रूसी जांच को लेकर डेमोक्रेट्स ने काउंटर-मेमो जारी किया

0
144

1.नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव प्रचार शाम समाप्‍त :-

नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अलग-अलग स्थानों पर रैलियों में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के अंतिम प्रयासों में लगे हैं। विभिन्न दलों के बड़े नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जन सभाओं को भी संबोधित किया। दोनों राज्यों में 27 फरवरी को मतदान होगा। पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में मतगणना तीन मार्च को होगी। इन तीनों राज्यों की विधानसभा में 60-60 सदस्य हैं।

 

2.जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से नि‍धन, प्रधानमंत्री ने शोक व्‍यक्‍त किया :-

दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। प्रक्रिया के अनुसार स्‍थानीय पुलिस मृत्‍यु प्रमाण पत्र देने से पहले जांच की कार्यवाही पूरी करेगी।राष्‍ट्रपति, उप-राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने श्रीदेवी के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। श्रीदेवी को एक श्रद्धांजलि- श्रीदेवी हिंदी, मलियालम, तेलुगू और कन्‍नड़ फिल्‍मों में अपने बेहतरीन अभिनय के बदौलत प्रशंसकों के दिलों पर राज किया। श्रीदेवी ने 1990 के दशक में चांदनी, लम्‍हें, मिस्‍टर इंडिया, नगीना जैसी फिल्‍मों में अदायगी से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया। 15 साल बाद उन्‍होंने अपनी दूसरी पारी में इंग्लिश विंग्लि श में अपने किरदार से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी। वे आखिरी बार 2017 की फिल्‍म मॉम में दिखाई दी।

 

3.एनआईए ने पाकिस्तान के राजनयिक आमिर जुबैर सिद्दिकी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी :-

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने पाकिस्तान के राजनयिक आमिर जुबैर सिद्दिकी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दक्षिण भारत में अमरीका और इस्राइली के वाणिज्य दूतावासों पर आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में आमिर जुबैर के खिलाफ पिछले सप्ताह आरोप पत्र दाखिल किया गया था। आरोप है कि आमिर जुबैर ने 2014 में श्रीलंका में पाकिस्तानी उच्चायोग में अपनी तैनाती के दौरान भारत में आतंकी हमलों की साजिश रची थी।

 

4.रूसी जांच को लेकर डेमोक्रेट्स ने काउंटर-मेमो जारी किया :-

अमेरिका में वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के मामले में डेमोक्रेट्स सांसदों ने एक विवादित रिपब्लिकन ज्ञापन का आंशिक रूप से संशोधित खंडन जारी किया है। इसमें मामले की जांच में पक्षपात और सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है। डेमोक्रेटिक दस्तावेज को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजनीतिक और कानूनी तौर पर पूर्ण विफल करार दे चुके हैं। यह दस्तावेज रूसी जांच को लेकर अमेरिका में मचे घमासान में नयी कड़ी है। यह मामला 2016 में शुरू हुआ था और ट्रंप तथा दूसरे रिपब्लिकन इस मामले में लगातार निशाने पर आते रहे हैं।

संघीय जांच ब्यूरो और न्याय विभाग की जांच को लेकर आपत्तियों पर इस महीने के शुरू में जारी हुए रिपब्लिकन ज्ञापन में कहा गया था कि डेमोक्रेट्स के फंड से हुए तथ्यहीन शोध का इस्तेमाल ट्रंप के अभियान के पूर्व सहयोगी कार्टर पेज पर निगरानी के लिये वारंट हासिल करने में किया गया। डेमोक्रेट्स के ज्ञापन में कहा गया है, ”एफबीआई और न्याय विभाग के अधिकारियों ने फॉरेन इंटेलीजेंस सर्विलांस एक्ट (एफआईएसए) प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल, तथ्यात्मक जानकारी उजागर करने, या फिर ट्रंप के अभियान की जासूसी करने में नहीं किया था। यह गुपचुप निगरानी वारंट हासिल करने के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के संदर्भ में था।

 

5.संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में मानवीय सहायता के लिए 30 दिन के संघर्ष विराम की मांग की :-

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में मानवीय और चिकित्‍सा सहायता के लिए 30 दिन के संघर्ष विराम प्रस्‍ताव को कल रात सर्वसम्‍मति से मंजूरी दी। विद्रोहियों के कब्‍जे वाले पूर्वी ग़ौता इलाके में सरकारी सेना की सात दिन की बमबारी में पांच सौ से अधिक लोग मारे गए हैं। सीरिया में विद्रोहियों के नियंत्रण वाला यह आखिरी सूबा है। राजनयिकों ने बताया कि संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस संघर्ष विराम के बारे में सुरक्षा परिषद को 15 दिन में रिपोर्ट देंगे।

 

6.शीर्ष दस में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 58,650 करोड़ रुपये बढ़ा :-

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 58,650.26 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। आईटी क्षेत्र की टीसीएस सबसे अधिक लाभ में रही। शीर्ष दस की सूची में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति सुजुकी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, ओएनजीसी और एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई।

समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 26,742.6 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,007.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 7,790.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,91,607.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,729.43करोड़ रुपये बढ़कर 2,52,407.03 करोड़ रुपये रहा।  एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 5,963.88 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह2,96,103.60 करोड़ रुपये रहा। ओएनजीसी की बाजार हैसियत 4,363.3 करोड़ रुपये बढ़कर 2,43,831.47 करोड़ रुपये रही।

भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) को सप्ताह के दौरान 3,754.95 करोड़ रुपये का फायदा रहा और उसका बाजार मूल्यांकन 2,38,331.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 3,292.16 करोड़ रुपये बढ़कर 3,28,057.31 करोड़ रुपये रहा।

शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर,मारुति, इन्फोसिस, ओएनजीसी और एसबीआई का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 131.39 अंक या 0.38 प्रतिशत चढ़ा।

 

7.केन्‍द्रीय वाणिज्‍य व उद्योग मंत्रालय ने अपने भौगोलिक उत्‍पत्ति से नजदीक से जुड़े उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए एक व्‍यापक प्रचार अभियान शुरू किया :-

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने अपने भौगोलिक उत्‍पत्ति से नजदीक से जुड़े उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए एक व्‍यापक प्रचार अभियान शुरू किया है। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि अभियान का उद्देश्‍य स्‍थानीय कारीगरों और विनिर्माताओं को बढ़ावा देना है। उन्‍होंने बताया कि यह अभियान चुनिंदा उत्‍पादों में से कुछ के भौगोलिक संकेतों से शुरू किए गए हैं जैसे- बनारसी साडि़यों से एक वि‍शेष स्‍थान की पहचान होती है।

 

8.डीआरडीओ ने रुस्तम 2 फ्लाइट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया :-

डीआरडीओ ने चित्रदुर्ग में चलाकेर स्थित अपने एयरोनौटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) से रुस्तम 2 उड़ान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह फ्लाइट इस तथ्य के कारएा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उच्च पावर इंजन के साथ यूजर कन्फिगुरेशन में यह पहली फ्लाइट है। सभी मानक सामान्य रहे। रक्षा विभाग (आरएंडडी) के सचिव एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. क्रिस्टोफर, एयरोनौटिकल सिस्टम के महानिदेशक डॉ. सी पी रामनरायणन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन सिस्टम्स की डीजी सुश्री जे मंजुला एवं अन्य वैज्ञानिकों ने फ्लाइट का अवलोकन किया एवं रुस्तम टीम को बधाई दी।