Pradesh.

12.Trivendra Singh Rawat sworn in as CM of Uttarakhand :-

Former RSS pracharak and Uttarakhand BJP chief and Trivendra Singh Rawat (56) was sworn in as ninth Chief Minister of Uttarakhand.

13.First fully India-made train Medha flagged off at Dadar station :-

First fully India-made train (rake) Medha was flagged off at Dadar station in Mumbai, capital of Maharashtra by Railway Minister Suresh Prabhu via videoconferencing.

14.Renowned Meteorologist Dev Raj Sikka passes away :-

Renowned Meteorologist and former director of the Indian Institute of Tropical Meteorology (Pune) Dev Raj Sikka passed away. He was 85.

:- Batch Starts for :-

:- “BANK/ SSC” at 7 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 8 AM TO 10 AM

:- “BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- “BANK/ SSC” at 5 PM TO 8 PM

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :-  8233223322, 8233033033

:- Batch Starts for :-

:- “IAS/RAS” at 8 AM TO 12 Noon = Economics

:- “IAS/RAS” at 1 PM TO 2:30 PM = Geography

:- At Subhash Nagar

:- Contact No. :- 7340013913, 8233223322

:- Batch Starts for :-

:- ” BANK/ SSC” at 7:45 AM TO 10:45 AM

:- ” BANK/ SSC” at 4 PM TO 7 PM

:- At Shobhagpura 100 feet road   Branch,    opp. Ashoka   palace.

:- Contact No. :-  7727867730, 9521516171

:- Batch Starts for :-

:- “Bank/ SSC”  at 7 AM TO 10 AM

:- “Bank/ SSC”  at 3:45 PM  TO 7 PM

:- At Sec. 14 CA Circle. Branch

:- Contact No. :- 9521314152, 7742443456

ANUSHKA ACADEMY AJMER BRANCH BATCHES DETAIL :-

Batch Starts for :-

:- “Constable “  at 8 AM TO 12 Noon

:- “BANK/SSC” at 10 AM TO 1 PM

:- “2nd grade” at 10 AM TO 12 NOON

:- “Contact No. :- 7340019191, 7665958506

FOR MORE GK AND APTITUDE PRACTICE QUIZ, VISIT US –

http://www.anushkaacademy.com/

Home