India reached quarter-finals

0
260

DAILY CURRENT GK

1.भारत पहुंचा क्वा र्टर फाइनल में :-

भारत, महेश मन्गां,वकर के शानदार खेल की बदोलत जर्मनी को 2-1 से हराकर डब्यू t  एसएफ वर्ल्डर पुरूष टीम स्कतवैश चैंपियनशिप के क्वावर्टर फाइनल में पहुंच गया है। फ्रांस के मार्सीले में महेश ने जर्मनी के वैलेंटिन रैप को 11-6, 11-7, 11-4 से हराया।

विक्रम सिंह ने रूडी रोलमुलर को 11-8, 11-1, 11-8 से शिकस्त् दी। सौरव घोषाल ने सिमोन रोजनर को 11-9,  4-11, 11-5, 6-11, 11-3 से हराया।

 

India reached quarter-finals :-

India, Mahesh Mangaonkar’s superb game, defeated Germany 2-1 and reached the WSF World Men’s Squash Championship quarter-finals. In France’s Marseille, Mahesh defeated Valentin Rap of Germany 11-6, 11-7, 11-4.Vikram Singh defeated Rudi Rolmuler 11-8, 11-1, 11-8. Sourav Ghosal defeated Simon Raznar 11-9, 4-11, 11-5, 6-11, 11-3.

13.Better performance of Indian archers in Asian championships in Dhaka

Indian archers have won three gold, four silver and two bronze medals while performing better in the Asian Championships in Dhaka. 15-year-old Himani Kumari won the bronze medal by defeating Mongolian Bisaglagan Badamajuani 7-1 and secured its place in the 2018 Youth Olympics.

India won two gold medals in the non-Olympic category.

 

2.मीराबाई चानू विश्वi भारोत्तोलन प्रतियोगिता में करीब दो दशक बाद भारत को स्विर्ण पदक दिलाने वाली पहली खिलाड़ी :-

मीराबाई चानू ने विश्वव भारोतोलन प्रतियोगिता में स्वयर्ण पदक जीत लिया है। मीराबाई चानू लगभग दो दशकों के बाद भारत को स्वशर्ण पदक दिलाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। अमरीका के एनाहेम में मणिपुर की मीराबाई चानू ने राष्ट्री य रिकार्ड के साथ स्वरर्ण पदक जीता। उन्होंहने 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैआच में 85 किलोग्राम और क्लीान एंड जर्क में 109 किलोग्राम वजन उठाया। इससे पहले 1994 और 1995 में ओलंपिक कांस्यर पदक विजेता कर्णम मल्ले श्वसरी ने इसी प्रतियोगिता में स्वसर्ण पदक जीता था।

राष्ट्रापति रामनाथ कोविंद ने स्व्र्ण पदक जीतने के लिए मीराबाई चानू को बधाई दी है। ट्वीट संदेश में श्री कोविंद ने कहा कि भारत को चानू पर गर्व है। उन्होंदने देश को कई चैंपियन महिला खिलाडि़यों को देने के लिए मणिपुर को भी बधाई दी।

केन्द्रीय खेल और सूचना तथा प्रसारण राज्यउमंत्री राज्य वर्द्धन राठौड़ ने भी मीराबाई चानू को बधाई दी है।

 

Meerabai Chanu, the first player to get gold medal in India after almost two decades in the World Weightlifting Championship :-

Meerabai Chanu has won gold medal in the World Bharatolan competition. Meerabai Chanu has become the first Indian to win India’s gold medal after almost two decades. Meerabai Chanu of Manipur won gold medal with National Record at Anaheim in USA He weighed 85 kilograms of snacks in the 48 kilograms weight and 109 kilograms in clean and jerk. Earlier, in 1994 and 1995, Olympic bronze medalist Karnam Malleshwari won gold medal in the same competition.

President Ramnath Kovind congratulated Meerabai Chanu for winning the gold medal. In a tweet message Mr. Kovind said that India is proud of Chanu. He also congratulated Manipur for giving the country many champion women players.Union Minister of State for Sports and Information and Broadcasting Rajyavardhan Rathore also congratulated Meerabai Chanu.

 

3.शान्ति बनाये रखने के अभियानों में संघर्ष के बदलते स्वtरूप के कारण अंतर्राष्ट्रीाय मानवतावादी कानून (आईएचएल) की सामरिक चुनौतियों पर संगोष्ठीत :-

शान्ति बनाये रखने के अभियानों में संघर्ष के बदलते स्व रूपके कारण अंतर्राष्ट्री य मानवतावादी कानून (आईएचएल) की सामरिक चुनौतियों पर आईसीआरसी तथा सीयूएनपी के बीच मानकशा सेंटर नई दिल्लीस में 30 नवंबर से 1 दिसंबर, 2017 तक संयुक्ते संगोष्ठीट आयोजित की जा रही है। संगोष्ठीन में सशस्त्रण संघर्षों के बदलते स्वलरूप तथा आईएचएल और शान्ति बनाए रखने पर पड़ने वाले इसके प्रभावों, संवेदनशील जनसंख्याी पर सशस्त्र  संघर्ष के प्रभावों तथा इन चुनौतियों से निपटने की नीतियों, सामने आ रही चुनौतियों को हल करने में प्रौद्योगिकी किस प्रकार सहायक हो सकती है, आदि का पता लगाने पर ध्याेन केन्द्रित होगा।

