Prime Minister Narendra Modi inaugurate the Golden Jubilee celebration of Indian Institute of Company Secretary

0
227

DAILY CURRENT GK

1.भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंत्रिमंडल की स्वी कृति :-

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और स्विटजरलैण्ड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर समझौता ज्ञापन को स्वीकृति दे दी है।

मंत्रिमंडल के अन्य फैसलों में भारत और म्यामां के बीच म्यामां के यामेतिन में महिला पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र को आधुनिक बनाने का समझौता ज्ञापन शामिल है।

मंत्रिमंडल ने भारत और लिथुआनिया के बीच प्रत्यर्पण संधि की पुष्टि भी की है। इस संधि से लिथुआनिया से आतंकवादियों, आर्थिक और अन्य अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी व्यवस्था हो सकेगी।

 

Cabinet approval for signing MoU on technical cooperation between India and Switzerland :-

The Union Cabinet has approved the Memorandum of Understanding on Technical Cooperation in the Rail Sector between India and Switzerland.

Other cabinet decisions include Memorandum of Understanding for modernization of Women Police Training Center in Yamatin in Myanmar between India and Myanmar.

The Cabinet has also ratified the extradition treaty between India and Lithuania.

From this treaty , terrorists from Lithuania ,Legal arrangements can be made for extortion of financial and other criminals.

 

2.श्रीलंका के राष्ट्रपति ने सार्क देशों की संसदों के अध्यक्षों और सासंदों के संघ की आठवीं बैठक का उद्घाटन किया :-

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने सार्क देशों की संसदों के अध्यक्षों और सासंदों के संघ की आठवीं बैठक का उद्घाटन किया।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इस सम्मेलन में भाग ले रही हैं और आज इसे संबोधित करेंगी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपने उद्घाटन भाषण में दक्षिण एशिया में मजबूत लोकतांत्रिक मूल्यों और नये संविधान के गठन को लेकर श्रीलंका की संसद के प्रयासों पर जोर दिया।

 

The President of Sri Lanka inaugurated the eighth meeting of the SAARC President of the SAARC countries and the Association of Saasandans :-

Sri Lankan President Maitripala Sirisena today inaugurated the eighth meeting of the SAARC countries’ presidents and members of the SAARC countries. Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan is attending this conference with a delegation of MPs and will address it today. Sri Lankan Prime Minister Ranil Wickramasinghe in his inaugural address stressed the efforts of the Parliament of Sri Lanka to strengthen strong democratic values in South Asia and the formation of a new constitution.

 

3.प्रधानमंत्री नरेन्द्रn मोदी ने श्यामजी कृष्ण  वर्मा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की :-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा की देशभक्ति को याद किया और कहा कि भारत की आज़ादी में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

 

Prime Minister Narendra Modi today paid tribute to Shyamji Krishna Verma on his birth anniversary :-

Prime Minister Narendra Modi today paid tribute to Shyamji Krishna Verma on his birth anniversary.

In his tweet message Mr. Modi remembered Shyamji Krishna Varma’s patriotism and said that his contribution to India’s independence can never be forgotten.

 

4.इसरो अंतरिक्ष अनुसंधान में कम लागत की गतिविधियां चलाकर अनेक सफलताएं प्राप्तत कर रहा है – उपराष्ट्रचपति :-

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो अंतरिक्ष अनुसंधान में कम लागत की गतिविधियां चलाकर अनेक सफलताएं प्राप्त कर रहा है।

इस वर्ष की शुरूआत में 104 उपग्रहों को एक साथ अंतरिक्ष में निर्धारित कक्षा में भेजकर और तीन हजार 136 किलोग्राम भार वाले उपग्रह जीसैट-19 को कक्षा में स्थापित करके भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानियों ने देश का गौरव बढ़ाने के साथ-साथ विश्व को अपनी उपलब्धियों से भी परिचित कराया है।

 

ISRO is achieving many successes by running low-cost activities in space research – Vice President :-

Vice President M. Venkaiah Naidu has said that Indian Space Research Organization – ISRO is getting many successes by running low-cost activities in space research.

At the beginning of this year, the space scientists of India, by sending 104 satellites together in a fixed class space and by installing three thousand 136 kilograms of satellites, GSAT-19, in the class, to enhance the pride of the country, along with the achievements of the world. Is also introduced.

 

5.राजस्था न में जनजातीय डूंगरपुर खुले में शौच की प्रवृति से मुक्त होने वाला पहला जिला बना :-

राजस्थान में जनजातीय जिला डूंगरपुर खुले में शौच की प्रवृति से मुक्त होने वाला पहला जिला बन गया है।

हमारे संवाददाता ने बताया कि जिला प्रशासन ने 291 पंचायतों में दो लाख 85 हजार शौचालय बनाकर यह लक्ष्य हासिल किया।

 

Tribal Dungarpur became the first district to be free from the tendency of defecation in Rajasthan :-

In Rajasthan, the tribal district of Dungarpur has become the first district to be free from the tendency of defecation.

Our correspondent said that the district administration achieved this target by constructing two lakh 85 thousand toilets in 291 panchayats.

 

6.प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी भारतीय कंपनी सचिव संस्था न के स्व र्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे :-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे।

अपने ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि वे देश के कंपनी सचिवों को संबोधित करने का इंतजार कर रहे हैं।

 

Prime Minister Narendra Modi inaugurate the Golden Jubilee celebration of Indian Institute of Company Secretary :-

Prime Minister Narendra Modi inaugurate Golden Jubilee celebrations of Indian Institute of Company Secretary in New Delhi.

In his tweet message Mr. Modi said that he is waiting to address the country’s corporate secretaries .  

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com