सीबीएसई ने कहा, अब सीटेट की परीक्षा साल में एक बार ही होगी

0
185

1.हाफिज की नजरबंदी बढ़ी, अगले 90 दिनों तक नहीं ले सकेगा खुली हवा में सांस  :-

(I)मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर के मुखौटा संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख आतंकी हाफिज सईद की नजरबंदी अवधि बढ़ा दी गई है।

(II)वह तीन महीने और खुली हवा में सांस नहीं ले सकेगा। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने रविवार को यह निर्णय लिया। हाफिज की 90 दिनों की नजरबंदी की मियाद रविवार रात खत्म हो रही थी।

(III)पंजाब सरकार ने पाकिस्तान के आतंकरोधी कानून के तहत यह फैसला किया है।

(IV)गृह राज्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बाबत अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी। (V)उन्होंने कहा, ‘सरकार ने हाफिज सईद, प्रो. मलिक जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद, काजी काशिफ हुसैन और अब्दुल्ला उबैद की नजरबंदी को 90 और दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

2.योगी आदित्यनाथ ने दी 261 करोड़ की सौगातें :-

(I)गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर हत्यारोपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी भी नजर आए।

(II)विकास कार्यक्रमों से जुड़े आयोजन के लिए बनाए गए इस भव्य मंच से योगी ने 261 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

(III)इसी मंच पर उन्होंने यूपी में कानून का राज स्थापित करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी पहले भी योगी से मिल चुके हैं।

(IV)विधायक निर्वाचित होने के बाद उन्होंने सबसे पहले परिवारीजनों के साथ गोरखनाथ मंदिर जाकर योगी का आशीर्वाद लिया था।

3.इर्दोगन ने कश्मीर पर पाक से वार्ता को बताया जरूरी, NSG पर किया समर्थन  :-

(I)भारत के दौरे पर पहुंचे तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने भारत और पाकिस्तान के बीच वर्षों से उलझे कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय वार्ता से सुलझाने पर बल दिया है।

(II)उनका कहना है कि 70 सालों से चली आ रही कश्मीर समस्या का निदान भारत व पाक को अब निकाल लेना चाहिए। बहुपक्षीय बातचीत के बगैर इस मुद्दे का समाधान नहीं हो सकता है।

(III)उनका कहना है कि वह भी बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार हैं। भारत व पाक दोनों ही उसके मित्र हैं, वह चाहता है कि दोनों में बात हो

4.चौंका देगी बाहुबली-2 की कमाई: 100-200 करोड़ नहीं बल्कि कमाए इतने करोड़ रुपए :-

(I)बाहुबली 2 की कमाई सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिख रही है। फिल्म की अब तक की कमाई 200 करोड़ के पार पहुंच गई है।

(II)फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलगू, मलयालम सभी भाषाओं में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।

(III)हर दिन 100 करोड़ के करीब फिल्म की कमाई हो रही है।

(IV)पहले दिन फिल्म ने 122 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई 222 करोड़ पहुंच गई थी।

(V)अभी तक रविवार का कलेक्लशन सामने नहीं आया है।

5.सीबीएसई ने कहा, अब सीटेट की परीक्षा साल में एक बार ही होगी  :-

(I)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अब साल में सिर्फ एक बार सीटेट का आयोजन करेगा।

(II)पहली कक्षा से आठवीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए इस समय साल में दो बार केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

(III)सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अपने फैसले की जानकारी दे दी है। बोर्ड का कहना है कि जेईई-मेन और नीट सहित कई अन्य परीक्षाओं के चलते उस पर बहुत ज्यादा बोझ बढ़ गया है।

(IV)हाल ही में बोर्ड ने कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए होने वाले नेट का आयोजन साल में एक बार करने का प्रस्ताव भी रखा है।

6.IPL10: गुजरात लायंस को बड़ा झटका, हैट्रिक लेने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर :-

(I)गुजरात लायंस के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कंधे की चोट के कारण आईपीएल 10 से बाहर हो गए हैं।

(II)30 साल के टाई को शनिवार को राजकोट में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीमा रेखा के पास डाइव लगाकर एक गेंद को रोकते समय कंधे में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें स्ट्रैचर से बाहर ले जाना पड़ा था।

(III)मुंबई ने यह मुकाबला सुपर ओवर में जीता था।

7.टेक्सास में भीषण चक्रवात :-

(I)डलास के पूर्व में स्थित टेक्सास प्रांत में आए भीषण चक्रवात व तूफान की वजह से छह लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर लोग घायल हो गए। केंटन के मेयर लो एन एवरेट का कहना है कि पहला चक्रवात शाम को 4.45 पर आया।

(II)मरने वाले लोगों की तादाद ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि तेज तूफान के साथ मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

(III)प्रांत के दक्षिण व मध्य पश्चिम हिस्से में नुकसान ज्यादा है। कई मकान ढह गए हैं तो वाहन सड़कों पर उलटे पड़े हैं।

8.ओला को 2015-16 में रोजाना हुआ छह करोड़ रुपये का घाटा :-

(I)जापानी निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक के सहयोग से चलने वाली मोबाइल ऐप आधारित टैक्सी सेवा संचालक ओला को वित्त वर्ष 2015—16 में एकीकृत 2311 करोड़ रुपये यानी रोजाना छह करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

(II)इस दौरान कंपनी को प्रचार प्रसार पर काफी खर्च करना पड़ा और कर्मचारी खर्च भी उंचा रहा।

(III)बेंगलुरू की कंपनी ओला ने कोरपोरेट मंत्रालय को दी गयी सूचना में बताया है कि उसे 2014—15 के 796 करोड़ की तुलना में 2015-16 में तीन गुणा उंचा घाटा हुआ।

9.सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में नक्सलियों की घेराबंदी शुरू  :-

 

(I)छत्तीसगढ़ में बुरकापाल हमले के बाद नक्सलियों को उनकी मांद में घेरने की तैयारी के साथ फोर्स जंगलों में निकल चुकी है।

(II)नक्सलियों की तलाश में चिंतागुफा, बुरकापाल और चिंतलनार कैंपों से जवान शनिवार शाम से जंगल में घुसे हैं।

(III)सड़क पर जवानों की मौजूदगी नहीं दिख रही है। आसपास के गांवों में भी हलचल नहीं है। फोर्स के इस अभियान को गोपनीय रखा गया है।

(IV)सीआरपीएफ ने कहा है कि हम ऐसे अभियानों की जानकारी साझा नहीं कर सकते।

10.फिर वापसीः जनमत संग्रह में हार के बाद जीती इटली की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी :-

(I)इटली के पूर्व प्रधानमंत्री मैट्टियो रेंजी की नेतृत्व वाली सत्तारुढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने यहां हुए प्राथमिक चुनाव में पुन: वापसी कर ली है।

(II)उन्होंने पांच महीने पहले एक जनमत संग्रह में हार के बाद इस्तीफा दे दिया था।

(III)आंशिक चुनाव परिणाम के अनुसार, रेंजी को 72 प्रतिशत मत हासिल हुए। लगभग 20 लाख पार्टी के सदस्यों ने प्राथमिक चुनाव में मतदान किया।

(IV)न्याय मंत्री एंड्रिया ऑरलैंडो को 19 प्रतिशत और दक्षिणी पुग्लिया क्षेत्र के गवर्नर मिशेल एमिलिनो को नौ प्रतिशत मत हासिल हुआ है।