GST के बाद महंगा होगा रेल सफर, बढ़ेगा AC और फर्स्ट क्लास का किराया

0
173

CURRENT GK

 

1.डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सहायक केनेथ आई जस्टर होंगे भारत में US के नए राजदूत :-

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सहायक केनेथ आई जस्टर भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिका ने यह कदम उठाया है।

हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। 62 वर्षीय जस्टर अमेरिकी राष्ट्रपति के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के उप सहायक हैं।

 

2.भारत और एडीबी ने मध्य प्रदेश में शहरी सेवाओं के लिए 275 मिलियन का करार :-

एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने मध्य प्रदेश के 64 छोटे शहरों में शहरी सेवाओं के उन्नयन के लिए 19 जून, 2017 को 275 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए।

यह परियोजना राज्य के 64 छोटे और मध्यम शहरों में पेयजल आपूर्ति को समावेशी और निरंतरता प्रदान करेगी तथा जलवायु की विषमता से सामना करने में सहायता करेगी।

खजुराहो और राजनगर जैसे विरासत वाले शहरों में स्टॉर्म वॉटर तथा सीवेज अवसंरचना का विकास किया जाएगा।

एडीबी द्वारा पहले दिये गए ऋण से 4 बड़े शहरों के 50 लाख निवासियों तक सुरक्षित पेयजल आपूर्ति करने में सहायता मिली थी।

एडीबी द्वारा दिये गये ऋण के अतिरिक्त मध्य प्रदेश सरकार ने 124 मिलियन डॉलर की धनराशि इस योजना के लिए आवंटित की है।

यह परियोजना पांच वर्षों तक चलेगी और जून, 2022 तक इसके पूरे होने की उम्मीद है।

 

3.टीम इंडिया से बाहर होंगे धौनी और युवराज, इस दिग्गज ने लगाए कयास :-

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत ‘ए’ और अंडर-19 क्रिकेट टीमों के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे टीम में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धौनी को लेकर सवाल उठा दिए हैं।

द्रविड़ का मानना है कि वर्ल्ड कप 2019 को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए अब कठिन फैसले लेने का समय आ गया है। उन्होंने कहा है कि इन फैसलों में महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह की टीम में भूमिका पर फैसला करना भी शामिल है।

द्रविड़ से जब युवराज और धौनी के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ताओं और प्रबंधन को इस पर फैसला करना होगा।

उन्हें बताना होगा कि वे भारतीय क्रिकेट के लिए उनके दिमाग में क्या खाका है और वे अगले दो वर्षों में वे इन दोनों क्रिकेटरों की क्या भूमिका समझते हैं। क्या इन दोनों के लिये कोई स्थान है? क्या इनमें से केवल एक के लिए जगह है?’

 

4.आरबीआई में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करवा सकते हैं बैंक, डाकघर और सहकारी बैंक :-

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बैंक, डाकघरों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) को अनुमति दी है कि वो 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट आरबीआई में जमा करा सकते हैं।

हालांकि इन्हें यह काम अगले 30 दिनों के भीतर करना होगा। इस अवधि के दौरान वो आरबीआई में अपने पुराने नोट जमा कर नए नोट प्राप्त कर सकते हैं।

बीते सप्ताह महाराष्ट्र के मंत्री दिलीप राउत ने डीसीसीबी के पास पड़े 2,271 करोड़ रुपए आरबीआई में जमा करवाने के लिए इजाजत मांगी थी।

 

  1. सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान क्राउन प्रिंस नियुक्त :-

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन नयफ को उनके पद से मुक्त कर दिया गया है और उनके स्थान पर राजा सलमान के 31 वर्षीय बेटे मोहम्मद बिन सलमान को पदोन्नत किया है जो उनक्कीअगले शासक के रूप में पुष्टि करता है।

प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान उप-प्रधान मंत्री बनेंगे हैं और रक्षा और अन्य विभागों का कार्य देखेंगे।

