Amitabh Bachchan appointed as Goodwill Ambassador for Hepatitis in South- East Asia Region

0
220

1.LIC हाउसिंग फाइनेंस ने गृह सिद्धि स्कीम लॉन्च की :-

(I)LIC हाउसिंग फाइनेंस ग्राहकों के लिए ने उत्पाद गृह सिद्धि नाम से एक नई स्कीम लॉन्च

की है।

(II)इस स्कीम के तहत अब मकान के निर्माण, खरीद तथा मौजूदा आवास के मरम्मत अथवा

पुनरूद्धार के लिए आसानी से कर्ज मिल जाएगा।

(III)वेतनभोगी व्यक्तियों को यह लोन 30 साल की अवधि या सेवानिवृति की आयु तक के लिये

जबकि अन्य लोगों को 25 साल की अवधि के लिये मिलेगा।

(IV)इस स्कीम में महिलाओं को 25 लाख रुपए तक का कर्ज 8.35 फीसदी के ब्याज पर दिया

जाएगा।

(V)नए उत्पाद के तहत कर्जदाताओं को 25 लाख रुपए तक का कर्ज 8.40 फीसदी के ब्याज पर

दिया जाएगा। वहीं, एक करोड़ रुपए के कर्ज पर ब्याज दर 8.50 फीसदी होगा।

2.बेंगलुरु विश्व का सबसे सस्ता तकनीकी शहर :-

(I)सेविल्स टेक शहर सूचकांक में बेंगलुरू को दुनिया के सबसे सस्ते तकनीकी शहर का नाम

दिया गया है।

(II)भारतीय टेक्नोलॉजी हब 22 शहरों में सबसे सस्ता है, जिन्हें विभिन्न मानदंडों के आधार पर

वर्गीकृत किया गया था।

(III)जबकि शहर में प्रति सप्ताह का किराया 236 डॉलर (करीब 15,000 रुपये) है, जबकि

वैश्विक औसत 368 डॉलर (लगभग 24,000 रुपये) है। हालांकि ओवरऑल शहर 20 वें स्थान

पर है।

(IV)टेक्सास स्थित ऑस्टिन पहले स्थान पर रहा जबकि “बिजनेस एन्वायरमेंट” श्रेणी में न्यूयॉर्क

सबसे आगे रहा

3.भारत मैत्री की जगह एक नया स्थायी अनुसंधान केंद्र बनायेगा :-

(I)भारत ने अगले तीन-चार वर्षों में अंटार्कटिका में मैत्री अनुसंधान केंद्र की जगह एक स्थाई

अनुसंधान केंद्र बनाने का निर्णय लिया है।

(II)देश अंटार्कटिका में अपने हितों की रक्षा के लिए कानूनों का प्रारूप तैयार कर रहा है और यह

सबसे ठंडे महाद्वीप में अपनी शोध गतिविधियों को विस्तारित करने के लिए तैयार है।

(III)भारत में अंटार्कटिका के लिए कानून नहीं हैं और वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय कानूनों द्वारा

शासित हैं।

4. कृषि एवं किसान मंत्री ने ई- कृषि संवाद इंटरफेस का लोकापर्ण किया :-

(I)केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री राधा मोहन सिंह ने ई- कृषि संवाद का लोकापर्ण

किया ।

(II)सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह किसानों को एक विशिष्ट इंटरनेट आधारित ऑनलाईन

मंच प्रदान करेगा जिससे हितकारी सीधे, प्रभावी एवं सुगम संवाद कर अपनी समस्याओं का

समाधान प्राप्त कर सकते है।

(III)लोग अपनी समस्याओं का समाधान, संस्थानों के विषय वस्तु विशेषज्ञों से सीधे भारतीय

कृषि अनुसंधान परिषद् की वेबसाइट जाकर इंटरनेट एवं SMS के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

(IV)हितधारक पशुपालन एवं मछली इत्यादी के बिमारियों से संबंधित फोटो को अपलोड कर,

संबंधित विषय विशेषज्ञों से निदान एवं उपचार की जानकारी तुरन्त प्राप्त कर सकते हैं।

5. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस: 11 मई :-

(I)11 मई 1998 को भारत ने पोकरण, राजस्थान में परमाणु परीक्षणों की एक श्रृंखला आयोजित

की थी।

(II)परीक्षण सफल रहे और उस दिन से प्रौद्योगिकी और विज्ञान के क्षेत्र में भारत को ‘चंद्रयान’

एक साथ 104 उपग्रहों के प्रक्षेपण जैसे क्षेत्रों में भारी सफलताएं मिलीं है।

(III)इन उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए भारत 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

मनाता है।

6. राजनाथ सिंह ने सीएपीएफ जवानों के लिए मोबाइल ऐप्लीकेशन लांच किया :-

(I)केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों के

शिकायत निवारण के लिए गृह मामले मंत्रालय (एमएचए) मोबाइल ऐप्लीकेशन लांच किया।

(II)इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने बीएसएफमाईऐप भी लांच किया।

(III)राजनाथ सिंह ने कहा कि इस ऐप ने जवानों को उनकी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए

एक “डिजिटल विकल्प” दे दिया है तथा वे मात्र एक क्लिक के जरिये उनसे संपर्क कर सकते हैं।

(IV)राजनाथ सिंह ने कहा कि वह हर महीने ऐप के डैशबोर्ड की समीक्षा करेंगे और शिकायतों के

निवारण का स्टेटस जांचेंगे। उन्होंने कहा, गृह मंत्रालय, जहां भी आवश्यक हो, हस्तक्षेप करेगा।

7.Justice Mudgal elected as Chairman of FIFA Governance Committee :-

Retired judge of Delhi High Court Justice Mukul Mudgal has been elected as

the Chairman of FIFA Governance committee at the FIFA’s 67th Congress held

in Bahrain’s capital city of Manama.

8.Indian Exclusion Report (IXR): Historically Disadvantaged Groups remain

Worst Off :-

According to the 2016 Indian Exclusion Report (IXR) released by the Centre for

Equity Studies (CES), in terms of exclusion from access to public goods, Dalits,

Adivasis and Muslims continue to remain the worst-hit communities.

9.Amitabh Bachchan appointed as Goodwill Ambassador for Hepatitis in South-

East Asia Region :-

World Health Organization (WHO) has appointed Amitabh Bachchan as its

Goodwill Ambassador for Hepatitis in South-East Asia Region. He has been

appointed to boost awareness to stop the spread of hepatitis, which is one of

the leading causes of liver cancer and cirrhosis. As an ambassador, Amitabh

Bachchan will participate in public awareness programmes to scale up

prevention measures, early diagnosis and treatment.

10.‘CASO’ to be Reintroduced as Part of Counter Terrorism Operations :-

Indian Army has planned to re-introduce cordon and search operations (CASO)

as a part of its counter terrorism operations after a gap of 15 years. The major

objective behind the reintroduction of combing operations is to bring the

situation in the Kashmir Valley under control.

11.China Simulates Lunar-like Environment :-

China has set up a 160-square- meter (1,720-square- foot) laboratory — dubbed

as “Yuegong-1”, or “Lunar Palace” for simulating a lunar-like environment. Four

Postgraduate students from the Beijing’s astronautics research university will live

in the laboratory for up to 200 days in a bid to prepare for China’s long term

goal of putting humans on the moon.

12.NASA detects Signs of Water in a distant Neptune Sized Planet :-

Scientists have detected “a strong water signature” in the atmosphere of a

distant Neptune-sized planet called HAT-P- 26b. The study conducted using

NASA’s Hubble and Spitzer space telescopes has showed that HAT-P- 26b has

a primitive atmosphere composed almost entirely of hydrogen and helium.

Although the planet is not a water world, its atmosphere which is relatively

clear of clouds has a strong water signature.

Visit Us for Daily Updates –

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com