CURRENT GK -HINDI

0
155

 

1.न्यूयॉर्क में उलटे ‘U’ आकार में तैयार होगी दुनिया की सबसे लंबी इमारत :-

(I)दुनिया में सबसे लंबी या ऊंची इमारत बनाने की हो़ड़ बढ़ती जा रही है।

(II)अब न्यूयॉर्क की एक फर्म ने उलटे ‘यू’ आकार की इमारत बनाने का प्रस्ताव रखा है। ओइयो स्टूडियो नामक इस फर्म का दावा है कि यह दुनिया की सबसे लंबी इमारत होगी। इसका नाम ‘द बिग बेंड’ होगा। इसकी लंबाई चार हजार फीट होगी। इस टावर को अगर फैला दिया जाए तो यह विश्व की सबसे ऊंची बुर्ज खलीफा, न्यूयॉर्क के वन वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर सहित दुनिया की कुछ सबसे ऊंची इमारतों से लंबाई में लगभग दोगुना होगी।

  1. आरबीआई ने सीएसबी के अंशकालिक चेयरमैनके रूप में टी एस अनंतरामन की नियुक्ति को मंजूरी दी :-

(I)भारतीय रिजर्व बैंक ने टी एस अनंतरामन की कैथोलिक सीरियन बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है।

(II)अनंतरामन 28 अगस्त, 2009 से बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं।

3.भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ इजाफा, 2.67 अरब डॉलर बढ़कर 366.78 अरब डॉलर हुआ  :-

(I)भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। 17 मार्च को समाप्त हुए हफ्ते के दौरान इसमें 2.671 अरब डॉलर की वृद्धि देखने को मिली। इस इजाफे के साथ यह 366.781 अरब डॉलर के स्त र पर पहुंच गया है।

(II)आरबीआई के मुताबिक इस इजाफे की प्रमुख वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों में इजाफा होना है। इससे पहले सप्ता ह में विदेशी मुद्रा भंडार 9.86 करोड़ की वृद्धि के साथ 364.109 अरब डॉलर पर पहुंचा गया था।

4.नोटबंदी से जमा रकम बनी मुसीबत, RBI ने की बैंकों के साथ बैठक  :-

(I)नोटबंदी ने बैंकों की तिजोरी में ठसाठस नकदी दो भर दिए लेकिन अब समस्या यह है कि इन्हें ठिकाने किस तरह से लगाया जाए।

(II)एक तरफ बाजार में कर्जदार गायब हैं दूसरी तरफ बैंकों को इन जमा राशि पर ग्राहकों को भारी भरकम ब्याज देनी पड़ रही है।

(III)इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकों के साथ एक अहम बैठक की।

  1. रविश कुमार ने पहला कुलदीप नायर पत्रकारिता पुरस्कार जीता :-

(I)पहला कुलदीप नायर पत्रकारिता पुरस्कार एनडीटीवी के रविश कुमार को दिया गया है।

(II)यह पुरस्कार समारोह 19 मार्च 2017 को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया था।

(III)कुलदीप नायर और गांधी शांति फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से इस पुरस्कार की स्थापना की है।

(IV)इस पुरस्कार में एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार है।

6.अमेरिकी वीजा हासिल करना अब होगा और मुश्किल :-

(I)आने वाले दिनों में अमेरिका आने का सपना संजोए लोगों की मुश्किल बढ़ने जा रही है। ट्रंप सरकार ने वीजा को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया है।

(II)दुनिया भर में स्थित अमेरिकी दूतावासों को वीजा जारी करने से पहले अतिरिक्त जांच-पड़ताल करने को कहा गया है।

(III)वीजा लेने के इच्छुक लोगों को अब पिछले 15 वर्षो का रिकॉर्ड उपलब्ध कराना होगा। भारतीयों पर भी इसका असर पड़ सकता है।

7.हसीन वादियों में आज से शुरू होगा फाइनल टेस्ट :-

(I)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से धौलाधर की हसीन वादियों (धर्मशाला) में देश के सबसे खूबसूरत स्टेडियम पर फाइनल टेस्ट शुरू होगा। चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है और दोनों टीमें इस अंतिम मुकाबले में पूरा जोर लगाने का प्रयास करेंगी।