प्रिंस मोहम्मद बिन नयफ, सालों के लिए देश के आतंकवादरोधी प्रमुख जिन्होंने 2003-06 में अल कायदा के बम विस्फोट अभियान को दबाया था, को सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है।

 

6.IS ने इराक की ऐतिहासिक अल नूरी मस्जिद को उड़ाया :-

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने मोसुल की प्रसिद्ध झुकी हुई मीनार और उससे जुड़ी मस्जिद को विस्फोट कर उड़ा दिया।

इस मस्जिद में आईएस नेता अबू बकर अल बगदादी 2014 में पहली बार लोगों के सामने पेश हुआ था।

आईएस के एक शीर्ष कमांडर अब्दुलमीर याराल्लाह ने एक बयान में कहा,  हमारे जिहादी पुराने शहर में अंदर तक उनके ठिकानों की ओर बढ़ रही है और जब वे नूरी मस्जिद के 50 मीटर के दायरे में घुस गए तो आईएस ने नूरी मस्जिद और हदबा को उड़ा कर एक और ऐतिहासिक अपराध किया।

 

  1. एयर एशिया को स्काईट्रेक्स पुरस्कारों में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बजट एयरलाइन का पुरस्कार :-

एयर एशिया और एयर एशिया एक्स ने पेरिस एयरशो में स्काईट्रैक्स अवार्ड्स में चार पुरस्कार जीते, जिसमें दुनिया की सबसे कम लागत वाली एयरलाइन पुरस्कार शामिल था।

 

  1. राममणी आयंगर संस्थान ने पहला योग पुरस्कार जीता :-

राममणी आयंगर मेमोरियल योग संस्थान को योग के संवर्धन और विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधान मंत्री के प्रथम योग पुरस्कार के लिये चुना गया है।

2016 में गठित पुरस्कारों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी और मूल्यांकन समिति ने निर्णय लिया है।

यह चयन 85 नामांकन और स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की गई 15 सिफारिशों में से किया गया था।

 

9.शपथ समारोह: केशरी नाथ त्रिपाठी आज बनेंगे बिहार के नए राज्यपाल :-

बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है और आज केशरीनाथ त्रिपाठी बिहार का कार्यभार संभालेंगे।

आज वे राजभवन में नए राज्यपाल की शपथ लेंगे। सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जाएगा।

बुधवार को वे पटना पहुंच गए। उनके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वे बंगाल के भी राज्यपाल हैं।

 

  1. मेघालय सरकार डिजिटल लेनदेन के लिए एसबीआई के साथ दो समझौते किए :-

मेघालय सरकार ने डिजिटल मोड में सरकारी लेनदेन को माइग्रेट करने की दिशा में एक पहल के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन के साथ, इन एमओयू से डीलरों और अन्य नागरिकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर राज्य सरकार के साथ वित्तीय लेनदेन करने के लिए वांछित मंच मिलने की उम्मीद है।

राज्य सरकार ने पहले से ही एक नया ट्रेजरी स्थापित किया है जिसे साइबर ट्रेजरी कहा जाता है, जो सरकार के सभी ऑनलाइन लेनदेन को समर्पित रूप से संभालता है।

 

11.जाधव की फांसी पर पाकिस्तान ने दिया नरमी का संकेत :-

कुलभूषण जाधव को फांसी देने के मामले में पाकिस्तान के तेवर ढीले पडे़ हैं।

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भरोसा दिया है कि अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसला आने तक जाधव को फांसी नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया है कि जाधव की फांसी की सजा पर पुनर्विचार का रास्ता भी खुला हुआ है।

आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी और पाकिस्तान इसपर जल्द अमल करने पर अड़ा हुआ था।

 

  1. जॉन ब्यू 2017 ऑरवेल पुरस्कार से सम्मानित :-

 

