CURRENT GK IN HINDI – 03/03/2017

0
155

 

1.एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक लेंगे 5वें ट्रांजेक्शन पर 150 रुपए टैक्स :-

(I)एचडीएफसी बैंक सहित कुछ बैंकों ने नकद जमा और निकासी एक महीने में चार मुक्त लेनदेन से अधिक के लिए प्रति लेन-देन 150 रुपये की एक न्यूनतम राशि चार्ज शुरू कर दिया है।

(II)नए शुल्क बचत के साथ ही वेतन खातों पर भी लागू होता है, निजी क्षेत्र के अग्रणी एचडीएफसी बैंक ने एक परिपत्र में कहा।

(III)हालांकि यह चार्ज शाखाओं में नकद लेनदेन के लिए है, एटीएम के माध्यम से लेनदेन पर नहीं हैं।

(IV)भारतीय स्टेट बैंक तीन लेनदेन के बाद 50 रुपये प्रति हस्तांतरण की एक न्यूनतम राशि की वसूली करेगा।

 

2.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पुरस्कार 2015-16 :-

(I)कर्नल सी.के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (पुरुष): राजिंदर गोयल और पद्माकर शिवाल्कर

(II)बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (महिला): शांता रंगास्वामी

(III)बीसीसीआई विशेष पुरस्कार: वी.वी. कुमार और स्व. रमाकांत देसाई

(IV)पॉली उमरीगर पुरस्कार: विराट कोहली

(V)दिलीप सरदेसाई पुरस्कार (वेस्टइंडीज सीरीज में भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर 2016): आर अश्विन

(VI)लाला अमरनाथ पुरस्कार (रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर): जलज सक्सेना (मध्य प्रदेश)

(VII)लाला अमरनाथ पुरस्कार (घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर): अक्षर पटेल (गुजरात)

(VIII)माधवराव सिंधिया पुरस्कार (रणजी ट्राफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी): श्रेयस अय्यर (मुंबई)

(IX)माधवराव सिंधिया पुरस्कार (सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज): शाहबाज नदीम (झारखंड)

(X)एमए चिदंबरम ट्रॉफी (अंडर -23 कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी): जे बिष्ट (मुंबई)

(XI)एमए चिदंबरम ट्रॉफी (यू -23 कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज): सत्यजीत बाच्छव (महाराष्ट्र)

(XII)एनकेपी साल्वे पुरस्कार (अंडर -19 कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी): अरमान जाफर (मुंबई)

(XIII)एनकेपी साल्वे पुरस्कार (अंडर -19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज): निनाद रथवा (बड़ौदा)

(XIV)राज सिंह डूंगरपुर पुरस्कार (अंडर -16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी): अभिषेक शर्मा (पंजाब)

(XV)राज सिंह डूंगरपुर पुरस्कार (अंडर -16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज): अभिषेक शर्मा (पंजाब)

(XVI)जगमोहन डालमिया पुरस्कार [(सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (वरिष्ठ)]: मिताली राज (रेलवे)

(XVII)जगमोहन डालमिया पुरस्कार [(सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (जूनियर)]: दीप्ति शर्मा (उत्तर प्रदेश)

(XVIII)घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर: नितिन मेनन

 

3.“लिपस्टिक अंडर माई बुर्काको ग्लास्गो में मिला ऑडियंस अवॉर्ड :-

(I)निदेर्शक अलंकता श्रीवास्तव की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को ग्लासगो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में तीसरे एन्यूअल ऑडिएंस अवॉर्ड से नवाजा गया है।

(II)भारतीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है।

(III)फिल्म की निदेर्शक श्रीवास्तव को स्क़ोटलैंड के स्टार डेविड टेनेट ने यह पुरस्कार प्रदान किया।

(IV)कोंकणा सेन शर्मा व रत्ना पाठक अभिनीत प्रकाश झा प्रोडक्शन की फिल्म चार भारतीय महिलाओं के जीवन के ईद-गिर्द घूमती है जो सामान्य पारिवारिक जीवन से कुछ ज्यादा चाहती हैं।

