President Ramnath Kovind will inaugurate Annual Garden Festival in Rashtrapati Bhavan

0
172

CURRENT GK

 

1.असम में चल रहे वैश्विक निवेश सम्मेलन में देश के पूर्वोत्तसर क्षेत्र के जरिये आसियान और दक्षिण पूर्वी देशों के साथ व्यापार आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध बढ़ाने का आह्वान :-

असम में चल रहे वैश्विक निवेश सम्मेंलन के दूसरे दिन देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के जरिये आसियान और दक्षिण पूर्वी देशों के साथ व्या्पार आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध बढ़ाने का आह्वान किया गया।

असम के मुख्यीमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी में सम्मेतलन में कहा कि आसियान और बांगलादेश, भूटान तथा नेपाल जैसे देशों के साथ असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र के मज़बूत ऐतिहासिक और सांस्कृकतिक संबंध रहे हैं।

श्री सोनोवाल ने इस अवसर पर आसियान और अन्यत पड़ोसी देशों से असम और पूर्वोत्तऔर में उपलब्धृ प्रचुर संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए निवेश का भी आह्वान किया।

 

ASEAN and South Eastern countries call for enhancing economic and cultural ties through the country’s North-East region at the Global Investment Conference in Assam  :-

On the second day of the ongoing Global Investment Conference in Assam, the country’s North-Eastern region called for augmenting trade and economic relations with ASEAN and South Eastern countries.

Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal said in the conference in Guwahati that there are strong historical and cultural ties of Assam and North-Eastern region with countries such as ASEAN and Bangladesh, Bhutan and Nepal.

Shri Sonowal also called on the investment to take advantage of the abundant opportunities available in Assam and other neighboring countries from Assam and other neighboring countries on this occasion.

 

2.मॉलदीव में राजनीतिक संकट गहराया, सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रrपति अब्दुतल्लाा यामीन को राजनीतिक नेताओं की रिहाई के आदेश का पालन करने को कहा :-

मालदीव में सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को एक और झटका देते हुए राजनीतिक कैदियों को रिहा करने और सांसदों को बहाल करने के अपने आदेश का पालन करने को कहा है।

आदेश में कहा गया है कि पिछले हफ्ते विपक्ष के 9 नेताओं को रिहा करने के फैसले का पालन करने में सरकार को कोई कानूनी बाधा नहीं होनी चाहिए। सरकार ने न्यायिक आदेश पर चिंता व्यक्त की थी और इसके पालन का विरोध किया था।

हमारे संवाददाता के अनुसार उच्चनतम न्याायालय ने साफ कर दिया है कि उसके आदेश के अनुपालन में कोई कानूनी अड़चने नहीं है, लेकिन सरकार अभी तक आदेश पर अमल करती नहीं  दिख रही है।

 

The political crisis deepened in Maldives, the Supreme Court asked President Abdullah Yameen to follow the orders of the release of political leaders :-

In the Maldives, the Supreme Court has asked President Abdullah Yameen to give another blow and release his political prisoners and follow his order to restore MPs. It has been said in the order that there should not be any legal obstacle to the government in adhering to the verdict of releasing 9 opposition leaders last week. The government expressed concern over the judicial order and opposed its compliance.

According to our correspondent, “the Supreme Court has made it clear that there is no legal obstacle in compliance with its order, but the government is still unable to execute the order.

 

3.हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित, राज्यसभा  में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी  :-

लोकसभा में कैराना के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संसद की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थागित कर दी गई। श्री हुकुम सिंह का शनिवार को देहांत हो गया था।

इससे पहले कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद डॉ करण सिंह यादव, और रघु शर्मा तथा तृणमूल कांग्रेस की सांसद साजदा अहमद ने शपथ ग्रहण की।

राज्य सभा की कार्यवाही नोएडा में कथित फर्जी मुठभेड़ के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के शोरगुल के कारण आज दो बजे तक के लिए स्थीगित कर दी गई।

 

After giving tribute to Hukum Singh Lok Sabha speaks about the proposal for the President’s address in the Rajya Sabha, adjourned for the day :-

Parliament’s proceedings were adjourned for the day after paying homage to the late MP Hukum Singh of Kairana in the Lok Sabha. Mr. Hukum Singh died on Saturday.

Earlier, the newly-elected Congress MP Dr. Karan Singh Yadav, and Raghu Sharma and Trinamool Congress MP Sajda Ahmed took oath.

The proceedings of the Rajya Sabha were postponed till two o’clock due to the noise of the Samajwadi Party’s on the issue of alleged fake encounter in Noida.

