Cabinet approves Revamped Khelo India Programme

0
203

DAIL CURREN GK

1.उपराष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रीय एससी-एसटी हब (एनएसएसएच) सम्‍मेलन का उद्घाटन किया :-

उपराष्‍ट्रपति श्री वेंकैया नायडू सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा आयोजित किये गये राष्‍ट्रीय एससी-एसटी हब (एनएसएसएच) सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर उन्‍होंने राष्‍ट्रीय एससी-एसटी हब के लिए प्रथम  रेडियो जिंगल भी जारी किया।

 

केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत, केन्‍द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुआल ओराम, सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय में राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गिरिराज सिंह और वित्‍त मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री शिव प्रताप शुक्‍ला भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

Vice President Inaugurates National SC ST Hub (NSSH) Confluence :-

The Vice President, Shri Venkaiah Naidu was the Chief Guest of National SC ST Hub (NSSH) Confluence organized by Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) and also released first ever radio jingle for National SC ST Hub.

 

Minister of Social Justice & Empowerment Shri Thaawarchand Gehlot, Minister of Tribal Affairs Shri Jual Oram, Minister of State (Independent Charge), Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises Shri Giriraj Singh, Minister of State, Ministry of Finance Shri Shiv Pratap Shukla, were also present to grace the occasion.

 

2.मंत्रिमंडल ने खेलो इंडिया के पुनरूद्धार को मंजूरी दी :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2017-18 से 2019-20 की अवधि के लिए 1,756 करोड़ रूपये के खेलो इंडिया कार्यक्रम के पुनरूद्धार को मंजूरी प्रदान कर दी है।

मुख्‍य बातें:- इस कार्यक्रम की कुछ मुख्‍य बातों में निम्‍नलिखित हैं:-

 

  • अभूतपूर्व भारतीय खेल छात्रवृति योजना जिसमें चयनित खेल विधाओं में प्रत्‍येक वर्ष 1,000 सर्वाधिक प्रतिभावान युवा खिलाडि़यों को सम्मिलित किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत चयनित प्रत्‍येक खिलाड़ी को लगातार 8 वर्षों के लिए 5.00 लाख रूपये राशि की वार्षिक छात्रवृति दी जाएगी।
  • अब तक का यह पहला अवसर है, जिसमें दीर्घकालिक खिलाड़ी विकास का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है, जो प्रतिभावान युवाओं को प्रतिस्‍पर्धी खेलों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए उपलब्‍ध होगा और जिससे अत्‍यधिक प्रतिस्‍पर्धी खिलाडि़यों की श्रृंखला का निर्माण होगा जो विश्‍व स्‍तर पर जीत हासिल करने के लिए मुकाबला कर सकेंगे।
  • इस कार्यक्रम में देशभर में 20 विश्‍वविद्यालयों को खेलों में उत्‍कृष्‍टता के हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ प्रतिस्‍पर्धी खेलों में अपनी दोहरी भूमिका निभाने में समर्थ हो सकें।
  • इस कार्यक्रम का एक लक्ष्य यह भी है कि स्‍वस्‍थ जीवनशैली के साथ  गतिशील जनसंख्‍या का निर्माण किया जा सके।
  • इस कार्यक्रम से व्‍यापक राष्‍ट्रीय शारीरिक फिटनेस अभियान के अंतर्गत 10-18 आयुवर्ग के करीब 200 मिलियन बच्‍चों को लाभ मिलेगा, जिससे इस आयु वर्ग के सभी बच्‍चों की शारीरिक फिटनेस का आभास होगा, अपितु इससे उनके फिटनेस से संबंधित क्रियाकलापों को भी सहारा मिलेगा।

 

Cabinet approves Revamped Khelo India Programme :-

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has approved the revamped Khelo India programme at a cost of Rs.1,756 crore for the period 2017-18 to 2019-20.

Some of the salient features of the Programme include:-

 

  • an unprecedented Pan Indian Sports Scholarship scheme, which would cover 1,000 most talented young athletes each year across select sports disciplines.
    • Each athlete selected under the scheme shall receive an annual scholarship worth Rs. 5.00 lakh for 8 consecutive years.
    • This is the first time ever that a long-term athlete development pathway would be made available to gifted and talented youngsters to excel in competitive sports and will create a pool of highly competitive athletes who can compete to win at the world stage.
    • The Programme aims to promote 20 universities across the country as hubs of sporting excellence, which would enable talented sports persons to pursue the dual pathway of education and competitive sports.
    • The Programme also aims at creating an active population with healthy life-style.
    • The Programme would cover about 200 million children in the age group of 10-18 under a massive national physical fitness drive, which will not only measure the physical fitness of all children in the age group, but also support their fitness related activities.