 

4.भारत महिला युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा :-

(I)भारत इस साल नवंबर में विश्व महिला युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा जो कि 2010 के बाद देश में पहली बड़ी अंतरराष्टीय प्रतियोगिता होगी।

(II)भारत ने 2010 में राष्टमंडल खेलों से पहले राष्टमंडल चैंपियनशिप की मेजबानी की थी।

(III)इसके बाद देश ने 2012 से शुरू हुई प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण किसी बड़ी मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया।

 

5.ISSF शूटिंग विश्व कप में जीतू राय ने जीता गोल्ड मेडल :-

(I)भारत के जीतू राय ने पुरुषों की आईएसएसएफ विश्व कप में 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता जबकि अमनप्रीत सिंह ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।

(II)जीतू राय ने 230.1 पॉइंट हासिल किए. यह विश्व रिकॉर्ड है। वहीं अमनप्रीत ने 226.9 का स्कोर खड़ा कर सिल्वर मेडल जीता।

(III)ईरान के वाहिद गोलखानदन ने 208.8 पॉइंट हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

 

6.हास्य लेखकतारक मेहताका निधन :-

(I)लोकप्रिय गुजराती नाटककार तारक मेहता का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

(II)सब चैनल पर आने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तारक मेहता के कॉलम ‘दुनिया ने ऊंधा चश्मा’ से प्रेरित है।

(III)उन्होनें छह मशहूर गुजराती नाटक भी लिखे थे।

(IV)26 दिसंबर 1929 को अहमदाबाद में जन्मे मेहता को 2015 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया।

 

7.संजीव सिंह आईओसी के चेयरमैन नियुक्त :-

(I)संजीव सिंह को देश के सबसे बड़े व्यावसायिक उपक्रम इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

(II)कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पांच साल के लिए इस पद सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

(III)सिंह फिलहाल आईओसी में निदेशक रिफाइनरी पद पर हैं. सरकार की शीर्ष पदों के लिए चयन करने वाले सार्वजनिक उपक्र म चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने इस पद के लिए आठ उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था.

(IV)आदेश में कहा गया है कि सिंह एक जून को पदभार संभालेंगे.

 

8.राजस्थान में कई स्थानों पर बारिश :-

(I)अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर में भी बारिश हुई।

(II)नीमकाथाना में गुरुवार सुबह 10 बजे बरसात के दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पास के घरों में रखा लाखों का नुकसान हो गया।

 

  1. बिना आधार कार्ड बुक नहीं करा पाएंगे ऑनलाइन रेल टिकट :-

(I)अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन रेल टिकट बुक नहीं करा पाएंगे क्योंकि भारतीय रेलवे जल्द ही आधार कार्ड आधारित ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम लाने वाला है।

(II)दरअसल सरकार रेलवे टिकट बुकिंग में होने वाली धोखाधड़ी और बल्क टिकट बुकिंग पर अंकुश लगाने के लिए इस फैसले पर विचार कर रही है।

 

10.नासा ने सार्वजनिक किए कई सॉफ्टवेयर, आसानी से होगा इस्तेमाल :-

(I)अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कई महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर सार्वजनिक किए हैं।

(II)लोग बिना कोई रॉयल्टी और फीस चुकाए इनका इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें अत्याधुनिक ड्रोन से लेकर बिना आवाज वाले विमान बनाने तक के कोड शामिल हैं।

(III)नासा के 2017-18 के सॉफ्टवेयर कैटलॉग में डाटा प्रोसेसिंग, स्टोरेज, बिजनेस सिस्टम, ऑपरेशन, प्रॉपल्शन और एयरोनॉटिक्स से जुड़े नासा के सभी केंद्रों के सॉफ्टवेयर रखे गए हैं। इनमें कई ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जिनका इस्तेमाल नासा अंतरिक्ष को समझने और ब्रह्माड के बारे में अतिरिक्त जानकारियां जुटाने के लिए करता है।