 

4.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में वार्षिक उद्यानोत्सव का उद्घाटन करेंगें :-

राष्ट्रतपति रामनाथ कोविंद राष्ट्र पति भवन में वार्षिक उद्यानोत्स्व का उद्घाटन करेंगें। आम जनता के लिए मुगल गार्डन छह फरवरी से नौ मार्च तक खुला रहेगा। लोग सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक इसे देख सकते हैं। सोमवार को यह दर्शकों के लिए बंद रहेगा।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस वर्ष ट्यूलिप की तरह बल्ब  के आकार के फूल मुख्य् आकर्षण हैं।

 

President Ramnath Kovind will inaugurate Annual Garden Festival in Rashtrapati Bhavan :-

President Ramnath Kovind will inaugurate the Annual Garden Festival in Rashtrapati Bhavan. Mughal Gardens will be open from February 6 to March 9 for the general public. People can see it from 9.30 am to 4.00 pm. On Monday it will be closed for viewers.

Our correspondent has reported that this year Bulb-shaped flowers like Tulip are the main attractions.

 

5.भारतीय दूतावास लापता जहाज़ के बारे में नाईजीरिया और बेनिन के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं- विदेश मंत्रालय :-

गिनी की खाड़ी में लापता एक जहाज़ के बारे में अबुजा स्थित भारतीय दूतावास नाईजीरिया और बेनिन के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। इस जहाज़ पर 22 भारतीय सवार थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट में कहा कि मुंबई की एंग्लोि-इंडियन शिपिंग कंपनी का यह मालवाहक जहाज़ मरीन एक्सीप्रेस गिनी की खाड़ी में बेनिन के पास समुद्र में कहीं लापता हो गया है। उन्होंकने कहा कि नाइजीरिया स्थित भारतीय दूतावास स्थिहति पर नजर रखे हुए है।

 

Indian Embassy is in touch with officials of Nigeria and Benin about missing ship – Ministry of External Affairs :-

About a ship missing in Guinea Bay, Indian Embassy located in Abuja is in touch with officials of Nigeria and Benin. There were 22 Indian riders on this ship.

Foreign Ministry spokesman Ravi Kumar said in the tweet that this cargo vessel of the Anglo-Indian Shipping Company of Mumbai – Marine Express has disappeared somewhere in the sea near Benin in the Gulf of Guinea. He said that the Indian Embassy located in Nigeria is keeping an eye on the situation.

 

6.नई शिक्षा नीति तैयार करने के लिए गठित मानव संसाधन विकास मंत्रालय की समिति 31 मार्च तक रिपोर्ट सौंपेगी :-

देश की नई शिक्षा नीति तैयार करने के लिए गठित मानव संसाधन विकास मंत्रालय की समिति 31 मार्च तक रिपोर्ट सौंपेगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने रविवार को कहा कि मंत्रालय इस रिपोर्ट पर चर्चा करेगा। उसके बाद समिति के सुझावों को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। समाचार एजेंसी से बातचीत में श्री सत्यपाल सिंह ने कहा कि सरकार सभी के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा प्रणाली लाने के लिए काम कर रही है।

The Committee of Human Resource Development Ministry constituted to prepare a new education policy will submit the report by March 31 :-

The Committee of Human Resource Development Ministry constituted to prepare the country’s new education policy will submit the report by March 31. Minister of State for Human Resource Development Satyapal Singh said on Sunday that the ministry will discuss this report. After that the recommendations of the committee will be presented before the Union Cabinet for approval. In a conversation with the news agency, Shri Satyapal Singh said that the government is working to bring the world class education system for all.

 

7.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को तीन दिन की यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगी :-

विदेश मंत्री सुषमा स्वंराज मंगलवार को तीन दिन की यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रीमती स्वलराज बुधवार को सऊदी अरब के प्रतिष्ठित उत्सव जनाद्रियाह के उदघाटन के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्वज करेंगी। भारत को इस उत्स व के लिए अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।

विदेश राज्‍यमंत्री वी के सिंह ने सऊदी अरब के नेशनल गार्ड मंत्री के साथ कल संयुक्त  संवाददाता सम्मेपलन में कहा कि उत्सतव में भारत की भागीदारी बहुमुखी होगी और इससे दोनों देशों के संबंध नए दौर में पहुंचेगे।

 

External Affairs Minister Sushma Swaraj will go to Saudi Arabia on a three-day visit on Tuesday :-

External Affairs Minister Sushma Swaraj will go to Saudi Arabia on a three-day trip on Tuesday. The Foreign Ministry said that during the visit Mrs Swaraj will lead the Indian delegation during the inauguration of the celebrated festival of Jubilee of Saudi Arabia on Wednesday. India has been invited as a guest country for this festival.

Minister of State for External Affairs VK Singh said in a joint press conference with Saudi National Guard Minister yesterday that India’s participation in the festival will be very versatile and the relationship between the two countries will be reached in a new era.