 

Seminar on the Strategic Challenges of International Humanitarian Law (IHL) due to the changing nature of conflict in the campaigns of keeping peace :-

Due to ‘the changing nature of conflict in the campaigns of keeping peace’, a joint seminar is being organized from 30 November to 1 December 2017 at the Standards Center New Delhi between ICRC and CUnp on the strategic challenges of International Humanitarian Law (IHL). In the changing form of armed conflicts in the seminar and its impact on the maintenance of IHL and peace, the impact of armed struggle on the sensitive population and policies to deal with these challenges, how technology can be helpful in solving the challenges faced by them, Etc. will be focused on locating.

 

4.डीडीए ई-गर्वनेंस सेवाएंप्रदान करने के लिए अपने कार्यों तथा सेवाओं को कम्प्यूटराइज करेगा :-

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले महीने अपने कक्ष में एक समीक्षा बैठक के दौरान डीडीए को अपने डिजिटल सॉल्यूशंस को बढ़ाने के साथ खुद को एक नागरिक हितैषी संगठन के रूप में विकसित करने तथा अधिक लोक केंद्रित सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। मंत्री महोदय ने अपने कार्यों में तथा आम जनता तथा अपने ग्राहकों के साथ अपने व्यवहार में संपूर्ण पारदर्शिता लाने का भी निर्देश दिया था। उपरोक्त की एक अनुवर्ती कार्रवाई के रूप में डीडीए के उपाध्यक्ष ने यहां मंत्री महोदय के साथ अपनी मुलाकात के दौरान उन्हें इस दिशा में डीडीए द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

 

DDA issues RFP for inviting technical proposals from top IT companies :-

Minister of State for Urban Housing and Urban Affairs (Independent Charge) Mr. Hardeep Singh Puri, during a review meeting in his chamber last month, to enhance his digital solutions to DDA, to develop himself as a citizen friendly organization and to have more focus Instructions were made to provide the services. The Minister also instructed to bring complete transparency in his actions and in his dealings with the general public and his clients. As a follow up action of the above, DDA Vice-President informed about the efforts made by the DDA in this direction during his meeting with the Minister here.

 

5.रक्षा मंत्रालय का दिव्यांग पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं और शहीदों के बच्चों के कल्याण के लिए योगदान में जनता को प्रोत्साहित करने हेतु सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने का विशेष अभियान :-

1949 से शहीदों और देश के सम्मान की रक्षा के लिए हमारी सीमाओं पर लडने वाले सैनिकों के सम्मान हेतु पूरे देश में हर साल 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। ऐसे दिव्यांग पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं, शहीदों के बच्चों और अन्य ऐसे लाभार्थियों को मदद करने के लिए सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष की स्थापना 1993 में की गई थी जिन्हें हमारी देखभाल और सहायता की आवश्यकता है।

इस साल रक्षा मंत्रालय 1 से 7 दिसंबर 2017 तक डिजिटल सप्ताह अभियान का आयोजन कर रहा है जिसे सशस्त्र बल सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। यह अभियान पूरे देश की सशस्त्र बल कार्मिकों के साथ एकजुटता व्यक्त करने रूप में मनाया जाएगा।

 

Special campaign to celebrate the Armed Forces Flag Day to encourage public in the contribution of Divyang Ex-servicemen, war widows and children for the welfare of the martyrs of the Ministry of Defense :-

Since 1949, Armed Forces Flag Day is celebrated every year on 7th December throughout the country to honor the soldiers fighting on our borders to protect the honor of the martyrs and the country. In order to help such Divyang ex-servicemen, war widows, children of martyrs and other such beneficiaries, the Armed Forces flag day fund was established in 1993, which requires our care and support.

This year, the Ministry of Defense is organizing digital week campaign from 1 to 7 December 2017, which will be celebrated as Armed Forces Week. This campaign will be celebrated as expressing solidarity with the Armed Forces personnel of the entire country.

 

6.भारत के राष्ट्रgपति ने नागालैंड के होर्नबिल महोत्सsव और राज्यr स्थाfपना दिवस आयोजन का उद्घाटन किया :-

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज (1 दिसम्ब र, 2017) किसामा में नागालैंड के होर्नबिल महोत्साव और राज्य स्थापना दिवस आयोजन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रमपति महोदय ने कहा कि होर्नबिल महोत्सतव संगीत, नृत्यं और भोजन के रूप में सालों से अपनाई गई नगा की समृद्ध संस्कृिति और परंपराओं का प्रदर्शन है। किसामा में होर्नबिल महोत्सनव और अंतर्राष्ट्री य संगीत समारोह नगा समाज की विभिन्ननता का द्योतक है।

 

President of India inaugurated the Hornbill Festival of Nagaland and State Establishment Day :-

President Shri Ramnath Kovind inaugurated the Honorable Hollabil Festival of Nagaland and State Establishment Day in Kasamama (December 1, 2017).