  1. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप: अंकुर मित्तल ने मैक्सिको में डबल ट्रैप गोल्ड जीता :-

(I)अंकुर मित्तल ने पुरुषों के डबल ट्रैप में स्वर्ण जीता है जो मैक्सिको के एकापल्को में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फ़ेडरेशन (शॉट गन) विश्व कप में भारत के नौ सदस्यीय दल का पहला पदक है।

(II)मित्तल, जिन्होंने पिछले महीने आईएसएसएफ विश्व कप में नई दिल्ली में रजत जीता था, ने उस इवेंट के ऑस्ट्रेलियाई स्वर्ण पदक विजेता जेम्स विलेट को हराया।

9.योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से नाराज है न्यूयार्क टाइम्स :-

(I)अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने पर त्योरियां चढ़ाई थीं, ठीक वैसी ही प्रतिक्रिया आदित्यनाथ योगी के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर दी है।

(II)उसका कहना है कि आदित्यनाथ योगी धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए स्तब्धकारी है।

  1. लोकप्रिय तमिल लेखक अशोकमित्रन का निधन :-

(I)प्रसिद्ध तमिल साहित्यिक अशोकमित्रन का निधन 85 वर्ष की आयु में एक संक्षिप्त बीमारी के बाद हुआ।

(II)एक प्रसिद्ध उपन्यासकार और निबंधकार, वह अभिव्यक्ति में अपनी सूक्ष्मता और ताज़ा रचनात्मकता के लिए जाने जाते थे।

(III)उनका असली नाम थिआगराजन, लेकिन उन्होंने 1960 के दशक में उपनाम नाम अशोकमित्रन ग्रहण किया।

(IV)उन्होनें लघु कथाओं के संग्रह “अप्पवीन स्नेगिथर्गल” के लिये 1996 में साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता था।

(V)उन्हें 2014 में स्वर्गीय मुख्यमंत्री जयललिता ने तमिल साहित्य में उनके योगदान के लिए ‘तिरु वी का’ पुरस्कार दिया था।

11.सांसद रविन्द्र गायकवाड़ को निलंबित करें या नहीं, असमंजस में उद्धव ठाकरे :-

(I)नई दिल्ली में बुधवार को एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ बुरा बर्ताव करनेवाले शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ पर किसी तरह की कार्रवाई करने को लेकर पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे फिलहाल असमंजस की स्थिति में है।

12.शरीफ को पत्र लिख मोदी ने दिए बर्फ पिघलने के संकेत, जल्द हो सकती है मुलाकात  :-

(I)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ को पाकिस्तान दिवस पर बधाई देते हुए पत्र लिखा है।

(II)कूटनीतिक सर्किल में चर्चा गर्म है कि मोदी और शरीफ के बीच जून में मुलाकात हो सकती है। जून के दूसरे हफ्ते में अस्ताना (कजाकिस्तान) में शंघाई सहयोग संघटन (एससीओ) की बैठक होने वाली है। इसमें भारत व पाकिस्तान के पीएम के शामिल होने के आसार हैं।

13.अमेरिका में छह भारतीयों को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान  :-

(I)पेप्सीको की सीईओ इंद्रा नूयी और लेखक फरीद जकारिया सहित छह भारतीय-अमेरिकियों को प्रतिष्ठित एलिस आइलैंड ऑफ ऑनर 2017 के लिए चुना गया है।

(II)यह अमेरिका में आव्रजकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। चुने गए 88 लोगों को न्यूयार्क के एलिस आइलैंड में 13 मई को सम्मानित किया जाएगा।

14.रिलायंस इंडस्ट्री पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, 1 साल तक शेयरों में वायदा कारोबार पर सेबी ने लगाई रोक  :-

(I)देश की बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगा है।

(II)पूंजी बाजार नियामक सेबी ने इस आरोप के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर शेयरों में वायदा एवं विकल्प (डेरिवेटिव) कारोबार करने पर एक साल की रोक लगा दी है। वहीं नियामक ने 12 अन्य कंपनियों पर भी यही कार्यवाही की है।