 

3.मंत्रिमंडल ने भारत सरकार मुद्रणालय (जीआईपी) को युक्तिसंगत बनाने/विलय और उनके आधुनिकीकरण को मंजूरी दी :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार के 17 मुद्रणालयों (जीआईपी)/इकाइयों को युक्तिसंगत बनाने/विलय एवं आधुनिकीकरण को मंजूरी दी है।

इसके जरिये भारत सरकार के इन 17 मुद्रणालयों (जीआईपी) को राष्‍ट्रपति भवन, मिंटो रोड एवं मायापुरी, नई दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र के नासिक और पश्चिम बंगाल में कोलकाता में टेम्‍पल रोड स्थित 5 भारत सरकार मुद्रणालयों में एकीकृत किया जाएगा।

 

Cabinet approves Rationalization/Merger of the Government of India Press (GIPs) and their modernization :-

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its for rationalization/merger and modernization of 17 Government of India Presses (GIPs)/Units into 5 Government of India Presses (GIPs) at Rashtrapati Bhavan, Minto Road and Mayapuri, New Delhi; Nashik, Maharashtra and Temple Street, Kolkata, West Bengal.

 

4.मंत्रिमंडल ने ‘जम्‍मू और कश्‍मीर के लिए विशेष उद्योग पहल’’ योजना – उड़ान (एसआईआईजे एण्‍ड के) की समयावधि के विस्‍तार को मंजूरी दी :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में सम्‍पन्‍न आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने ‘’जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए विशेष उद्योग पहल’’ योजना-उड़ान (एसआईआईजे एण्‍ड के) की समयावधि को बिना किसी संशोधन एवं लागत-वृद्धि के 31 दिसम्‍बर 2018 तक विस्‍तार प्रदान करने के गृह मंत्रालय के प्रस्‍ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

 

उड़ान के अन्‍तर्गत अब तक 109 अग्रणी कार्पोरेट घरानों ने संगठित रिटेल, बैंकिंग, वित्‍तीय सेवायें, सूचना-प्रौद्योगिकों, आईटीईएस, संरचना, सत्‍कार आदि के क्षेत्र में राष्‍ट्रीय दक्षता विकास निगम (एनएसटीसी) के साथ साझेदारी की है।

 

अब तक 34,587 उम्‍मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें से 31,903 उम्‍मीदवारों ने ज्‍वाइन किया, 22,237 उम्‍मीदवारों ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, 7,649 उम्‍मीदवार प्रशिक्षणाधीन हैं और 14,694 को नौकरी का प्रस्‍ताव दिया गया है।

 

Cabinet approves Extension of time period of the Scheme “Special Industry Initiative for J&K” (Sll J&K) – Udaan :-

The Cabinet Committee on Economic Affairs chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, has approved the proposal of the Ministry of Home Affairs for extension of time period of the Scheme “Special Industry Initiative for J&K” (Sll J&K)- Udaan till 31st December, 2018 without any modification and cost escalation. Initially the time period of Udaan was upto 2016-17.

 

So far, 109 leading Corporate have partnered with National Skill Development Corporation (NSDC) under UDAAN with a commitment to train youth from the State covering Organized Retail, Banking, Financial Services, IT, ITES, Infrastructure, Hospitality etc. So far, 34,587 candidates have been selected of whom 31,903 candidates have joined, 22,237 candidates have completed the training, 7,649 are undergoing training and 14,694 have been offered jobs.

 

5.डॉ महेश शर्मा ने “भारतीय कला में सलिल क्रीडाएं एवं सद्यस्नाता नायिका” पुस्तक का विमोचन किया :-

केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने राष्ट्रीय संग्रहालय में आयोजित समारोह में डॉ क्षेत्रपाल गंगवार और श्री संजीब कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “भारतीय कला में सलिल क्रीडाएं एवं सद्यस्नाता नायिका” नामक पुस्तक का विमोचन किया।

यह हिन्दी में लिखी गयी एक कला पुस्तक है जो  मूल अनुसंधान पर आधारित है जिसे कुछ दशकों के बाद राष्ट्रीय संग्रहालय द्वारा प्रकाशित किया गया है।

 

Dr. Maeshh Sharma releases the book “Bhartiya Kala Mein Salil Kridayen Evam Sadyahsnata Nayika”  :-

Dr. Mahesh Sharma, Minister of State (Independent charge) for Culture released the book entitled “Bhartiya Kala Mein Salil Kridayen Evam Sadyahsnata Nayika” authored by Dr.

Kshetrapal Gangwar and Shri Sanjib Kumar Singh at a function in National Museum here . This is an Art Book based on original research, written in Hindi and published by National Museum after few decades.

Visit Us for Daily Updates :-                              

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com