2017 ऑरवेल पुरस्कार, ब्रिटेन के राजनीतिक लेखन के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार, 15 जून को लंदन में घोषित किया गया।

जॉन ब्यू को अपनी “असाधारण जीवनी” सिटीजन क्लेम के लिए पुस्तकों का £3,000 ऑरवेल पुरस्कार 2017 दिया गया, जो एनएचएस के संस्थापक क्लेमेंट एटली के बारे में है।

पुरस्कारों जिन्हें “एविएशन इंडस्ट्री के ऑस्कर” के रूप में जाना जाता है, में एयरएशिया एक्स ने लगातार पांचवें वर्ष के लिए विश्व की सर्वश्रेष्ठ कम-लागत वाली एयरलाइन प्रीमियम केबिन और विश्व की सर्वश्रेष्ठ कम-लागत वाली एयरलाइन प्रीमियम सीट पुरस्कार अर्जित किया।

एयर एशिया ने एशिया में सर्वश्रेष्ठ कम लागत वाला एयरलाइन और 2017 स्काईट्रेक्स वर्ल्ड एयरलाइन पुरस्कार में विश्व की सर्वश्रेष्ठ कम लागत वाली एयरलाइन प्रीमियम केबिन 2017 पुरस्कार जीता।

 

13.एगोन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंटः क्वॉर्टर्स में पहुंचे सभी भारतीय :-

टॉप वरीय लिएंडर पेस और आदिल शमसदीन की जोड़ी ने पिछड़ने के वापसी करते हुए एगोन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि पूरव राजा और दिविज शरण की जोड़ी भी आसान जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रही।

पेस और कनाडा के उनके जोड़ीदार ने मैट रीड और जान पैट्रिक स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 1,27,000 यूरो ईनामी ग्रास कोर्ट प्रतियोगिता के पहले दौर में 4-6, 6-3, 12-10 से हराया।

पेस और आदिल अगले दौर में बेलारूस के आंद्रेई वोसिलेवस्की और चिली के हेन्स पाडलीपिक कास्टिलो की जोड़ी से भिड़ेंगे।

 

14.उबर के सीईओ ट्रैविस कैलनिक ने दिया इस्तीफा :-

उबर के को-फाउंडर और सीईओ ट्रैविस कैलनिक ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैविस, व्यक्तिगत कारणों के साथ-साथ कंपनी में आंतरिक दरारों का हवाला देते हुए काम से अनुपस्थित रहे, अब उनके कंपनी छोड़ने की खबर सामने आ गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कंपनी के शेयरधारकों की गंभीर प्रतिक्रिया के कारण यह कदम उठाने के लिए कथित रूप से मजबूर होना पड़ा।

कंपनी ने कथित रूप से शेयरधारकों के विद्रोहों का सामना किया था, जिनमें से कुछ ने कैलनिक के इस्तीफे की मांग की थी।

 

15.GST के बाद महंगा होगा रेल सफर, बढ़ेगा AC और फर्स्ट क्लास का किराया :-

1 जुलाई से देशभर में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने के बाद रेल का सफर महंगा हो जाएगा। अब अगले महीने से उन रेल यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा जो एसी और फर्स्ट क्लास में सफर करना पसंद करते हैं।

क्यों महंगा होगा एसी और फर्स्ट क्लास का सफर, जीएसटी लागू होने के बाद टिकट चार्जेज पर सर्विस टैक्स बढ़ जाएगा।

एक जुलाई के बाद इस पर सर्विस टैक्स 4.5 फीसद के बजाए 5 फीसद की दर से लगेगा। यानी इसमें आधे (0.5) फीसद का इजाफा होगा।

रेलवे के एसी और फर्स्ट क्लास के टिकट पर सर्विस टैक्स वसूला जाता है। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि अगर मौजूदा समय में आपके टिकट की कीमत 2,000 रुपए है, तो अब 1 जुलाई से यात्रियों को इसी टिकट के लिए 2010 रुपए देने होंगे