पी.वी. सिंधु ने मारिन को हराकर इंडिया ओपन 2017 का खिताब जीता

0
164

 

1.चीन की नाराजगी के बावजूद आज से अरूणाचल दौरे पर तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा :-

(I)तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा आज से अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। वे 4 अप्रैल से 13 अप्रैल तक अरूणाचल में रहेंगे।

(II)इस दारौन वह कई जगहों पर जाएंगे। दलाई लामा की यह यात्रा पूरी तरह धार्मिक है।

  1. पिछले वित्तीय वर्ष में पवन ऊर्जा में 5400 मेगा वाट की रिकार्ड वृद्धि :-

(I)नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई ) ने वर्ष 2016-17 में 5400 मेगा वाट की वृद्धि कर एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। वर्ष 206-17 के दौरान 4000 मेगावाट वृद्धि का लक्ष्य रखा गया था।

(II)इस वर्ष पिछले साल हुई 3423 मेगावाट की वृद्धि को पार की लिया गया है।

(III)वर्ष 2016-17 के दौरान पवन ऊर्जा में वृद्धि में आंध्र प्रदेश का 2190 मेगावाट , इसके बाद गुजरात का 1275 मेगावाट और कर्नाटक का 882 मेगावाट का येागदान रहा।

(IV)इसके साथ ही वर्ष 2016-17 में मध्य प्रदेश, राजस्थान , तमिलनाडु, महाराष्ट्र,तेलांगना और केरल का योगदान क्रमश: 357 मेगावाट, 288 मेगावाट, 262 मेगावाट,118 मेगावाट, 23 मेगावाट और 8 मेगावाट का रहा।

3.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का फार्म हाऊस भी हुआ जब्त  :-

(I)प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और बेटी की कंपनी के नाम पर खरीदे गए फार्म हाउस को जब्त कर लिया है।

(II)2011 में 6.61 करोड़ रुपये में खरीदे गए इस फार्म के लिए लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये नकद दिए गए थे।

(III)चेक से दिए गए पैसे की व्यवस्था भी वाकामुल्ला चंद्रशेखर ने शेल कंपनियों के मार्फत की थी। इस फार्म की मौजूदा कीमत 27 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

(IV)इसके पहले ईडी वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के नाम पर खरीदी गईं करोड़ों रुपये की बीमा पालिसियां, फिक्स्ड डिपॉजिट और ग्रेटर कैलाश का आठ करोड़ रुपये का फ्लैट जब्त कर चुका है।

  1. पी.वी. सिंधु ने मारिन को हराकर इंडिया ओपन 2017 का खिताब जीता :-

(I)भारत की बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु ने नई दिल्ली में इंडियन ओपन सुपरसिरीज खिताब जीतने के साथ ही अपने खाते में एक और खिताब जोड़ा।

(II)यह उनका भारत में पहला खिताब है जिसके फाइनल में उन्होनें रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन को हराया है।

(III)रियो में मैरिन से हारने वाली सिंधु ने एक प्रेरणादायक प्रदर्शन किया और 21-19 21-16 के सीधे सेट में फाइनल जीता।

5.MCD चुनाव: अंतिम दिन चार हजार से अधिक उम्मीदवारों ने किए नामांकन  :-

(I)दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन आंकड़ा चार हजार पार कर गया।

(II)आलम यह रहा कि राज्य चुनाव आयोग के कई अधिकारी देर रात तक अलग-अलग नामांकन स्थलों से आंकड़े जुटा रहे थे।

(III)सोमवार सुबह से ही दिल्ली के सभी रिटर्निग अधिकारियों के ऑफिस में नामांकन के लिए उम्मीदवार पहुंचने शुरू हो गए थे। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

  1. रोजर फेडरर ने नडाल को हराकर मियामी ओपन पुरुष खिताब जीता :-

(I)रोजर फेडरर ने मियामी ओपन जीतने के लिए लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को 6-3, 6-4 से हराया और इस वर्ष अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखा।

(II)फेडरर ने इस साल सभी मैचों में नडाल को हराया है और इस जोड़ी के बीच आखिरी चारों मैच फेडरर ने ही जीते है।

(III)हालांकि दोनों के बीच मुकाबले में नडाल अभी भी 23-14 से आगे है।

7.मर्जर के बाद एसोसिएट बैंक के कर्मचारियों को वीआरएस देगा एसबीआई, अब तक 2800 ने किया आवेदन  :-

(I)पांच एसोसिएट बैंक और एक भारतीय महिला बैंक के एसबीआई में मर्जर के बाद स्टेट बैंक ने कर्मचारियों के लिए वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्की म (वीआरएस) की पेशकश की है।

(II)ये पेशकश एसोसिएट बैंकों के कर्मचारियों के लिए हैं जिनमें से अब तक 2800 कर्मचारी इसके लिए आवेदन भी कर चुके हैं।

  1. मियामी ओपन महिला फाइनल में जोहन्ना कोंटा ने वोज़्नियाकी को हराया :-

(I)मियामी ओपन के फाइनल में कैरोलिन वोज़्नियाकी को 6-4, 6-3 से मात देकर ग्रेट ब्रिटेन की जोहन्ना कोंटा ने अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता।

(II)25 वर्षीय कोन्टा ने 1.18 मिलियन डॉलर प्राप्त किए और कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 7वीं रैक पर पहुंची।

9.लखनऊ में 48 घंटे के भीतर अवैध निर्माणों पर रोक लगाने के आदेश :-

(I)एलडीए उपाध्यक्ष ने गली-मोहल्लों में हो रहे सभी प्रकार के अवैध निर्माणों को 48 घंटे के भीतर बंद कराने के निर्देश दिए हैं।

(II)एलडीए अभियंताओं की मिलीभगत से संकरी गलियों में खड़ी हो रही ऊंची इमारतों से आसपास के निवासियों को दिक्कत हो रही है तो वहीं उनकी निजता में भी सेंध लग रही हैं।

(III)इसी तरह मुख्य सड़कों के आसपास व्यावसायिक अपार्टमेंट खड़े होने से सड़कों पर अवैध पार्किंग हो रही है।

10.प्रदेश की पहली केबिनेट बैठक आज, कर्ज माफी समेत कई मुद्दों पर लग सकती है मुहर  :-

(I)योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज शाम मंगलवार को होनी है।

(II)सूत्रों के मुताबिक इसमें किसानों की कर्जमाफी समेत कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। शपथ ग्रहण के 16वें दिन यह बैठक होने जा रही है।

(III)यह मुद्दें हैं सबसे अहम: मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किसानों की कर्जमाफी के साथ-साथ अवैध बूचड़खानों के विनियमन, मांस कारोबारियों के लाइसेंस से जुड़े मुद्दों, बुंदेलखंड को और मदद देने के उपायों, पूर्वांचल की समस्याओं को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।