Direct tax collections up by 3.86 lakh crore, 15.8 percent increase

0
160

DAILY CURRENT G.K.

1.अफगानिस्तान में अमेरिकी बमबारी बढ़ी :-

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अफगानिस्तान के संबंध में बनाई गई नई रणनीति के तहत आतंकवादियों के ठिकानों पर बमबारी तेज कर दी गई है।

यहां वर्ष 2010 के बाद से ऐसी बमबारी नहीं देखी गई। उदाहरण के लिए इस वर्ष अगस्त में अफगानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में विमानों द्वारा बम गिराने की 503 घटनाएं हुई थी और सितंबर में यह आंकड़ा बढ़कर 751 तक पहुंच गया, जो पहले की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है।

 

American bomb blasts in Afghanistan :-

The bombing has been triggered by the US President Donald Trump’s new strategy in Afghanistan regarding terrorists’ bases.

Such bombing has not been seen since 2010. For example, in August this year, 503 incidents of bomb blasts took place in different areas of Afghanistan, and in September this figure has increased to 751, which is 50 percent higher than before.

 

2.यमन के नेता संकट सुलझाने के इच्छुक नहीं: संयुक्त राष्ट्र :-

यमन के स्थानीय नेता मौजूदा संकट का हल निकालने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं और मानवजनित इस भयानक त्रासदी का खामियाजा देश के गरीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

यमन में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि ने सुरक्षा परिषद का यह जानकारी दी है। यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि आलद शेख अहमद ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को बताया कि यमन में कोई भी पार्टी विजयी स्थिति में नहीं है और इस युद्ध का सबसे ज्यादा खामियाजा वहां की गरीब जनता को उठाना पड़ रहा है।

 

Yemen’s leaders are not willing to resolve crisis: UN :-

Local leaders of Yemen are not at all interested in solving the current crisis and the poor people of the country are facing the brunt of this horrible tragedy.

The UN representative in Yemen has given this information to the Security Council United Nations Special Representative for Yemen, Alad Shaikh Ahmed told the UN General Secretary that no party in Yemen is in a victorious state, and the poor people of this war have to bear the brunt of the poor people.

 

3.अमरीका के दो भारी सुपरसोनिक बमवर्षक विमानों ने कोरिया प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी :-

उत्तयर-कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम से पैदा तनाव के बीच अमरीका के दो भारी सुपरसोनिक बमवर्षक विमानों ने कोरिया प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी। अमरीका- प्रशांत वायुसेनाओं ने बताया कि गुआम ठिकाने से दो बी-1बी लांसर विमानों ने जापान सागर क्षेत्र मे उड़ान भरी।

दक्षिण कोरिया के वायु क्षेत्र में पहुंचने के बाद दोनों बम वर्षकों ने दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट के पास हवा से जमीन में मिसाइल दागने का अभ्यामस किया और फिर दक्षिण-कोरिया और चीन के बीच के समुद्री क्षेत्र पर से उड़े तथा इसी अभ्या स को दोहराया। अमरीकी बम वर्षकों ने जापान और दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों के साथ मिलकर पहली बार रात के समय संयुक्तय अभ्यारस किया। दक्षिण कोरिया के संयुक्तल स्टॉोफ प्रमुखों ने बताया कि यह अभ्या स उत्त र-कोरिया की धमकियों को रोकने के कार्यक्रम का हिस्सा  है।

 

Two heavy supersonic bomber aircraft of the United States flew over the Korea Peninsula :-

Two US supersonic bomber aircraft flew over the Korea Peninsula in response to the tensions arising from North Korea’s nuclear and missile programs. USA-Pacific Air Force told that two B-1B Lancar aircraft flew into the Japan Sea region from Guam’s hideout.

After reaching South Korea’s airspace, both the bomb years practiced the air-to-ground missile in South Korea’s eastern coast and then landed on the sea area between South Korea and China and repeated the same practice. American bomb years ago jointly with Japan and South Korea’s fighters used to do joint exercises during the night. Joint staff heads of South Korea told that this practice is part of the program to stop North Korea threats.

 

4.गुजरात सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 24 सौ हेक्टेनयर में नये गुजरात औद्योगिक विकास निगम टाउनशिप बनायेगी :-

गुजरात सरकार छोटे और मझौले उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 24 सौ हेक्टेयर में 16 नये गुजरात औद्योगिक विकास निगम टाउनशिप बनायेगी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधी नगर में संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। श्री रूपाणी ने कहा राज्य में नई वस्त्र नीति से एक लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री की नई वस्त्र नीति से वस्त्र निर्माताओं को प्रति महिला श्रमिक पर चार हजार रूपये की और प्रति पुरूष श्रमिक पर पैंतीस सौ रूपये की सब्सिडी मिलेगी।

 

Gujarat Government will create new Gujarat Industrial Development Corporation Township in 24 hectare for promotion of industries :-

Gujarat Government will create 16 new Gujarat Industrial Development Corporation Townships in 24 hectare to promote small and medium industries.

Chief Minister Vijay Rupani announced this at a press conference in Gandhi Nagar. Shri Rupani said that new textiles policy will create employment opportunities for one lakh people in the state. Under the new textile policy of the Chief Minister, textile manufacturers will get subsidy of Rs. 4 thousand per woman workers and subsidy of thirty five rupees per male worker

 

  1. 3.86 लाख करोड़ रुपये रहा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 15.8 फीसद का इजाफा :-

सितंबर, 2017 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह के आखिरी आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान नेट कलेक्शन 3.86 लाख करोड़ रुपए का रहा है, जो कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 15.8 फीसद ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2017-18 के लिए प्रत्यक्ष कर के बजट अनुमान में से नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन की हिस्सेदारी 39.4 फीसद की है।

 

Direct tax collections up by 3.86 lakh crore, 15.8 percent increase :-

The last figures of direct tax collections till September, 2017 show that during the period, the net collection is 3.86 lakh crore, which is 15.8 per cent higher than the same period last fiscal.

Net direct tax collections share 39.4 per cent of the direct tax budget estimates for the financial year 2017-18.

 

  1. ओबामा की ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन योजना खत्म करने की प्रक्रिया शुरू :-

ओबामा की ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन योजना को भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खत्म करने जा रहे हैं। अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा किए गए उपायों को निरस्त करने के लिए एक औपचारिक कदम उठाया है, जो मौजूदा बिजली संयंत्रों से ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन को सीमित करेगा।

ईपीए के प्रशासक स्कॉट प्रुइट्ट स्कॉट प्रुइट ने मंगलवार को तथाकथित स्वच्छ ऊर्जा योजना को निरस्त करते हुए प्रस्तावित नियम बनाने की सूचना जारी कर दी है। अमेरिकी ईपीए ने कहा कि ओबामा-युग के नियम ‘एजेंसी के वैधानिक अधिकार से अधिक हैं।’ हम ओबामा प्रशासन के गलत अधिकारों को सही करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

Obama’s Green House Gas Emissions Plan to End Process :-

Obama’s Green House Gas Emissions Plans are also going to end American President Donald Trump. The American Environmental Protection Agency (EPA) has taken a formal step to abolish the measures taken by former US President Barack Obama, who will limit greenhouse gas emissions from existing power plants.

EPA Administrator Scott Proteus Scott Pruth has issued a notice on Tuesday to revoke the so-called Clean Energy Plan and make the proposed rules. The American EPA said that the rules of Obama-era are more than the legal authority of the agency. We are committed to correcting the wrong rights of the Obama administration.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com