कुलभूषण की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने लगाई रोक, पाक पीएम को लिखा पत्र

0
232

 

1.विश्व रेड क्रॉस दिवस :-

(I)विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर सोमबार को इंडियन रेडक्रॉस सोसार्इटी के तत्वावधान में डा. भीम राव अम्वेदकर मार्ग स्थित रेडक्रॉस सभागार में चेयरमैन वासुदेव प्रसाद विधाता ने रेडक्रास का झंडा फहराया एवं रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी डयूनेट की तस्वीर पर माल्र्यापण किया।

(II)विश्व रेडक्रॉस दिवस अन्तर्राष्ट्रीय स्वंयसेवक दिवस के रूप में मनाया जाता है

(III)लगभग 150 वर्षों से पूरे विश्व में रेडक्रॉस के स्वंय सेवक असहाय एवं पीड़ित मानवता की सहायता के लिए काम करते आ रहे हैं।

(IV)अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस ने इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस का ‘Find the Volunteer in side you’ (अपने अन्दर के स्वयं सेवक को पहचानें) का नारा दिया है।

(V)विश्व के लगभग दो सौ देश किसी एक विचार पर सहमत हैं तो वह है रेडक्रॉस के विचार।

(VI)युद्ध के मैदान में घायल सैनिकों की चिकित्सा के साथ प्रकृति के महाविनाश के बीच फंसे लोगों की मदद के लिए हमेशा डटा रहता है रेडक्रॉस।

2.पुणे में देश का पहला जैव रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन किया गया :-

(I)केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 07 मई 2017 को देश के पहले जैव-रिफाइनरी संयंत्र का उद्घाटन किया जिसमें बायोमास की विविधता से एथेनॉल पैदा होगा. यह संयंत्र महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है.

(II)इस अवसर पर बोलते हुए गडकरी ने कहा कि संयंत्र विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पादन में सहायक सिद्ध होगा. इस संयंत्र में गेहूं का भूसा, कपास के डंठल, गन्ना कचरा, मकई के पौधों आदि के उपयोग करने से प्रतिवर्ष एक मिलियन लीटर इथेनॉल का उत्पादन हो सकता है.

3.ओडिशा में चार जिलों में नाव एम्बुलेंस की शुरूआत की गयी :-

 

(I)ओडिशा में चार जिलों में नाव एम्बुलेंस सेवा शुरू की जायेगी, यह सेवा उन इलाको में शुरू की जायेगी जहां लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

(II)स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव पीके मेहरदा ने कहा कि नाव एम्बुलेंस सेवा कोरापुट, मलकानगिरी, केंद्रपाड़ा और कालहंडी जिलों में उपलब्ध होगी, जहां लोगों को 108 एम्बुलेंस सेवा प्राप्त करने में समस्याएं आती हैं, क्योंकि इन इलाको में नदियों और बांधों के रूप में बड़े जल निकायों के बीच सड़क संचार में बाधा उत्पन्न होती है.

4.कुलभूषण की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने लगाई रोक, पाक पीएम को लिखा पत्र :-

(I)अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान को झटका देते हुए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी पर मंगलवार को रोक लगा दी है।

(II)जाधव को ईरान और पाकिस्तान की सीमा से तालिबान ने अगवा कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ को सौंप दिया था।

(III)पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने 11 अप्रैल को जासूसी का आरोप लगाकर जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी।

(IV)अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखकर जाधव की मौत की सजा पर रोक लगाने को कहा है।

(V)पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह बड़ी जीत है। भारत ने पाकिस्तानी की सैन्य अदालत के इस फैसले के खिलाफ इस अदालत में 8 मई को अपील की थी।

5.झारखंड में अब नया वित्तीय वर्ष जनवरी से, बजट दिसंबर में पेश होगा :-

(I)झारखंड में 2017-18 का बजट दिसंबर में पेश होगा. वहीं वित्तीय वर्ष जनवरी से शुरू होगा.

(II)झारखंड के सीएम रघुवर दास ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. इस घोषणा के साथ ही झारखंड मध्यप्रदेश के बाद दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जो जनवरी से दिसंबर के बीच अपना वित्तीय वर्ष चालू करेगा.

(III)पीएम ने राज्य सरकारों से इस दिशा में पहल करने की अपील की थी. इसके बाद ही मध्यप्रदेश सरकार ने भी वित्तीय वर्ष जनवरी से शुरू करने का एलान किया था.

6.जस्टिस कर्नन को 6 माह की जेल, देश में पहली बार HC के किसी जज को सुनाई गई सजा :-

(I)मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अभूतपूर्व फैसला सुनाया। सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश सीएस कर्नन को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराते हुए छह महीने जेल की सजा सुनाई।

(II)यह पहला मौका है जब किसी सिटिंग जज को अवमानना मामले में ऐसी सजा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्नन को तत्काल जेल भेजने का आदेश दिया है।

7.SC holds Vijay Mallya Guilty of Contempt of Court :-

The Supreme Court has held UB Group chairman Vijay Mallya guilty of contempt of court for transferring 40 million dollars to his children in violation of the court’s order. The Supreme Court has ordered Vijay Mallya who is in the United Kingdom to appear before on the 10th of July to argue on the quantum of punishment.

8.Jhulan Goswami named Highest Wicket-Taker in Women’s One-Day Internationals :-

Jhulan Goswami has become the highest wicket-taker in one-day internationals. Goswami has so far taken 181 wickets in 153 matches. She has broken the world record held by Australia fast bowler Cathryn Fitzpatrick who has taken 180 wickets during India’s ongoing match against South Africa in the Women’s Quadrangular Series in Potchefstroom. She achieved this feat with the wicket of No.11 batsman Raisibe Ntozakhe of South Africa.

9.India- Indonesia Co-Ordinated Patrol Commences :-

The 29th India–Indonesia CORPAT has commenced at Port Blair under the aegis of Andaman and Nicobar Command. The bilateral exercise is scheduled to be held from 9th to 25th May. The Indonesian Naval Ship KRI Sutedi Senoputra has arrived to take part in the 29th series of IND–INDO CORPAT.

10.India elected as President of UN-Habitat :-

India has been unanimously elected as the President of the UN-Habitat. UN-Habitat, an organ of the United Nations’ Organisation (UNO) reports to the United Nations General Assembly. UN-Habitat  promotes socially and environmentally sustainable human settlements across the world.

11.India & Japan to Strengthen Defence Cooperation :-

India and Japan has decided to strengthen their military cooperation and hopes to pursue a strategic partnership for  ensuring regional peace and stability. The visit of  Defence minister Arun Jaitley to Tokyo comes at the backdrop of rising tension in the region such as territorial rows over the South China Sea and nuclear and missile threats from North Korea.

12.Indian American Nominated for Key Post in FERC :-

US President Donald Trump has nominated Indian-American Neil Chatterjee as a Member of Federal Energy Regulatory Commission (FERC). FERC is an agency responsible for overseeing America’s power grid and deciding on multibillion-dollar energy projects. His term will expire on June 30, 2021.

 

Visit Us for Daily Updates –

www.anushkaacademy.com,    www.gkindiatoday.com