On this occasion, the President said that the Hornbill Festival is a demonstration of the rich culture and traditions of the Naga adopted for years in the form of music, dance and food. The Hornbill Festival and International Music Festival in Osama signify the difference of Naga Samaj.

 

7.लंदन में नमामि गंगे रोड शो को लेकर अप्रत्याशित उत्साह  भारतीय कंपनियों ने गंगा के किनारों पर सुविधाएं विकसित करने के लिए 5 बिलियन डॉलर से भी अधिक निवेश करने की वचनबद्धता जताई  :-

संयुक्त गणराज्य में भारतीय कंपनियों, अप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) और भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओज्) ने नमामि गंगे अभियान के तहत ही घाटों, नदियों के अहातों, श्मशान घाटों और पार्कों जैसी सुविधाएं जुटाने के लिए 5 बिलियन डॉलर से भी अधिक निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। लंदन में 29 नवम्बार 2017 को आयोजित एक रोड शो में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नौवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी देश के प्रमुख उद्योगपतियों से गंगा सफाई अभियान में भाग लेने की अपील की। रोड शो का आयोजन गंगा सफाई राष्ट्रीय अभियान तथा संयुक्त गणराज्य में भारतीय उच्च आयोग द्वारा किया गया।

 

Unexpected enthusiasm about Namami Gange Road Show in London, Indian companies committed to invest more than $ 5 billion to develop facilities on the banks of Ganga :-

In the United Republic, Indian companies, NRIs and Native Americans (PIOs) have to invest more than $ 5 billion to raise facilities like ghats, rivers, cremation grounds and parks under the Namami Ganga campaign. Have committed commitment. In a road show organized in London on November 29, 2017, Union Water Resources, River Development and Ganga Conservation, Road Transport and Highways and Shipping Minister, Shri Nitin Gadkari appealed to the country’s leading industrialists to participate in the Ganga-cleaning campaign. Roadshow was organized by the National High Commission in Ganga and National High Commission in the United Republic of India.

 

8.सीडब्लूपीआरएस पुणे और सीएसएमआरएस नई दिल्ली को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला :-

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय केन्द्रीय जल एवं विद्युत अनुसंधान केंद्र (सीडब्ल्यूपीआरएस), पुणे को आईएसओ 9001: 2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इस केंद्र को यह प्रमाण पत्र जल संसाधन विद्युत और तटीय इंजीनियरिंग से संबंधित परियोजना के लिए विशिष्ट/मूल हाइड्रोलिक अनुसंधान के माध्यम से अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) सहायता तथा परामर्श देने के लिए दिया गया है।

 

CWPRS Pune and CSMRS New Delhi get ISO certificate :-

The ISO 9001: 2015 certificate has been given to the Central Water and Electrical Research Center (CWPRS), Pune, under the Sub-Office of Water Resources, River Development and Ganga Protection Ministry. This certificate has been given to this center for research and development (R & D) support and consultation through specific / original hydraulic research for project related to water resources electricity and coastal engineering.

 

9.सुश्री स्मिता नागराज ने यूपीएससी सदस्यr के रूप में पदभार संभाला :-

सुश्री स्मिता नागराज ने आज यहां केन्द्री य लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्यo के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। यूपीएससी के अध्यएक्ष प्रो. डेविड आर. सिम्लिह ने उन्हें  शपथ दिलाई।

तमिलनाडु कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 1984 बैच की अधिकारी सुश्री नागराज अपने 33 वर्ष के कार्यकाल के दौरान केन्द्रक और तमिलनाडु सरकार में कई महत्वचपूर्ण पदों पर आसीन रहीं। उन्हों ने केन्द्री य समाज कल्या ण बोर्ड में कार्यकारी निदेशक,कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में निदेशक, रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया और आयोग से जुड़ने से पहले वे रक्षा मंत्रालय में महानिदेशक (अधिग्रहण) के पद पर तैनात थीं। राज्य में भी वे ऊर्जा, वित्त, स्वास्थ्य और लघु उद्योग विभाग में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहीं।

 

Ms. Smita Nagraj took over as UPSC member :-

Ms. Smita Nagraj took oath of office and confidentiality as a member of the Central Public Service Commission (UPSC) here today. UPSC President Prof. David R. Simlih administered them oath.

Ms. Nagraj, a 1984 batch officer of the Indian Administrative Service (IAS) of Tamil Nadu cadre, held many important positions in the Center and the Tamil Nadu government during her 33-year tenure. He served as the Joint Secretary in the Central Directorate of Social Welfare, Director of the Department of Personnel, Training and Director, Ministry of Defense, and before joining the Commission, he was posted as DG (Acquisition) in the Ministry of Defense. In the state, he also held various important positions in the Department of Energy, Finance, Health and Small Industries.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com